Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinas7908
  • 57Stories
  • 158Followers
  • 547Love
    108Views

Hari Verma

  • Popular
  • Latest
  • Video
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White करवा चौथ है आया ।
 खुशियों की सौगात है लाया ।।
बाजारों को चमकाने।
भीड़- भाड़ को बढ़ाने ।।
करवा चौथ है आया ..
सुंदर पकवान खिलाने ।
सबके मन को हरसने।।
 प्रेम रस को बरसने।
करवा चौथ है आया ...
सुंदर सुहागिने सजती है ।।
सोलह सिंगार करती है।
करवा व्रत को रखती है ।।
 चांद का अवलोकन करती है।
दीपक, चलनी, हलवा,
 पूड़ी संग में रखती है । ।
 करवा चौथ है आया ।
खुशियों की सौगात है लाया।
हो पावन पर्व का उद्देश्य पूर्ण।
 सौभाग्य धारनि बनी रहू ,
यही प्रार्थना करती हूँ।

©Hari Verma #karwachouth
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
 तू जरा हिम्मत तो कर..

ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर..!!

©Hari Verma #good_night
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White  वृक्ष 
बिन वृक्षों के  कभी नहीं बरसेगा पानी ।
बिना वृक्ष के हवा ना देगी जिन्दगानी।।
 बिन वृक्षों के न छाएंगे शीतल बादल ।
बिन वृक्ष जगत जलेगा उष्ण अग्नि में प्रतिपल ।।
वृक्ष बिना जन जीवन होगा काहिल।
 मत बन जान बनकर बुझ कर तू  जाहिल ।।

©Hari Verma #sad_quotes वृक्ष
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White व्यंग : धरती दुखी है
 दुखी है धरती आज।
  अंध विकाश कामों से।
 मानवता के नामो से ।।
 दानवता के कामों से ।
मृदा संरक्षण के नामो से।। 
किसान हमारे वृक्ष लगाते ।
बाकी सब तो डीपी लगाते हैं।।
 दुखी है धरती आज मानवता के।
 अंध विकाशी कामो से।।
धरती की सहनशीलता मार दिया ।
इसका हरित चीर भी उतार लिया ।।
तथा कथित विकास की दौड़ से ।
कम्पित है धरती इसमें लगी होड़ से ।। 
गहने इसके टूट रहे हैं ।
मानव लोभी लूट रहे हैं।।
 दूषित नदी का नीर किया है ।
ताप से गगन गंभीर किया है ।।
बर्बरता पूर्ण भोग विलास से ।
दुखी है धरती मानव के लिबास से

©Hari Verma #sad_quotes
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White   कविता: मां बाप की आंखों का तारा था 
मां बाप की आंखों का तारा था।
 बड़े लाड़ प्यार से पाला दुलारा था।।
 संगति ने दुर्गति की वह अब न्यारा है ।
किसी और का बाबू सोना प्यारा है।।
मां बाप ने तेरे लिए सुख सपने छोड़े ।
और तूने प्यार के लिए अपने छोड़ें ।।
मां बाप के प्यार का कैसा तूने  मोल दिया।
 कांटों से उनकी जिंदगी को तूने तोल दिया ।।
जिसने तेरी जिंदगी स्वर्ग बना दिया ।
फिर क्यों तूने  उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया ।।
  अज्ञानी न बन इतिहास फिर दोहराएगा।।
जब बनोगे मां बाप तुम्हारा लाडला भी तुम्हें सताएगा ।।
फिर जीवन में पछतावा ही रह जायेगा।
आज  संभाल जा इनकी  सेवा कर अमर परम पद पायेगा।।

©Hari Verma #love_shayari  लाइफ कोट्स

#love_shayari लाइफ कोट्स

8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

कविता : आत्मविश्वास
 आत्मविश्वास चिंतन है मनन है।
 बुरे विचारों का दामन है ।।
आत्मविश्वास अगली पीढ़ी की ।
सफलता की सीढ़ी है ।।
आत्मविश्वास जोश है ।
कुछ कर गुजरने का रोष है ।।
आत्मविश्वास स्वयं का यंत्र है ।
यह सफलता का मूल मंत्र है ।।
आत्मविश्वास से जीवन में रस है ।
बिना आत्मविश्वास जीवन नीरस है।। 
आत्मविश्वास जीवन की पूंजी है  ।
यह सफलता की कुंजी है ।।
आत्मविश्वास पराधीनता का नाशक है ।
यह स्वाधीनता का शासक है ।।
आत्मविश्वास कार्य सिद्धि का संचालक है ।
यह सफलता का परिचायक है।।

©Hari Verma
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White  कविता: हम सब का स्वाभिमान है हिंदी
हम सब का स्वाभिमान हिंदी।
 देश का गौरव गान है हिंदी।।
हम सब का स्वाभिमान है हिंदी।
 कला ,शिक्षा, ज्ञानकी जननी है हिंदी ।।
 भाषाओं की आन हिंदी ।
 लेखकों की शान है हिंदी ।।
हम सब का स्वाभिमान है हिंदी।
वक्ताओ की जान है हिंदी।।
 हिंदुस्तान की पहचान है हिंदी ।
हम सब का स्वाभिमान है हिंदी।।

©Hari Verma #hindi_diwas
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White   कविता: अपनी कहानी
मोहब्बत में फंस गई बेचारी जवानी ।
किया कहे हम अपनी कहानी ।।
इंतजार हुआ पूरा खुश नसीब हुई शिवानी
किया कहे हम अपने कहानी  ।।
 मन ही मन चाहता रहा ,पूजता रहा ।
बदले - बदले मौसम की तरह वह थी दीवानी ।।
किया कहे हम अपने कहानी ।
हल्की -हल्की बरसात की सुहानी बूंदे मन को भायी ।
किया कहे हम अपने कहानी ।।
प्रेम से मिलकर पायी है , हमने अनमोल निशानी।
 किया कहे हम अपने कहानी ।।
 शिवानी खुशियां बटोरने का पल आ गया।
हर समस्या का हल आ गया।।
 मोहब्बत में फंस गई बेचारी जवानी ।
किया कहे हम अपने कहानी ...

©Hari Verma #love_shayari
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White  कविता : तुम ही तुम हो 
सांस में तुम हो ,आश में तुम हो ।
एहसास में तुम हो, सोच में तुम हो 
बस तुम ही, तुम हो ..
सवाल में तुम हो , जबाबो  में तुम हो 
बस तुम ही तुम हो ...
खयालों में तुम हो,  ख्वाबों में तुम हो 
बस तुम ही तुम हो 
..सुरूर में तुम हो, सुकून में तुम हो 
बस तुम ही तुम हो 
 जुनून में तुम हो , मजनून में तुम हो
 बस तुम ही तुम हो...
 दिल में तुम हो ,धड़कन में तुम हो 
हर पल  हर ,क्षण में तुम हो 
बस तुम ही तुम हो तुम हो 
भक्ति में तुम हो शक्ति हो तुम हो 
 बस तुम ही तुम हो 
बंदगी हो तुम, सजदा हो तुम 
बस तुम ही तुम हो

©Hari Verma #love_shayari
8da46dfd4f902fd99fec1217007a5406

Hari Verma

White जीत पक्की है...
कुछ करना हो तो डटकर चलो ।
दुनिया से थोड़ा हटकर चलो।।
 लक पर तो सभी चल लेते हैं।
 कभी इतिहास को पलट कर चलो ।।
बिना काम के,  मुकाम कैसा है ? 
बिना मेहनत के , दाम कैसा है ?
जब तक न हासिल हो मंजिल तो 
राह में आराम कैसा है ?
अर्जुन सा निशान रखों ।
मन में ना कोई बहाना रखों ।।
जो लक्ष्य सामने है उसी पर अपना निशाना रखो।
सोचो मत  साकार करो।
अपने कर्मों से तुम प्यार करो ।।
 मिलेगा तुम्हारी मेहनत का फल।
 किसी और का ना तुम  इंतजार करो ।।
जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले हैं ।
जो करते रहे इंतजार उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है।
ह@₹

©Hari Verma #Paris_Olympics_2024  प्रेरणादायी कविता हिंदी

#Paris_Olympics_2024 प्रेरणादायी कविता हिंदी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile