एक उम्र किताबों में गुजार दी हमने
जब आईना देखा तो लगा सीखा,
कुछ नहीं
✍️Harikesh..
#Shayari
harikesh
आज के युवाओं से पूछो तो यही जवाब होता है #Motivational
harikesh
#Sad_Status व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसके असली चेहरे की सुंदरता को दर्शाता है
✍️Harikesh..
harikesh
आलोचना में जवाबदेही और प्रशंसा के समय खुद को छोटा समझना बेहद जरूरी है
✍️Harikesh.. #Shayari
harikesh
किताबें, भौतिक, रसायन, गणित और भी पढ़ ली हमने
हां एक मुहब्बत की किताब पढ़ाना भूल गए ||
नशा, तंबाकू, गांजा,भांग,शराब और भी कर लिए हमने
एक तेरी आंखों का नशा करना भूल गए ||
✍️Harikesh..
Aaj Ka Panchang shayari on life sad shayari shayari sad shayari in hindi #Shayari
वो मेरी किसी एक अच्छाई पर फूला बैठा है,
जबकि मुझे में घनी बुराईयां भी हैं
✍harikeshWoRasta #Quotes
harikesh
दूरी न्यूनतम फिर भी यादों के तार खिचते नही,
यार अब तुझे हिचकी आयें तो आयें कैसे ||
✍Harikesh #Shayari
harikesh
उसने कहा,
मेरे दिल के वर्क पर नाम ही नही तेरा,
इन आँखों ने तेरी तस्वीर भी उतार ली |
उसकी चाहत में अगर इतनी ही सच्चाई थी,
फिर इश्क़ की अदालत में झूठी गवाही क्यों दी ||
उसने कहा.....
✍ Harikesh..... #Shayari#UskePeechhe
harikesh
देखो,
मैंने लुटेरों की खान में,
लुटेरों को सोना ढूंढता देखा है ।
वो पागल नही,
जिसका घर गांव में है
और शहर में मकान ढूंढ रहा है ।।
✍harikesh..... #Shayari