Nojoto: Largest Storytelling Platform
princessanu3886
  • 28Stories
  • 57Followers
  • 274Love
    220Views

अनुवाद

खुश और आशान्वित.......मैं कोई लेखिका या कवियित्री नही हूं। एक अंतर्मुखी लड़की हूँ। अपने मन में उठने वाले विचारों के तूफान को शब्दों में बांधने की कोशिश मुझे इस मंच तक ले आई है। शुरुआत तो अच्छी हो गयी है। अब आशा हैं सफ़र खूबसूरत होगा।

  • Popular
  • Latest
  • Video
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

मोक्ष

#IshqUnlimited

मोक्ष #IshqUnlimited

9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

#adhurikahani #twoliner
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

#krishna_flute #संवाद
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

#Lala_Lala #हाइकू
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

एक वादा ख़ुद से 
वफ़ा निभाने का
एक वादा ख़ुद के 
ख़ातिर मुस्कुराने का
एक वादा ख़ुद की 
पहचान बनाने का
एक वादा ख़ुद को 
खुद से मिलाने का
जिस दिन इन वादों को 
मैं निभा जाऊँगी
उस दिन तुमसे 
वादे करने के क़ाबिल
मैं बन जाऊंगी

~
अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #वादा
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

पानी के जैसी मैं
रंग रूप से परे
लेकिन बहुत महत्वपूर्ण
ढल जाती हूँ 
हर परिस्थिति में
जैसे पानी ढल जाता है
बर्तन के आकार में
मिला लेती हूं
ऐसे सब को खुद में
जैसे पानी मिला लेता है 
हर स्वाद को खुद में
~
अनु उर्मिल "सर्वदा आशावादी" #पानी
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

पर्वत का सीना चीर कर अवतरित हों
दुर्गम रास्तों से प्रवाहित होना
सदा बहते रहना मेरा चरित्र है
अच्छे बुरे का भेद भुलाकर
सबकी प्यास बुझाना मेरी आदत
कोई मुझे माँ कह के पुकारता है
कोई करता है अपनी प्रेयसी से तुलना 
कुछ करते हैं मुझे मलीन
कुछ चाहते हैं मरकर मुझमें घुलना
पर मैं नदी हूँ और मेरा उद्देश्य है
बस अपने सागर से मिलना 
©अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #नदी
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

सर्दियों की सुनहरी धूप से तुम
आओ तुम्हे हथेलियों में छुपा लूँ
तुम्हारे चेहरे की चमक से
चौंधिया जाती है आँखे मेरी
हाथों को रख के अपने माथे पर
तुमको देखने के लिए छाँव बना लूँ
सर्द ठिठुरती हुई धरा का
मखमली धूप से नहाकर
असीम आनंद को अनुभव करना
तुम्हारी साँसों का मेरी सांसो से घुलना 
और मेरा इस जहान को बिसर जाना
क्या ये ही है आत्मा का आत्मा से मिल जाना
~
©अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #धूप
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

जो जुदा- जुदा किरदारों से सजा है।
जिंदगी का वो खूबसूरत रंगमंच है।
कुछ किरदार भुला दिए जाते हैं।
कुछ अपने वजूद की गहरी छाप जहन पे छोड़ जाते हैं।
इस रँगपंच की खूबसूरती है अप्रत्याशित कहानियों में।
कभी सुख, वात्सल्य और श्रृंगार का भान होता है
कभी करुणा, वीरता और घृणा का बोध कराती है
बांधे रखती है अंत तक अपने कथानक से।
पता भी नही चलता कब कहानी खत्म हो जाती है।
अंत मे इस रंगमंच का पटाक्षेप हो जाता है मौत से।
~
अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #रंगमंच
9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

She:-
वादा किया था तुमने
साथ हँसने का, साथ रोने का
छोटी छोटी बातों में सदा साथ होने का
क्या शामिल नही था इस वादे में
हमारा साथ मरना भी

He:-
हाँ तोड़ा है मैंने तुम्हारा साथ निभाने का 
दर्द है मुझें भी तुमसे बिछड़ जाने का
मेरी जान गंवारा न था मुझको
तुम्हारी चंचल आँखों का 
सदा के लिए स्थिर हो जाना

हो ये दुनिया या फिर उस पार की दुनिया
अधूरी है हमारे साथ के बिना
हम मिलेंगे फिर से क्षितिज के पार
छूट के दुनिया के हर बंधन से
मैं पी लूँगा तुम्हारी आँखों की चंचलता
तुम पहना देना अपनी बाहों का हार
~

अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #survival
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile