चमचों और अंध-भक्तो में क्या फ़र्क होता है?
अंधभक्तो और चमचों में सिर्फ पार्टी का अंतर होता है।
हरकते उनकी एक जैसी ही होतीं है। गलतियों को नज़रअंदाज़ का हुनर दोनों के ही पास होता है।
दोनों को ही लगता है उनके हकिम ने जो बोल दिया वो ही सच है, बाकी सारी बातें झूठी हैं।
फेक खबरें, तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर फैलाने में दोनो हीं माहिर हैं। हां, जिसका IT सेल ज्यादा बड़ा हो वो ज्यादा बड़े पैमाने पर झूठ फैला सकते हैं। #Hindi#Stories#hindiwriters#sarcasm#postoftheday#writersofinsta#bhakt
‘खामोशी’ का क्या मतलब निकाले कोई,
‘जवाब’ न मिले तो क्या सवाल करे कोई,
हाँ, जरूरी नहीं ‘चुप लफ्जों’ का बोलना,
गर दिल न माने तो क्या इन्तजाम करे कोई।
सही-गलत का फैसला, बस की बात कहाँ,
समझे हाल-ए-दिल, मुझमें वो जज्बात कहाँ,
हाँ, जरूरी नहीं ‘बीती बातों’ का छेड़ना, #Zindagi#Quote#bhopal#hindipoetry#sehrezindagi