Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaviabhinavvikal5314
  • 12Stories
  • 72Followers
  • 60Love
    0Views

Kavi Abhinav Vikal

★कलम छोड़ कर सीमा पर ★ इतिहास पूर्वजो वाला अब फिर से दोहराया जाएगा यदि पाप विश्व भर में फैला तो विश्व मिटाया जाएगा इतिहास पूर्वजो वाला ..................🚩🚩🚩🚩 यह कृष्णभूमि यह रामभूमि ,यह मातृभूमि मेरी जन्मभूमि हम स्वर्ग से वापस आ जाये ,जो तनिक पुकारे मातृभूमि भारत ही है मेरा जीवन ,भारत ही मेरे प्राण आज भारत भविष्य का ज्ञाता है ,भारत मे ही सब छुपे राज भारत की अजब कहानी है ,भारत की व्यथा पुरानी है तुफानो के रुख मोड़े जो वो भरत वंश का पानी है भारत हो तुम भारत हूँ मैं ,भारत ही तो अपना दिल है भारत से शुरू मेरी दुनिया ,भारत ही मेरी मंजिल है भारत ही अपनी धड़कन है ,भारत ही बसा है साँसों में भारत अपने अहसासों में ,भारत अपने विश्वासो में भारत माता को दुष्टो की नजरों से बचाया जाएगा यदि पाप विश्व भर में फैला तो ...............🚩🚩🚩🚩 ऐ दुष्ट पाक ,ना कोई बात ,अब तुझको आज बताऊंगा सीधे सीधे तुझको क्या है ,तेरी औकात दिखाऊंगा तुम चीन साथ मे ले करके,इस तरह यहां जो फूल रहे हम बाप तुम्हारे लगते है ,इतनी जल्दी क्यो भूल रहे हम विष्व गुरु थे किंतु आज ,अपने लोगो से हारे है पर नभ में थे ,और नभ में है ,हम आज भी नभ के तारे है तुम जैसो से गर डर जाए वो मेरा हिन्दुस्तान नही या तो मर जायेंगे उस दिन या तो फिर पाकिस्तान नही इतिहास गवाही है हमने ना पहले वार किया था तेरी ही हरकत का पापी थोड़ा सा जवाब दिया था हम मृत्यु चाहते है तेरे दस मार के मर जायेंगे भारत की तरफ बढ़ी गोली ,अपने सीने पर खाएंगे गांधी जी को पढ़ लिया बहुत अब बोस सिखाया जाएगा यदि पाप विश्व...............🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 इन छुप छुप वारो में एक एक सैनिक यदि मरते जाएंगे तो पाकिस्तानी चूहे भी सीने पर चढ़ते जाएंगे मोदी जी से यह आग्रह है ,सीमा पर ये सब बंद करो या तो शांति कर दो इनमे,या आगे बढ़कर युद्ध करो गर युद्ध मे मारे जाए तो ,हमको न कोई गम होगा बलिदान देश के खातिर हो इतना ही नही कम होगा लेकिन इससे पहले होगा जो पाकिस्तान वो जानेगा भारत के क्रोध शौर्यता को ये पूरा जग पहचानेगा हम डरते नही है थोड़ा भी इनके जैसे हैवानो से ये हवा के मामूली झोंके हम लड़ते है तुफानो से मैं हाश्य करुण भी लिखता हूँ मैं लिखता हूँ श्रृंगारों पर पर नौबत जब आ जाती है तो लिखता हूँ अंगारो पर वैसे तो अविरल रहता हूँ संकट में सघन बन जाऊंगा मैं कलम छोड़कर सीमा पर जाकर बंदूक उठाऊंगा फिर सीमा पार ये भारत ध्वज अपना लहराया जाएगा यदि पाप ...................................... 🚩🚩🚩 अभिनव विकल✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

हमको तू चाहिए जग ये सारा नही।। 
दूसरे को कभी भी पुकारा नही।। 
आप कल पर भरोसा करें भी तो क्यूँ, 
दुख है ये आज बेशक हमारा नही।।
कवि अभिनव विकल  ✍️✍️

9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

बेदर्द जमाना है , कातिल ।
पास न इसके उड़ना पंछी ।।
गुमशुम सी कहानी लेकर ये ।
साथ न इसके जुड़ना पंछी ।।
उड़ता है आकाश में ये पर ।
साथ न इसके उड़ना पंछी ।।
दर्द की काली काली राते ।
इसके साथ न मुड़ना पंछी ।।
बेदर्द जमाना है , कातिल ।
पास न इसके उड़ना पंछी ।।
कवि अभिनव विकल  ✍️✍️ #HopeMessage बेदर्द जमाना है , कातिल ।
पास न इसके उड़ना पंछी ।।
गुमशुम सी कहानी लेकर ये ।
साथ न इसके जुड़ना पंछी ।।
उड़ता है आकाश में ये पर ।
साथ न इसके उड़ना पंछी ।।
दर्द की काली काली राते ।
इसके साथ न मुड़ना पंछी ।।

#HopeMessage बेदर्द जमाना है , कातिल । पास न इसके उड़ना पंछी ।। गुमशुम सी कहानी लेकर ये । साथ न इसके जुड़ना पंछी ।। उड़ता है आकाश में ये पर । साथ न इसके उड़ना पंछी ।। दर्द की काली काली राते । इसके साथ न मुड़ना पंछी ।। #poem

9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

★कलम छोड़ कर सीमा पर ★
इतिहास पूर्वजो वाला अब फिर से दोहराया जाएगा 
यदि पाप विश्व भर में फैला तो विश्व मिटाया जाएगा 
इतिहास पूर्वजो वाला ..................🚩🚩🚩🚩
यह कृष्णभूमि यह रामभूमि ,यह मातृभूमि मेरी जन्मभूमि 
हम स्वर्ग से वापस आ जाये ,जो तनिक पुकारे मातृभूमि 
भारत ही है मेरा जीवन ,भारत ही मेरे प्राण आज  
भारत भविष्य का ज्ञाता है ,भारत मे ही सब छुपे राज
भारत की अजब कहानी है ,भारत की व्यथा पुरानी है 
तुफानो के रुख मोड़े जो वो भरत वंश का पानी है 
भारत हो तुम भारत हूँ मैं ,भारत ही तो अपना दिल है
भारत से शुरू मेरी दुनिया ,भारत ही मेरी मंजिल है  
भारत ही अपनी धड़कन है ,भारत ही बसा है साँसों में 
भारत अपने अहसासों में ,भारत अपने विश्वासो में 
भारत माता को दुष्टो की नजरों से बचाया जाएगा 
यदि पाप विश्व भर में फैला तो ...............🚩🚩🚩🚩
ऐ दुष्ट पाक ,ना  कोई बात ,अब तुझको आज बताऊंगा
सीधे सीधे तुझको क्या है   ,तेरी  औकात  दिखाऊंगा
तुम चीन साथ मे ले करके,इस तरह यहां जो फूल रहे 
हम बाप तुम्हारे लगते है ,इतनी जल्दी क्यो भूल रहे 
हम विष्व गुरु थे किंतु आज ,अपने लोगो से हारे है 
पर नभ में थे ,और नभ में है ,हम आज भी नभ के तारे है 
तुम जैसो से   गर   डर   जाए वो  मेरा   हिन्दुस्तान   नही 
या तो मर जायेंगे उस दिन या तो फिर पाकिस्तान नही 
इतिहास गवाही है हमने ना    पहले वार किया था 
तेरी ही हरकत का पापी थोड़ा सा जवाब दिया था
हम मृत्यु चाहते है   तेरे  दस  मार के   मर  जायेंगे
भारत की तरफ बढ़ी गोली ,अपने सीने पर खाएंगे 
गांधी जी को पढ़ लिया बहुत अब बोस सिखाया जाएगा 
यदि पाप विश्व...............🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
इन छुप छुप वारो में एक एक सैनिक यदि मरते जाएंगे 
तो     पाकिस्तानी   चूहे भी  सीने    पर चढ़ते   जाएंगे
मोदी जी से यह आग्रह है ,सीमा पर ये सब बंद करो  
या तो शांति कर दो इनमे,या आगे बढ़कर युद्ध करो 
गर युद्ध मे मारे जाए तो ,हमको न कोई गम होगा 
बलिदान देश के खातिर हो इतना ही नही कम होगा 
लेकिन इससे पहले होगा जो पाकिस्तान वो जानेगा
भारत के क्रोध शौर्यता को ये पूरा जग पहचानेगा
हम डरते नही है थोड़ा भी इनके जैसे हैवानो से 
ये हवा के मामूली झोंके हम लड़ते है तुफानो से 
मैं हाश्य करुण भी लिखता हूँ मैं लिखता हूँ श्रृंगारों पर
पर नौबत जब आ जाती है तो लिखता हूँ अंगारो पर 
वैसे तो अविरल रहता हूँ संकट में सघन बन जाऊंगा 
मैं कलम छोड़कर सीमा पर जाकर बंदूक उठाऊंगा 
फिर सीमा पार ये भारत ध्वज अपना लहराया जाएगा 
यदि पाप ......................................  🚩🚩🚩
                                         अभिनव विकल✍️
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

 ★कलम छोड़ कर सीमा पर ★
इतिहास पूर्वजो वाला अब फिर से दोहराया जाएगा 
यदि पाप विश्व भर में फैला तो विश्व मिटाया जाएगा 
इतिहास पूर्वजो वाला ..................🚩🚩🚩🚩
यह कृष्णभूमि यह रामभूमि ,यह मातृभूमि मेरी जन्मभूमि 
हम स्वर्ग से वापस आ जाये ,जो तनिक पुकारे मातृभूमि 
भारत ही है मेरा जीवन ,भारत ही मेरे प्राण आज  
भारत भविष्य का ज्ञाता है ,भारत मे ही सब छुपे राज

★कलम छोड़ कर सीमा पर ★ इतिहास पूर्वजो वाला अब फिर से दोहराया जाएगा यदि पाप विश्व भर में फैला तो विश्व मिटाया जाएगा इतिहास पूर्वजो वाला ..................🚩🚩🚩🚩 यह कृष्णभूमि यह रामभूमि ,यह मातृभूमि मेरी जन्मभूमि हम स्वर्ग से वापस आ जाये ,जो तनिक पुकारे मातृभूमि भारत ही है मेरा जीवन ,भारत ही मेरे प्राण आज भारत भविष्य का ज्ञाता है ,भारत मे ही सब छुपे राज #nojotophoto

9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

चाय को उबालकर देखो ।
मुझे खुद में ढालकर देखो ।।
कवि अभिनव विकल
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

क्या करे , क्या न करे , समझ में नही आता ।
खैर छोड़ो , अब तो उसका फोन भी नही आता ।।
कवि अभिनव विकल
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

 हम तो महफ़िल में तुम्हे गुनगुनाते रहे ।
और तुम थे हमें बे , वफ़ा बताते रहे ।।
कवि अभिनव विकल

हम तो महफ़िल में तुम्हे गुनगुनाते रहे । और तुम थे हमें बे , वफ़ा बताते रहे ।। कवि अभिनव विकल #nojotophoto

9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

मरीजे इश्क़ की दवा मिलती नही , साहेब ।
वरना , हम भी इश्क़ के डॉक्टर होते ।।
कवि अभिनव विकल
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

The road was dark when, यवन की याचिका पर शब्द भेदी बाण रख्खे हैं ।
तुम्हारे खत पर जानेमन मेरे ही प्राण रख्खे हैं ।।
छुपाकर रखता हूँ उनको मैं , अपने घर के लोगों से ।
वही खत तो महफ़िल में अभी तक जान रख्खे हैं ।।
कवि अभिनव विकल
9a48b6a449fb373e43f17f2e63b86757

Kavi Abhinav Vikal

दर्दे गम की मुझे , तू दवा दे दे ।
अपने हिस्से की मुझको , जफ़ा दे दे ।।
मैं अधूरा बहोत , तेरे बिन हूँ रहा ।
अब तो मुझको तू अपनी , वफ़ा दे दे ।।
कवि अभिनव विकल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile