Nojoto: Largest Storytelling Platform
navincharpota5995
  • 7Stories
  • 11Followers
  • 23Love
    0Views

Navin Charpota

  • Popular
  • Latest
  • Video
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - "समय चक्र"।

वो भी क्या बचपन था,
जब हम दोस्त 
के घर जाते ओर,

तब उसकी खुशी का
ठिकाना नहीं रहता था,
आज तो दोस्त गली में
देखकर भी बाहर नहीं आते,

प्यार और धोखा 
अब सस्ते से हो गए हैं,
स्वार्थ के बिना 
कोई करता नहीं,
और धोखे के 
बिना कोई छोड़ता नहीं,

कैसे हो पायेगी
सच्चे झूठे की पहचान
दोनों ही नक़ली हो गए हैं
आंसू ओर मुस्कान।।

©Navin Charpota #टाइम #समय_समय_की_बात_है #चाइल्डहुड #बचपन_की_यादें 

#toyheart
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - "कृषक"।

खेती बाड़ी,प्रकृति व प्राणी,
यही  जिसका  कूल  है।

भूख मिटाता ओरो की जो,
वो कृषक पूजन तुल्य है।

खून पसीने से लथपथ वो,
काटो में पुष्प खिलाता है,

पहाड़ों पर पथ बनाके,
ओरो को सुख दे जाता है।

क्यों रोता है दो धार आंसू,
है ईश्वर,हुई क्या उससे भूल है।

जो उच्च वर्ग को जीवन देता,
क्यों जीवन ही उससे दूर है?

अब रहे सब,ख्वाब अधूरे,
अब उसको चड़ा एक हुरुर है।

फरियाद होगी समक्ष तेरे,
वो दिन भी ज्यादा ना दूर है।

कृषक चकना चूर है। 
कृषक चकना चूर है।।

©Navin Charpota #farmersprotest #farmer #Kisandiwas #Banswarabolg #Banswara #deedaarealfa #jai 

#Flower
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - "सुहाना सफ़र"।

जीवन का हर मोड़,
एक सुहाने सफर सा लगता है।

संग बैठा हर मुसाफ़िर,
जाना पहचाना सा लगता है।

मिली नज़रे अनजानों से, 
कुछ बाते भी हुई,
मंजिल पर उतरा हर शक्स,
थोड़ा बेगाना सा लगता है।

बस का निरंतर बढ़ते जाना,
यू ही सर्पिली राहों पर,
हर नए मुसाफ़िर को,
रोमांचित,आनंदित करता है।

कोई रूठता, मनाता, हसता, 
हसाता है तो,
कोई मोन धारण, फोन धारण,
व्यस्त अजीब सा लगता है।

जिंदगी भी एक सफ़र है यारों,
हर सफर सुहाना सा लगता है।

किसने खोया, क्या पाया,
कर्म यही तो झलकता है।

मंजिल के अंतिम सफ़र में हर अपना,
एक मुसाफ़िर सा लगता है।।

@charpota_navin_

©Navin Charpota #सफर #यात्रा #आजादी #FlyAlone #Banswarablog #deedarealfaz #poem 

#Butterfly
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - "बेटियां "।

पवित्र मन, सच्चा कर्म,
कोमल हृदय की होती है
बेटियां।

संघर्षों से लड़ झगड़ कर,
सदा अपने हक को पाती है
बेटियां।

क्यों बंधी है जाती धर्म समाज में,
कब तक अबला नारी कहलाएगी
बेटियां।

न कुछ बिगाड़ा है
जाती धर्म समाज का,
फिर क्यों टूटती बिलखती रोती है
बेटियां।

पिता भाई के प्रेम में,
खुद को भुला देती है
अक्सर।

फिर भी आज कोख़ में,
 ही दफ़न रह जाती है
बेटियां।

जब कोई मुसीबत,
परिवार पर आए
सदा अपनो को बचाती है
बेटियां।

©Navin Charpota #beti  #बेटियां_कम_नहीं  #deedarealfaj #Banswarablog  

#bonding
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - शीत लहर । 
(गीत)।

कैसी छाई शीत लहर है,
कांपे धरती,
कांपे अम्बर।

छिपा है सूरज,नभ के अंदर,
कौन है बाहर,
कौन है अंदर ।

बिना जूतों के धूप फिर रही,
कभी चौराहे व
जंगल जंगल ।

कहीं जाड़ा तो नाक बह रही,
गर्मी भाग जा
ठंडी कह रही ।


धोरों में भी ठंड घणी वाजे,
देखन हो तो
मरू धरा में आजे ।

उच्च पहाडी हो या समतल,
शीत घूम रही
बन के जब्बर ।

©Navin Charpota #sardi  #शीतलहर #दिसम्बर_की_ठंड 

#Winter
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - "वक्त"

कभी अच्छा तो
बुरा होता है वक्त;

कभी साथी तो 
सौतेला होता है वक्त;

मत नज़रे गढ़ाए
भरोसा रख ऐ मुसाफ़िर;

कभी मनमोहक छटा तो
धुंध सा धोखा है वक्त।

©Navin Charpota #samay 

#Dreaming_Reality
9544cc5457a2984fa252953b07fd6fcf

Navin Charpota

शीर्षक - खेल।।

खेल खेल में देखो,
ये क्या खेल हो गया;

जो हुआ वाकई,
बे मेल हो गया;

मां बाप सोचते रहे,
बच्चे खेल,खेल रहे है

बच्चों में शादी का,
रंग रेल हो गया:

जब तक पता चला,
घर गली मोहल्ले को,

शोना के चक्कर में,
बाबू को जेल हो गया;

खेल के चक्कर में,
किसी की आबरू चली गई;

किसी का राजा बेटा,
अलविदा हो गया,

खेल खेल में देखो,
क्या खेल हो गया??

©Navin Charpota #खेल #Rap 

#Anhoni


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile