Nojoto: Largest Storytelling Platform
adi3818175081692
  • 113Stories
  • 480Followers
  • 990Love
    283Views

ShrimanTripathi

22/09/1994

  • Popular
  • Latest
  • Video
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

जिनका बाप ग़रीब होता है न
उन बच्चों की न नींद पूरी होती है न सपनें बस ज़िन्दगी के संघर्षों को जीते है।

©ShrimanTripathi 
  #Aditya&Geet
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

क्या फ़र्क़ पड़ता है.......
अवसरवादियों के अफ़वाहों का।
लोगों की तामिलियत में तो हम.....
आज भी सरल है।

©ShrimanTripathi #colours
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

सर्जना में भावना के जागरण की बात हो।
हो सृजन तो शिल्प में भी व्याकरण की बात हो।

है क्षरित संवेदना परिवेश दूषित हो गया,
व्यक्ति के व्यक्तित्व में अब आचरण की बात हो।

मात्र अवसरवाद से मिलती सफलताएँ नहीं,
सत्य पथ की नीतियों के अनुसरण की बात हो।

भूल पाया कौन छुटपन से जुड़ी शैतानियाँ,
आज बचपन से जुड़े वातावरण की बात हो।

जिन विसंगतियों से जूझी झोपड़ी की सिसकियाँ,
उन अभावों से पगे अंतःकरण की बात हो।

लक्ष्य आभारी सदा होता रहा है पंथ का,
किंतु पथ पर चल पड़े पहले चरण की बात हो।

©ShrimanTripathi #Drops
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

जज़्बात क़लम से यूँ ही बयाँ नही होते।
मुंतशिर 
खाईयों को भी 
मुंतशिर होना पड़ता है

©Adi@........ #coldnights
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए।
उठाया गया एक ग़लत क़दम।
कई की नज़रों में गिरा देता है ,जहाँ से उठना ,       आपके हाँथो में नही होता। #raindrops
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

पारदर्षिता-जो दोनों तरफ़ से ,
न कि सिर्फ इकतरफा व्यक्ति विशेष हो। #peace
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

गम्भीर मुद्दा बनाने से बेहतर है,
गम्भीरता से मुद्दे को देखें।

99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

part one......

मकां जला तकल्लुफ़ जो करते हो
छोड़ दो ये तमाशे बड़े महँगे पड़ते है।
अभी बिराने लोग बिराने छ्प्पर जले है .....
ये ठहाके की हँसी जो किसी की तबाही पे है!!
लेगी हिसाब हर सूत के साथ
जला मकान का शौख जो पाला है।
जरा सा ............ खुद के घरों से निकला धुँआ तो होश उड़ गए।
अरे जरा ठहरो तो ...कुछ तो बताओ!
कौन?है, ..क्या कोई दिले अज़ीज़ है,
क्या उस हमदर्द से... बड़ा कोई मीत है,
उसको बर्बाद कर भी न भीगी थी पलके तुम्हारी!!
आज धुँआ उठने से ही तुम कायर से डरे हुए,
आओ बैठो दो चार ठहाके लगाते हैं,,,,,,,
जले मकान पर फिर आज ज़श्न मनाते है
हाँ जले घावों पर आज भी नमक तुम्हीं लगाना!!
मकां को जलाने की आदत जो है तुम्हारी!

मकां जला तकल्लुफ़ जो करते हो.....
छोड़ दो ये तमाशे बड़े महँगे पड़ते है।
अभी बिराने लोग बिराने छ्प्पर जले है .....
ये ठहाके की हँसी जो किसी की तबाही पे है!!
लेगी हिसाब हर सूत के साथ!! #river
99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

मैं तो मुसाफ़िर हूँ हर शहर मेरा पता.....आज तेरे दर आये तो तुम हो मेरा पता...... कल जाएंगे जिस दर वो है मेरा पता....... क्यूँ ढूँढते है लोग न जाने मेरा पता !!
मैं तो मुसाफ़िर हूँ हर ...........शहर मेरा पता।

हम थे ही नही कभी उस शहर के!
लेके पता ढूंढते रहे  जिस शहर में!
मशरूफ़ रहे हम कई और शहर से!
मशहूर हुए अब तेरे भी इस शहर में!


जो मिल भी गया गर,तुम्हें मेरा पता तो!
कुछ यादें,कुछ चिठिया,बस पाओगे वहाँ!
कुछ तौहमतें और तो कुछ बाजियां खेलना!
याद कर उस पहले शहर की दिल नवाजियाँ

मैं तो मुसाफ़िर हूँ हर शहर मेरा पता.....आज तेरे दर आये तो तुम हो मेरा पता...... कल जाएंगे जिस दर वो है मेरा पता....... क्यूँ ढूँढते है लोग न जाने मेरा पता !!
मैं तो मुसाफ़िर हूँ हर................!


KaLaMkAbOl....... #MuSaFiR......

#musafir......

99f44b02e0347cbfbff253c69cf4cb6d

ShrimanTripathi

मोह ख़त्म होने मात्र से... ही छूटने का सारा डर समाप्त हो जाता है !

फिर  चाहे दौलत हो पद हो या फिर संबंध




#BiRaNe.KaLaM.............. #feather
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile