Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahultheadrito2301
  • 43Stories
  • 79Followers
  • 465Love
    13.4KViews

rahul_the_adrito_

Multitasking

  • Popular
  • Latest
  • Video
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White *राधा-कृष्ण प्रेम*

राधा का प्रेम, श्याम की बंसी,  
सुनकर धड़कन में हलचल सी।  
प्रीत की डोरी बंधी है ऐसी,  
दोनों के दिल में बसी है प्यास सी।

श्याम की बंसी जब भी बजी,  
राधा की आँखें भी भर आईं।  
एक धागा जोड़ा है दोनों ने,  
जिससे सारी दुनिया शरमाई।

राधा की पायल की झंकार,  
कृष्ण के दिल का वो संगीत।  
इन दोनों के मिलन में बसता,  
प्रेम का सबसे प्यारा गीत।

गोकुल की गलियों में,  
हर पल गूंजे हैं उनके प्यार।  
राधा-कृष्ण के इस बंधन में,  
छिपी है अनंत सुख की बहार।

ये प्रेम है अनंत, अमर,  
जिसे कोई न समझ सके।  
राधा-कृष्ण के इस प्रेम में,  
हर दिल एक नई कहानी लिखे।

©rahul_the_adrito_
  #Krishna
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White कितना स्पष्ट होता आगे बढ़ते जाने का मतलब 

अगर दसों दिशाएँ हमारे सामने होतीं, 

हमारे चारों ओर नहीं। 

कितना आसान होता चलते चले जाना 

यदि केवल हम चलते होते 

बाक़ी सब रुका होता। 

मैंने अक्सर इस ऊलजलूल दुनिया को 

दस सिरों से सोचने और बीस हाथों से पाने की कोशिश में 

अपने लिए बेहद मुश्किल बना लिया है। 

शुरू-शुरू में सब यही चाहते हैं 

कि सब कुछ शुरू से शुरू हो, 

लेकिन अंत तक पहुँचते-पहुँचते हिम्मत हार जाते हैं। 

हमें कोई दिलचस्पी नहीं रहती 

कि वह सब कैसे समाप्त होता है 

जो इतनी धूमधाम से शुरू हुआ था 

हमारे चाहने पर। 

दुर्गम वनों और ऊँचे पर्वतों को जीतते हुए 

जब तुम अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे— 

जब तुम्हें लगेगा कि कोई अंतर नहीं बचा अब 

तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में 

जिन्हें तुमने जीता है— 

जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ़ का पहला तूफ़ान झेलोगे 

और काँपोगे नहीं— 

तब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क़ नहीं 

सब कुछ जीत लेने में 

और अंत तक हिम्मत न हारने में।

©rahul_the_adrito_
  #sad_shayari
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White बेचैन रातें 

भारी भारी दिल 

जगी आँखें 

हर-एक में पागलपन है! 

ये नन्हे सपने 

बोझ से लदे दिमागों में 

पनपने की हिम्मत 

कर ही लेते हैं!

धूप का टुकड़ा 

अँधेरे सोये कमरों में  

उम्मीद जगाकर लौट जाता है 

सीलन की गंध याद दिलाती है 

यहाँ तुम्हारा कोई नहीं 

सिर्फ अकेलापन है
~TVF

©rahul_the_adrito_
  #Sad_shayri
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White चलो माना कि मुझे लगाओ है,
माना की इश्क ए मोहब्बत है,

पर इसे जमाने में ये सब भी है,
मेरी लिए बड़ी बात है।

प्रेम को नहीं समझ पाया हु,
कैसे कह दु प्रेम है।

तुम कहो घर पे आ जाऊ तुम्हारे,
या मेरे घर तुम ही चली आओ।

तुम्हे बंधन में नहीं बढ़ना है,
सुना है प्रेम बंधनों से ऊपर होता है।

तुम अगर बिना बंधन के रह सकती हो,
हम भी रह लेंगे पर इश्क तो तुमसे ही करेंगे।

©rahul_the_adrito_
  #love_shayari
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White परेशान नहीं करेंगे अब उन्हें बात करने को,
प्यार हो तो ही बात करना।
भले जी नही पायेंगे तुम्हारे आवाज सुने,
पर मन तो ही कॉल करना।
तुम्हे देखे बिना परेशान तो रहेंगे,
तुम्हे इरादा ना हो तो मत मिलना।

पर याद हमेशा रहेगी तुम,
तुम्हे जो अच्छा लगे करना,
वो मुस्कुराता चेहरा, वो आंखों की नमी
को सलामत रखना।

©rahul_the_adrito_
  #weather_today
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White तस्वीरों से अब तसल्ली नहीं मिलती,
तुम्हे गले लगाने को दिल करता है।

इस परछाई वाली दुनिया से हटके,
तुझे अपना बनाने को दिल करता है।
 
तुम समझती हो मेरे धड़कन को,
मुझे महसूस करने को दिल करता है।

इतना दूर जाति जा रही हो,
मुझे तेरे साथ ही रहने को दिल करता है।

©rahul_the_adrito_
  #moon_day  हिंदी शायरी

#moon_day हिंदी शायरी

92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

White कविता:- नंबर २७०


गर्लफ्रेंड के मन में जागा इक दिन एक सवाल,
मेरा बॉयफ्रेंड कहने को है यू तो बड़ा कमाल।
करता रहता फोन पे मुझसे बाते वो सुबह ओ साम,
देखू कैसे सेव किया है इसने मेरा नाम।।

कौतूहल वस कन्या ने लड़के को पास बिठाया,
फोन हाथ में लेकर अपने फोन से काल लगाया।
लेकिन सर चकराया जब उस फोन में घंटी आई,
नाम स्क्रीन पर लिखा हुआ था मांगीलाल हलवाई।।

हाथ जोड़कर लड़का बोला सुनलो बात हमारी,
घरवालों से डरकर की ये मैने हरकत सारी।
किंतु बाबू सोना अब तुम भी कार्लो तैयारी,
क्योंकि नंबर चेक करने की अब है अपनी बारी।।

लड़के ने फिर लिया फोन और किया नाम को चेक,
कॉल लगाया जैसे ही तो आया हार्ट अटैक।
आया हार्ट अटैक हो गया वो बेहोश वही पर,
क्योंकि स्क्रीन पर लिखा हुआ था मुर्गा नंबर २७०।

©rahul_the_adrito_
  #love_shayari
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

#ourstory
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

वसुधा का नेता कौन हुआ?


भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।

जब विघ्न सामने आते हैं,
सोते से हमें जगाते हैं,
मन को मरोड़ते हैं पल-पल,
तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही,
जाते हैं हमें जगाकर ही।

वाटिका और वन एक नहीं,
आराम और रण एक नहीं।
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड,
पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
वन में प्रसून तो खिलते हैं,
बागों में शाल न मिलते हैं।

कङ्करियाँ जिनकी सेज सुघर,
छाया देता केवल अम्बर,
विपदाएँ दूध पिलाती है
लोरी आँधियाँ सुनाती हैं।
जो लाक्षा-गृह में जलते हैं,
वे ही शूरमा निकलते हैं।

बढ़कर विपत्तियों पर छा जा,
मेरे किशोर! मेरे ताजा!
जीवन का रस छन जाने दे,
तन को पत्थर बन जाने दे।
तू स्वयं तेज भयकारी है,
क्या कर सकती चिनगारी है?

~ रामधारी सिंह दिनकर

©rahul_the_adrito_
  #रामधारी_सिंह_दिनकर 
#महाभारत
92affb69bfa8fd4a6a392289d3d56d0a

rahul_the_adrito_

Black चुप चुप अब रहता हूँ फ़िर बोलना सिखा दे,
 मैं हस्ता नहीं अब फ़िर मुस्कुराना सिखा दे।
सिखा दे वो हर चीज जो माई भूल गया हुं,
 पास करदे हर इंसान जिसे मैं दूर हो गया हूँ।।

दर्द भरा है सीने में सब दर्द मिटे दे,
 घुट रहा हूँ अब मुझे तू एक आसमान खुला दे।
 सुख गए आंसू मेरे तू अब खुशियों से रूला दे,
 ठुकरा दिया इस दुनिया ने तू बस अपना बना ले।।

छोड़ दूंगा हर ऐब मैं तुझे अपनी आदत बनाकर,
 घर बनाऊंगा अपने मकान को तेरी मौजुदगी से सजाकर।
 जानवर कहती है दुनिया तू मुझे फिर इंसान बना दे, 
बनजा मेरी हमराही या मुझे मेरी मंजिल से मिला दे।

©rahul_the_adrito_
  #evening #innerfeelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile