Nojoto: Largest Storytelling Platform
neelambhola9015
  • 18Stories
  • 1Followers
  • 123Love
    0Views

Neelam Bhola

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

क्या मिल गई है हमें वास्तविक आजादी?
है आज भी रूढ़िवादी सोच, 
सामाजिक कुरीतियां और काला बाजारी,

आजाद कहते हैं खुद को हम ,
बेटियों के दिल में एक डर है हरदम,

बेटियां डरती है आज भी घर से रात में निकलने को,
बैठे हैं कई अजगर,उनकी अस्मत निगलने को,

यह अनहोनियाँ आए दिन होती हैं ,
ना जाने कितनी बेटियां जिंदगी से हाथ धोती है,

कभी दहेज, कभी बराबरी के नाम पे,
 रखा है उनकी सोच को तुमने बांध के,

बोलो क्या मिली है सच्चाई को भी कहीं आजादी?
 ईमानदारी और सच्चाई हमेशा सूली पर है चढ़ा दी,

धोखाधड़ी कालाबाजारी का शोर चारों ओर है,
ईमानदारी लाचार है कलयुग बड़ा घनघोर है,

भुखमरी, बेरोजगारी ज्यों की त्यों खड़ी है,
 असमानता और लालच की कड़ी बहुत ही बड़ी है,

क्या बात है कि आजादी मिल नहीं पाई  है इन सब से,
 लगे हैं कितने ही जांबाज ना जाने कब से,

हर एक आदमी को मशाल जलानी होंगी ,
सोई हुई अपनी अंतरात्मा जगानी होगी,

- नीलम भोला आजादी

आजादी #विचार

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

आईने ने पहचानने से कर दिया इनकार,
 जरा सा झूठ क्या बोला मैंने!!!!!

-नीलम भोला झूठ
94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

आजादी इतनी नहीं है आसान, सरफिरा होना भी जरूरी है
मौत का डर हटाना पड़ता है,मौत से दोस्ती जरूरी है!!!

- नीलम भोला आजादी

आजादी #बात

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

मेरी सच्चाई का ना मौल लगा ऐ! जिंदगी,
कि बड़ी मुश्किल से ये दौलत कमाई जाती है !!

-नीलम भोला सच्चाई

सच्चाई #अनुभव

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

तेरी दोस्ती चंदन की तरह है, ए!!दोस्त,
 कि गुजरे पास से दुश्मन तो वो भी महक जाए!!!
-नीलम भोला दोस्ती

दोस्ती #शायरी

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

कुछ देर के लिए ठहरी थी जिंदगी के सफर में,
कुछ दोस्त बड़े प्यारे मिले इस रह गुजर में,

पहली मुलाकात की याद ताजा है वो आज भी पुरानी,
मुझे देख कर भी बात ना करना,करना आनाकानी,

लड़की थी वह पहाड़ी नादान सी,
 मेरी बातों से लगी ,जरा परेशान सी,

कुछ रोज गुजरे बातों का सिलसिला शुरू हुआ,
 बातों बातों में ना जाने कब दूर ,हर एक गिला हुआ,

फिर क्या था,रिश्तो की डोर बंधती गई गहरी,
 वहां से शुरू हुई दोस्ती फिर एक सुनहरी,

फिर तो हर लम्हा संग  गुजरता था,
 होती सुबह साथ और हर एक पहर था,

नन्ही सी,गुड़िया सी,मासूम वो परी थी,
बाल सुनहरे,मीठी बोली, बड़ी शर्मीली सी एक कली थी,

हुए रास्ते अलग जीवन में आगे बढ़ना था,
किसी रह गुजर पर फिर से हमको मिलना था,

मुलाकात बड़ी छोटी थी,प्यारा सफर था,
यह रिश्ता पर छोटा नहीं उम्र भर का था!!!!

-नीलम भोला दोस्ती

दोस्ती #अनुभव

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

रूहानियत तेरी चेहरे का ये नूर,
नवाज़िश हो गर तो आहिस्ता से हम करें दीदार,
हो जाए इत्तिफाक कोई,
करें हम हाल-ए-दिल इजहार!!!
- नीलम भोला
94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

गुफ़्तगू के सिलसिले का आगाज कीजिए,
आग़ोश मे बैठिए जरा,
सहर से रात कीजिए!!!!

- नीलम भोला
94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

Dil Shayari    काश तुम समझ जाते!!
मेरे बोले बिना ही मेरी आंखों की जुबां,
 संजोए दिल में थी मोहब्बत की एक दास्तां,
काश तुम समझ जाते!!!

काश समझ जाते वो तुम्हें देख के छुप जाना,
हल्की सी झलक पाकर वो मंद मंद मुस्काना,

तेरी गलियों से गुजरना एक गुरुर के साथ, 
हो बेपरवाह दुनिया से,एक सुरूर के साथ,

 तुम्हारे पास से गुजरते ही धड़कनों का बढ़ना,
 आंखों की चमक, वो गालों का होना लाल,
 काश तुम समझ जाते!!!

आईना देखना हर लम्हा, तुम्हें सोच कर सवँरना मेरा,
बदली हुई चाल का अंदाज़,
काश तुम समझ जाते!!!!

वो तेरे चर्चे करना, हर घड़ी लेना तेरा नाम,
 वो किस्साए नातमाम,
 काश तुम समझ जाते!!!!!

वो तेरे आने का इंतजार, दिल पर जो नहीं था मेरे इख्तियार,
मेरा वो एकतरफा प्यार,
 काश तुम समझ जाते!!!!

-नीलम भोला काश तुम समझ जाते!!!

काश तुम समझ जाते!!! #बात

94a0b860a8df5ef624b8f00e4388737b

Neelam Bhola

कुछ अंधेरा कुछ उजाला सी है जिंदगी ,
कभी अपनी कभी पराई सी,
कभी सुकून कभी दर्द सी,
ना जाने क्यों दिल की कशमकश सी है जिंदगी,

जिंदगी कभी बहती नदी सी है ,
कभी रुकती कभी चलती,
 कभी ठहरे हुए पानी सी चुपचाप है ज़िंदगी,

कभी आसमां को छूती पंख फड़फड़ाएँ,
उडती आसमां मे बेझिझक,
कभी पर कटे पंछी की आँह! है जिंदगी,

हरी-भरी फूलों से ,कभी खुशबू की क्यारी सी ,
कभी पतझड़ के पत्तों की चरमराहट है जिंदगी,

फैला सा बादल ,आकाश कभी,नीले आसमान सी,
कभी मैली,धुंधली और बेतहाश सी है जिंदगी,

कभी एक शोर चारों ओर,
एक गूंज हो मानो, शहनाई बज रही हो जैसे ,
कभी गुमसुम चुपचाप सी है जिंदगी,

सुबह की ओस सी हो ,खिलती पंखुड़ी जैसे ,
चमकते रंग जैसी ,कभी मुरझाए डाल सी है जिंदगी,

कभी चेहरे पर चेहरा , सौ मुखौटो वाली ,छुपे जज्बात सी ,
कभी खिलखिलाते बच्चे की मुस्कान है जिंदगी,

कभी साथ है सहेली सी,हर कदम हम कदम सी,
मुझे जानती पहचानती और कभी बड़ी दर्दनाक सी है जिंदगी!!!!

-नीलम भोला जिंदगी

जिंदगी #बात

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile