Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragmanitiwari9787
  • 14Stories
  • 15Followers
  • 100Love
    648Views

Anurag Mani Tiwari

  • Popular
  • Latest
  • Video
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

कलम कि कीमत लगाएगी सियासत। 
औकात नहीं है बिक जाएगी सियासत।  
खुद की परवाह करने वाले करते हैं सियासत। 
कलमकार के नजरों से बचती है सियासत। 
सियासत से साथ कर लेती बग़ावत।
नहीं जानते कलम में कितनी है ताकत। 
हकीकत को लिखता कलम हैं 
झूठ फरेब करती सियासत।

©Anurag Mani Tiwari #Dark
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

आंदोलन के बीच किसने क्या भूमिका निभाई है 
राकेश टिकैत को आंदोलन ने पहचान दिलाई है 
विपक्ष के सारे नेताओं के साथ टिकैत को बधाई है 
अब भी तुमको नहीं जाना घर है विपक्ष ने बताई हैं 
भोले किसानों को भरमाने की गजब तरकीब लगाई हैं 
कानून वापस ले लिया फिर अब कैसी ये लड़ाई हैं 
जाओ टिकैत टिकट तुमको आंदोलन ने दिलाई है 
विपक्ष के दलों में सबके लिए तू विजयी हैं 
पर मोदी ने दया धर्म का रूप जिस तरह आज दिखाई हैं 
किसानों के खातिर जिस तरह से सरकार ने सोच बताई है 
कृषि कानून को  कुछ किसान की वर्ग सही समझ ना पाई है 
प्रयास रहा अनायास हमारा सरकार ने स्वीकार की 
मेरी तपस्या में ही कहीं कुछ कमी रहीं है 
उदार भावना से शक्तिशाली सत्ताधारी ने माफ़ी मांगी है 
किन्तु अब भी टिकैत कि राजनीत जारी है
ड्रामा किया समाप्त तो समाप्त विपक्ष की राजनीति है 
सेलिब्रिटी टिकैत बना किया नहीं कुछ काम 
किसानों के आड़ में तुमने बना लिया पहचान 
राजनीति के चाल चले विपक्ष तुम्हें सिखाई हैं 
अब बता दो इतना विपक्ष की बोली हैं 
राकेश टिकैत के साथ राहुल गांधी की जोड़ी हैं 
उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका को बोली हैं 
टिकैत तुम आंदोलन करो भ्रमित किसानों को करो 
मैं भर दूंगी कितनी भी बड़ी तेरी झोली है

©Anurag Mani Tiwari #myvoice
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

कृषी कानून को वापस लेते हुए देश के प्रधानमंत्री ने अपने तपस्या में कमियों को को स्वीकार कर देश के कुछ वर्ग के किसानों को समझाने में असफल रहे।
लगातार सरकार किसानों के साथ चर्चाओं में तर्कों के 
माध्यम से कानून मे सुधार लाने के लिए भी किसानों
 से वार्ताएं किया किन्तु किसानों के साथ किसी तरह कि 
स्थिती में इस बिल को वापस लेने के अलावे कोई विकल्प नहीं दिया, यह भी स्पष्ट है कि इस आंदोलन 
को किसानों के कुछ ऐसे नेता जिन्हें विपक्ष के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भ्रमित कर किसानों को अपने निजी राजनीतिक दलों के साथ स्वार्थ सिद्ध करने के 
लिए कानून की वापसी ही एक मात्र आंदोलन को 
समाप्त करने का रास्ता रखा ऐसे में शीर्ष पर बैठे हुए 
व्यक्ति की उदारता देखिए बिना किसी संकोच के देश हित के लिए सदा उत्कृष्ट कार्य करने के नियत से सदा जनतंत्र की सेवा में समर्पित रहने की प्रबल इक्षा वाले इतने मजबूत पूर्ण बहुमत की सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुछ कतिपय किसानों के कारण कानून वापस ले लिया, ऐसी स्थिति में इसे चुनाव के लिए किये गये वापसी का बात अन्यत्र विपक्षी पार्टी काँग्रेस और उसके सहयोगी बता रहे हैं किस प्रकार के उद्देश्यों का पता चल जाता है विपक्ष का जिसे साफ होता है कि 
राजनीतिक पृष्ठभूमि आज विपक्षी का कोई नहि था और ना कोई मुद्दा ही था इसी आंदोलन के माध्यम से राजनीतिक मुद्दा मिलता था जिसे आज समाप्त कर दी गई किन्तु अब भी आंदोलन को खत्म नहीं होने देगी काँग्रेस और उसके सहयोगी दल अन्यत्र अनायास मुद्दा उछालने के लिए सरकार को घेरने के लिए अभी आन्दोलन जारी रखेंगे, किसानों के बीच देश में पब्लिसिटी 
हो रहीं हैं और राकेश टिकैत जो कई बार चुनाव लड़ कर जमानत जप्त कर देने वाली क्षेत्र की जनता के बीच जिसे पहचान नहीं थी आज देश के कोने कोने में विपक्षी दलों के बीच सेलिब्रिटी के सामान हो गए हैं राजनेता हुआ किसान आन्दोलन के आड़ मे। ।

©Anurag Mani Tiwari #Hope
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

सफर की शुरूआत कर, वर्तमान हैं तेरा,
कोई नहीं हैं जानता कब क्या होगा मेरा, आज दिख गया सुरज,
कल का किसने देखा सबेरा, 
इसका ना कोई खबर, कल कहा मिलेगा दाना पानी, कहा होगा बसेरा, 
सूरज कि रौशनी होगी दूर होगा अँधियारा, संघर्ष कर पर्वत की चट्टानें देगा रास्ता, 
अगर मगर कुछ ना कर, चल निकल पकड डगर, 
किस्मत का कौन जाने सिर्फ अपना कर्म कर,रोज मिलते नए कहर,इसे ना तू घबरा रोकना नहीं कदम,तूफान गूजर जाएगा जुनून से जाएगा टकरा, अकेला है पर बहुत बड़ा,नहीं है कोई हमसर, आजाद रहना तू सदा, कभी न अधर्म कर, मन मे थोड़ा धैर्य रख कर,सत्य पर विश्वास कर,प्रारम्भ पे दुनिया हंसती हैं पागलपन सा दिखलाती है,ईर्ष्या के कारण तुमको रास्ता गलत दिखाती है, नहीं सुनते कोई बात वो जाते है निखर,, विर है अगर तो अन्याय का विरोध कर, भय से निडर,मृत्यु पर भी अपने पा लेते है विजय,मरते हैं वो भी जिन्हें कोई नहीं मारता, मर गया विरोध कर न्याय की बात पर, जिंदगी के बाद भी रहेगी इतिहास अमर,सफर की शुरूआत कर, वर्तमान हैं तेरा,
कोई नहीं हैं जानता कब क्या होगा मेरा, आज दिख गया सुरज,कल का कौन देखा सबेरा, इसका ना कोई खबर, कहा मिलेगा दाना पानी, कहा होगा अपना बसेरा, 
अँधियारा छटेगा सूरज निकलेगा धैर्य कर, पर्वत भी देगा रास्ता संघर्ष कर, 
अगर मगर कुछ ना कर, चल निकल पकड डगर, 
किस्मत का कौन जाने  सिर्फ तू कर्म कर,हर रोज मिलते नए कहर, रोकना नहीं कदम, संकट भी तुझसे होकर जाएगा गूजर, तू अकेला है ,नहीं है कोई हमसर, आजाद रहना तू सदा, कभी न अधर्म कर, मन मे थोड़ा धैर्य रख कर,सत्य पर विश्वास कर, अँधियारा दूर भागेगा सत्य आएगा निखर कर, विर है अगर तो अन्याय का विरोध कर, सही काम करने वाले ही रहते हैं निडर,मरना है जब हमे कब कोई नहीं जानता, मरते हैं वो भी जिन्हें कोई नहीं मारता, मर गया विरोध कर न्याय की बात पर, जिंदगी के बाद भी रहेगी इतिहास अमर,

©Anurag Mani Tiwari your positive thinking 
#crimestory #Motivation
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

दिवाने है तुम्हारे तुम्हारे ही रहेंगे। 
यादो को तेरी मिटा नहीं सकेंगे। 
इश्क की अधूरी दास्तान है मेरी ।
नाकाम आशिक हूँ फिर भी ये कहेंगे। 

जब तक जिएंगे प्यार तुमसे करेंगे। 
मेरे प्यार की कहानी के किस्से बनेंगे। 
तुमसे दूर रहकर भी तुझी में रहेंगे। 
तुम्हारे बिन दिवाने का क्या हाल है। 

सच्चे आशिक मिलते हैं जो हम मिलेंगे दिवाने है तुम्हारे तुम्हारे ही रहेंगे।

©Anurag Mani Tiwari दिवाने है तुम्हारे तुम्हारे ही रहेंगे। 
यादो को तेरी मिटा नहीं सकेंगे। 
इश्क की अधूरी दास्तान है मेरी ।
नाकाम आशिक हूँ फिर भी ये कहेंगे। 

जब तक जिएंगे प्यार तुमसे करेंगे। 
मेरे प्यार की कहानी के किस्से बनेंगे। 
तुमसे दूर रहकर भी तुझी में रहेंगे।

दिवाने है तुम्हारे तुम्हारे ही रहेंगे। यादो को तेरी मिटा नहीं सकेंगे। इश्क की अधूरी दास्तान है मेरी । नाकाम आशिक हूँ फिर भी ये कहेंगे। जब तक जिएंगे प्यार तुमसे करेंगे। मेरे प्यार की कहानी के किस्से बनेंगे। तुमसे दूर रहकर भी तुझी में रहेंगे। #meltingdown

893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

काश अपने हाथ से मेरी हथेली को थाम के कहती 
तुम बिन जी नहीं सकती 
तुमसे जुदा हो कर जान गई जीना बड़ी मुश्किल सी लगती 
चैन सुकून खो गया जब दूर मुझसे तु हुआ 
तुम नहीं जानते तुम्हारे रूठ जाने के बाद कितना तड़पती 
मैं डर गई हूँ अब बहुत तुझे खों जाने के खौफ से 
तू सही  मै हुँ गलत माफी मै हूँ मांगती। 
तेरे लिए कुछ नहीं है किमत मेरे जान की।

©Anurag Mani Tiwari true lover

#Love #true_love

true lover Love #true_love

893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

सासों के सवालों का जवाब दिया जाए कैसे 
जिसके खातिर दिल कि धड़कने आवाज देती हों। 
तुम्हारी यादों को बातो को मुलाकातों को भुलाए कैसे••••
जिसके लिए खुद को लुटाने को बेकरारी हो ऐसे ••••
चैन आए नहीं मुश्किल हो जाती राते 
नीद आए नहीं जबतक होती न बाते •••
कुछ भी करने से पहले तुम्हें ही बताते •••
गुड मोर्निंग का मैसेज जगते तुमको पहुंचाते •••
ये बताओ भूल गई बिलकुल हम याद नहीं आते •••
एक मेहरबानी करो भूल जाने का हुनर मुझे भी बता दे 
मेरे जीने की वजह बन कर तू चली गई ऐसे •••
इस्तेमाल कर के छोड़ दिया किराये के मकान के जैसे •••
समझ नहीं आता तुम बिन जिया जाए कैसे •••।

©Anurag Mani Tiwari love feelings 

#8LinePoetry
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

pyar

#MeraWalaPyaar
893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

कत्ल होने से डरने 

#HeartfeltMessage  Sujata jha Shashikant kumar Sudha Tripathi Author shivam kumar mishra Rakesh Kumar Himanshu

कत्ल होने से डरने #HeartfeltMessage Sujata jha Shashikant kumar Sudha Tripathi Author shivam kumar mishra Rakesh Kumar Himanshu

893364b32a2104d2b48d5171f404960a

Anurag Mani Tiwari

मेरी समझ मोहब्बत के दौर से गुजर रहे आशिकों के लिए,, Ankit Singh Rakesh Kumar Himanshu Author shivam kumar mishra Shashikant kumar

मेरी समझ मोहब्बत के दौर से गुजर रहे आशिकों के लिए,, Ankit Singh Rakesh Kumar Himanshu Author shivam kumar mishra Shashikant kumar #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile