Nojoto: Largest Storytelling Platform
amlendushukla7700
  • 11Stories
  • 11Followers
  • 97Love
    630Views

Amlendu Shukla

  • Popular
  • Latest
  • Video
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White भगवान विश्वकर्मा जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏

सकल विश्व के तुम अभियंता तुमको नमन हमारा है,
इतनी सुन्दर सृष्टि बनाई तुमको नमन हमारा है,
पूज रहा है देश ये सारा कहकर सृजनहार तुमको,
स्वीकार करो मेरी भी पूजा तुमको नमन हमारा है,

होते न निर्माण कार्य तो जीवन दूभर हो जाता,
बिना तेरी शिक्षाओं के यह सम्भव भी न हो पाता,
शिल्पकला के आदिदेव तुम,तुमको नमन हमारा है,
स्वीकार करो हम सबकी पूजा तुमको नमन हमारा है।

  अमलेन्दु शुक्ल
     सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla #good_morning
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White राधा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

मां राधारानी की कृपा आप सभी पर बरसती रहे🙏🙏

राधा बिना कृष्ण न पूरे,कृष्ण बिना न राधा,
मिलकर पूर्ण बनाते जग को कृष्ण और मां राधा,
कृष्ण को भजने वालों सुन लो राधा बिन न पूरे,
मिल जायेगी तुम्हें पूर्णता जप लो राधा राधा,

संकट फैला सकल विश्व में प्रेम यहां है खोया,
हथियारों के आंसू से बेवजह आज जग रोया,
भले जीत लो सारी दुनिया मगर प्रेम बिन आधा,
मिल जायेगी तुम्हें पूर्णता जप लो राधा राधा।

    अमलेन्दु शुक्ल
        सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla #good_morning_quotes
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White कठिन से कठिनतम व्रत भी सहज एवं सरल भाव से धारण करने वाली भारतवर्ष की सभी देवियों को हरतालिका तीज व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
भगवान शिव सभी का कल्याण करें 🙏🙏

निर्विकार भाव से उतर धरा पर वो चली,
बनी कभी जो गंगा तो यमुना बन भी वो चली,
थकी नहीं यहां कभी वो अथक यहां चली,
प्रेम पाकर इस जगत में वो रही खिली खिली,

जनम जनम की यात्रा में हर जनम मुझे मिली,
तप की आग थी कठिन मगर मेरे लिए जली,
कौन रोकता हमें जब सारथी वो थी मिली,
भाग्य यह है मेरा जो यहां मुझे है वो मिली।

    अमलेन्दु शुक्ल
        सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #Shiva हरतालिका व्रत
poetry Amlendu shukla

#Shiva हरतालिका व्रत poetry Amlendu shukla #कविता

8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏

धागे प्रीति के बांध रही हूं राखी के त्योहार में,
मांग रही हूं प्रीति ही तुमसे भैया मैं उपहार में,
रेशम की इस डोरी में दुनिया मेरी समाई है,
मेरी दुनिया छिपा के रखना भैया अपने प्यार में,

जब जब धरती पर हम आएं साथ साथ ही आएं,
वही मिले घर आंगन हमको गोद वही हम पाएं,
तब तब खेलें मिलकर हम तुम पापा के संसार में,
मेरी दुनिया छिपा के रखना भैया अपने प्यार में।
 
     अमलेन्दु शुक्ल
         सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #raksha_bandhan_2024
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सादर प्रणाम 🙏🙏🙏
सभी देशवासियों को इस पावन पुनीत अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏

स्वतंत्रय समर के हवन कुंड में हवन हुए सेनानी,
जब तक सूरज चांद रहेंगे अमर हुए सेनानी,
परवाह स्वयं की नहीं उन्हें थी देश था उनको प्यारा,
इसकी रक्षा में तन मन धन सब कुछ अपना वारा,

लहू से सींचा इस माटी को तनिक नहीं घबराये,
जितने भी दुश्मन थे इसके सबको मार भगाये,
देकर प्यारा भारत हमको चले गए सेनानी,
जब तक सूरज चांद रहेंगे अमर हुए सेनानी,

    अमलेन्दु शुक्ल
        सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #happy_independence_day
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White कवि कुल सूरज बाबा तुलसी को सादर🙏🙏🙏

है कर्ज तुम्हारा इतना हम पर उतरे नहीं उतारे,
जब जब पीड़ा में हम होते तेरे शब्द उचारे,
स्वीकार प्रणाम करें हे बाबा कवि कुल सूरज तुलसी,
दिया अमिय मानस का हमको हम हैं ऋणी तुम्हारे,

जब जब हुए आक्रमण हम पर इसने हमें बचाया,
जीवन का हर पाठ पढ़ाकर जीना हमें सिखाया,
अमर ग्रंथ तेरा घर घर में हर कोई सदा उचारे,
दिया अमिय मानस का हमको हम हैं ऋणी तुम्हारे।

     अमलेन्दु शुक्ल
         सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #love_shayari  हिंदी कविता

#love_shayari हिंदी कविता

8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White वट सावित्री व्रत पूजन की भारतवर्ष की सभी देवियों को हार्दिक शुभकामनाएं,उन सभी को मेरा प्रणाम🙏🙏🙏

कोमलांगी होकर भी संसार झुका वो सकती है,
ब्रह्मा,विष्णु,महेश को भी झूले में झुला वो सकती है,
खुश रखना भगवान तू उसको,यह ही विनय हमारी है,
एक वही है जो मेरे खातिर यम से टकरा सकती है,

लड़ती है वो साथ में रहकर लेकिन दूर नहीं रह पाती,
मेरे सिवा मन की बातें वो नहीं किसी से  कह पाती,
मेरी खुशियों की खातिर तन बदन जला वो सकती है,
एक वही है जो मेरे खातिर यम से टकरा सकती है।

   अमलेन्दु शुक्ल
      सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #poetry Amlendu shukla

poetry Amlendu shukla #कविता

8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White सादर नमन

मानवता की राह में चलना होता यूं आसान नहीं,
गाली खाकर,तन बदन जलाकर चलते रहना पड़ता है,
बिना किए परवाह स्वयं की,बिन देखे छालों को अपने,
शूलों की तीखी चुभन अनवरत सहते रहना पड़ता है,

टूट चुकी उम्मीदों में भी,निष्प्राण हो चुके देहों में भी,
प्राण वायु  संचरण यहां पर करते रहना पड़ता है,
ले लिया यहां जिम्मा जिसने,कठिनाई वह ही समझेगा,
करने साबित सच इस जग में लड़ते रहना पड़ता है।

     अमलेन्दु शुक्ल
        सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #sad_shayari
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White प्रणाम मां 🙏🙏🙏

सीमित करके एक दिवस को मां संग फोटो डाल रहे हैं,
देखो आज के बच्चे मां से निष्ठा कैसी पाल रहे हैं,
और दिवस की उम्मीदें क्या इनसे और करे मां कोई,
वृद्धाश्रम की ओछी संस्कृति आज यहां जो पाल रहे हैं।

     अमलेन्दु शुक्ल
        सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #mothers_day
8dbdc64dadca083dfa14876d0d1faad5

Amlendu Shukla

White भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की सभी रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं,
प्रभु समस्त विश्व का कल्याण करें 🙏


एक बाण में जलधि सोखने की थी शक्ति समाई,
फिर भी तट पर विनय कर रहे थे मेरे रघुराई,
वे कृपासिंधु थे,दयासिंधु थे, जग ने इसको देखा,
फिर भी यहां समझना मुश्किल प्रभु की मेरे प्रभुताई,

युद्धों में भी विनय न भूलें यह ही हमें सिखाया,
त्याग और मर्यादा का आजीवन पाठ पढ़ाया,
मर्यादा की रक्षा में वन चले गये रघुराई,
मुश्किल यहां समझना है प्रभु की मेरे प्रभुताई।

     अमलेन्दु शुक्ल
      सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #ramnavmi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile