Nojoto: Largest Storytelling Platform
aakashgupta4183
  • 78Stories
  • 90Followers
  • 652Love
    0Views

Aakash Gupta

Weird madness is far better than sincere sadness 😈

  • Popular
  • Latest
  • Video
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

नारी के अनगिनत रूपों में से एक अलग है माँ,
वात्सल्य से सींचती हैं हमेशा कभी न करती ना
चाहे गृहकार्य हो या कार्यस्थल हो दिखाती दक्षता,
कठिनतम कार्य की पूर्णता में भी दर्शाती निपुणता
अपने रक्त से सींच के क़ाबिल बच्चे को बनाती है,
न जाने कितनी रातें वो बिना सोये जाग जाती है
अपार स्नेह से बच्चे को खाना भरपेट खिला देती है,
कहाँ बस एक निवाले में वो अपनी भूख मिटा लेती है
पत्नी है, बेटी है, सखा है तो कभी एक नातेदारी है,
धरा की धुरी है उसे प्रसन्न रखना सबकी जिम्मेदारी है
जात पात धर्म वर्ण से परे माँ का दर्जा सा न है दूजा,
स्वयं देवता आराध्य माँ को मान कर करते हैं पूजा
मातृत्वता का भाव है पवित्र माँ है सदैव पूज्यनीय,
ईश्वर की एक अनमोल अनुकृति है वो चरण वंदनीय
✍️

©Aakash Gupta #Mother
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

कभी पूछ लेना हाल अपना तुम मुझसे,
तुम्हें तुमसे भी कहीं ज्यादा जानता हूँ मैं
ये जो एक नक़ाब समझदारी का ओढ़े हो,
इसके पीछे छिपी मासूमियत जानता हूँ मैं
✍️

©Aakash Gupta #DilKiAwaaz
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

ख़ामोशी से देखता रहा वो शख्श बन कर मुंतज़िर,
क़ाज़ी बन फ़तवा सुनाया सुनता रहा उसकी ख़ातिर
जफ़ा किया इस दफ़ा वो न किया किसी से ज़ाहिर
बड़ी कैफ़ियत से कह दिया दुनिया ने उसे क़ाफ़िर
✍️

©Aakash Gupta #lonely
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

हाँ... कहूँ तो कहूँ कैसे
बेबसी घेरे है मुझे जैसे
चुप रहूँ तो मर्जी समझें
बोलूँ तो सब ही गरजें
मना करना है सबको
हाँ कहना है खुद को
शख्शियत ये खो न दूँ
किसे सब कुछ कह दूँ
ना नहीं सुनेगा कोई,पर
हाँ... कहूँ तो कहूँ कैसे
✍️

©Aakash Gupta #eveningtea
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

हर जगह विशिष्ट हर इमारत इतिहास अपना सबसे कहती है,
पर्यटकों की दृष्टि में अन्वेषण और सत्कार में ही सच्ची मस्ती है
विभिन्न भाषाओं के ज्ञान से रूबरू होते हम पर्यटन के माध्यम से,
एक नही वरन कई संस्कृतियाँ जी उठती हैं पर्यटकों के आगमन से
✍🏻 #tourism
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

भाषा का प्रादुर्भाव स्मरण कर पाना शायद आसान नहीं
सदियों से हिन्दी हिन्द रूपी शरीर की आत्मा बन कर रही

संकेतों के माध्यम से भाव प्रदर्शित कर पाना भी एक कुशलता थी
भाषा को आत्मसात करने की बारी आयी हिन्दी में एक सबलता थी

जनमानस की यह भाषा निरन्तर छा गई अन्तराष्ट्रीय पटल पर
विस्मित हो उठे हिन्दी का सौष्ठव देख कर दंभी आ गिरे धरातल पर

चिंतन-संप्रेषण का साधन बन यादृच्छिक वाक्यों की श्रृंखला है
हिन्दी तो मूलतः प्राकृत की एक अंतिम अपभ्रंश-अवस्था है

भाषा के भेद और शैलियाँ काल कालान्तर में बदली हैं
यूँ तो शैलियों की भरमार है कुछ शैलियाँ यहाँ लिख दी हैं

अवधी, ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुंदेली, बघेली, भोजपुरी,
हरयाणवी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, मालवी, नागपुरी

कर्ता कर्म और क्रिया का अद्भुत अनोखा वाक्यविन्यास,
हिन्दी मातृभाषा ऐसी जिससे कभी विद्या का न होता ह्रास

आदि जननी संस्कृत जिसकी लिपि जिसकी देवनागरी है,
हिन्दी गौरवपूर्ण भाषा है जिसकी शेष दुनिया आभारी है

गर्वित किया था अटल जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी बोलकर,
जब समूचे विश्व ने सुना और पहचाना हमारी भाषा को तोलकर

संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्शित हिन्दी राजभाषा है
इसी अनुसूची और भाग १७ में वर्णित २१ अन्य भाषा है

मातृभाषा है स्वर्णिम देश के नागरिको की एक अमिट पहचान,
सर्वस्व सम्मान से सुसज्जित हिन्दी को कोटि कोटि प्रणाम

- आकाश ✍️ #हिन्दी
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

कभी धूसर लू के थपेड़े, कभी बरसात, कभी धूप में रहे,
प्रभु श्रीराम ने न जाने कितने कष्ट अस्तित्व के लिए सहे।
आज बाल रूप में पधारे अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम हैं,
मन पुलकित पावन, ह्रदय में क्रंदन, अश्रुओं पर न विराम है।
🚩 #राम
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

उसके लबों पे मुस्कान लाना एक सज़दा ही है,
उसकी खुशी में फ़ना हो जाना काशी काबा ही है
✍️ #sajda
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

जिसे पास रहके भी कभी अपना बनाया नहीं,
अब दूर से याद करने का ये सबब अनोखा है
खास है तो आँख बंद करके भी पा सकते हैं,
आँखें खोलकर देखा तो आज भी वह धोखा है
✍🏻 #citysunset
9836b42b18a1c6104f60bd443425f50e

Aakash Gupta

मेरी ख़ामोशी समेटे है एक तूफान सीने में,
गर लब अपने खोलूँ तो सैलाब आ जायेगा
थाम के बैठा हूँ बेजुबां बन के इस दुनिया में,
कई साहिलों को सुन के सुकून आ जायेगा
✍️ #MoonHiding
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile