Nojoto: Largest Storytelling Platform
quraishaman8747
  • 17Stories
  • 27Followers
  • 293Love
    3.2KViews

Quraish Aman

poetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

हम भी जब तेरे तलबगार हो गए जाना
यूं भी फिर समझो की बेकार हो गए जाना

मुझ से आशिक की पढ़ाई के खातिर 
बूढ़े मां बाप करजदार हो गए जाना

लग रहे हैं यहां बेटी बचाओ के नारे
फिर भी क्यूं कैसे बलत्कार हो गए जाना

अब न आएंगे तेरी चाल तेरे फंदे में
अब यहां लोग समझदार हो गए जाना 

अब भी दुःख बांटने आए हो यहां अपनो में
अब तो रिश्तों में व्यापार हो गए जा

मुझे लगता है अमन मैं भी तरक्की पे हूं
मेरे दुश्मन भी यहां चार हो गए जाना

©Quraish Aman
  #Dhund
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

हम भी जब तेरे तलबगार हो गए जाना
यूं भी फिर समझो की बेकार हो गए जाना 

मुझ से आशिक की पढ़ाई के खातिर
बूढ़े मां बाप करजदार हो गए जाना

लग रहे हैं यहां बेटी बचाओ के नारे
फिर भी क्यूं कैसे बलत्कार हो गए जाना

अब न आएंगे तेरी चाल तेरे फंदे में
अब यहां लोग समझदार हो गए जाना

अब भी दुःख बाटने आए हो यहां अपनो में
अब तो रिश्तों में व्यापार हो गए जाना

मुझे लगता है अमन मैं भी तरक्की पे हूं 
मेरे दुश्मन भी यहां चार हो गए जाना

©Quraish Aman
  #retro
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

हम भी जब तेरे तलबगार हो गए जाना 
ये भी फिर समझो की बेकार हो गए जाना 

मुझसे आशिक की पढ़ाई के खातिर
बूढ़े मां बाप करजदार हो गए जाना 

लग रहे हैं यहां बेटी बचाओ के नारे
फिर भी क्यूं कैसे बलत्कार हो गए जाना

अब न आयेंगे तेरी चाल तेरे फंदे में 
अब यहां लोग समझदार हो गए जाना

अब भी दुःख बांटने आए हो यहां अपनो में
अब तो रिश्तों में व्यापार हो गए जाना

मुझे लगता है अमन मैं भी तरक्की पे हु
 मेरे दुश्मन भी यहां चार हो गए जाना

©Quraish Aman
  #outofsight
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

शान देखिए ना तो नुकसान देखिए
करनी है मोहब्बत तो बस इंसान देखिए

छप्पर क्या देखते हो ये कच्चे मकान की
आया है कौन घर मेरे मेहमान देखिए 

दुनिया ने सताया है मुझे तुम न सताओ
दे दूंगा यहीं जान मेरी जान देखिए

वो आदमी तो चीखता चिल्लाता भी नहीं
कितना किया है तुमने परेशान देखिए

रखते हैं तजुर्बा यहां हम उम्र से ज़्यादा
इतना भी न होके हमें हैरान देखिए

©Quraish Aman #ChainSmoking
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

होगी न अब कभी भी मोहब्बत की गुफ्तुगु
घर घर में हो रही है सियासत की गुफ्तुगु 

थे वो भी लूटने में बच्ची की आबरू 
जो लोग कर रहे हैं हिफाज़त की गुफ्तुगु 

हम दरवेशियों को बस कूंचा ए यार चाहिए
हमसे न करिये शैख जी जन्नत की गुफ्तुगु

तुमको बुरी लगेगी मगर बात सच है ये
रिश्तों को तोड़ देती है औरत की गुफ्तुगु

होते ही सुब्ह मुझको वो कत्ल कर गया
करता था रात भर जो मोहब्बत की गुफ्तुगु

©Quraish Aman #DiyaSalaai #####

DiyaSalaai #####

950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

एक ख़्याल 

तू साहिबे किरदार है खुद को बेकार न कर
सिर्फ मैं तेरा हकदार हु और किसी को हकदार न कर

ता हयात मुझे ठुकराया है तूने जाँ नशी
अब मैं मर चुका हूं अब मुझसे प्यार न कर

गर मोहब्बत चहेता है तो मुझे गैर ही रख
मेरे दोस्त मुझे अपना रिश्तेदार न कर

इश्क मोहब्बत वगैरा सब बीमारियों के शहर हैं
तुझे करना है तो कर ले मुझे बीमार न कर

हर शख्स तुझे देखेगा ये मुझे मंजूर नही 
तू पायल पहेन तो ले मगर झंकार न कर

उसने पहेली दफा मुझसे मेरी जान मांगी है
तुझपे फर्ज़ है अमन दे दे इनकार न कर

©Quraish Aman
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

सोचो किस तरह से दिल मचल रहा होगा 
वो जब मेरे बगल से निकल रहा होगा 

आज मैकदे में गिरे हैं साकी के आंसू 
तमाम रिंदों का जाम उबाल रहा होगा

उसे तितलियों की छीखें न सुनाई दी होंगी
जो बे रहेम फूलों को मसल रहा होगा 

इस तरह देर तक न किया कर गुफ्तगू मुझसे
तेरे शहेर का हर शख्स जल रहा होगा

आप भी बनाओ न कागज़ की कश्ती दादी
आप में भी बच्चा उछाल रहा होगा

सनम परस्त की हालत दुरुस्त नही अमन
उसका मेहबूब गैरों से मिल रहा होगा

©Quraish Aman
950f122fb981b36758f8ace9a7cbf1fe

Quraish Aman

Makkari fareb daga uski kitaab me hai
Wo jitna jhoot bolta hai sab hisaab me hai

Laila to khush hai kisi gair ke saath me
Yahan majnu to saare azaab me hai

Soorat parast ho to kahin aur dil lagaiye
Yahan to har shakhs ab naqaab me hai

Samandar ki gaherai batate hai mujhe wo
Jin logo ke pair abhi talaab me hai

Apno ke sataye log darj hai jisme Aman
Tumhara naam bhi us kitaab me hai

©Quraish Aman
  #Bond
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile