Nojoto: Largest Storytelling Platform
princeverma1152
  • 28Stories
  • 60Followers
  • 146Love
    99Views

Prince Verma

PhD reseach scholar in Tourism, घुमक्कड़ शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

जगमगाती रात है,
आज पहलू में आना,
कुछ पल चांद से बातें करेंगे,
फिर रोशनी में नहाना। रात की रोशनी

#hindi #night #love

रात की रोशनी #Hindi #Night #Love

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

 तुम तरक्की पर चलो,
तुम्हारी चौखट पर हम बैठे हैं,
जब तक हाथों में कम्पन है,
तब तक दरवाजे खटकाटायेंगें‌,
जब तक सांसें चलेंगी,
तुम्हारा नाम बड़बड़ायेंगें,
तुम वापस आओ या ना आओ।

तुम तरक्की पर चलो, तुम्हारी चौखट पर हम बैठे हैं, जब तक हाथों में कम्पन है, तब तक दरवाजे खटकाटायेंगें‌, जब तक सांसें चलेंगी, तुम्हारा नाम बड़बड़ायेंगें, तुम वापस आओ या ना आओ। #Photography #village #nojotophoto #Rural #Uttarakhand_migration #घर_कब_आओगे

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

जब वो घर से निकलतीं थी, तो अपने थैले में दो साड़ियां रखती थी। रास्ते भर लोग उन पर कीचड़ फेंकते, भद्दी गालियां देते, समाज विरोधी और धर्म विरोधी बोलते। लेकिन वो चुपचाप अपने रास्ते पर चलती क्योंकि उनको पता था उन्होंने साड़ी के पल्लू का परचम बना दिया है, इस तरह रोज अपने स्कूल पहुंचती और उसका दरवाजा खोलकर अपने विद्यार्थियों की प्रतीक्षा करतीं, विद्यार्थी भी खास थे, उनमें से भी ज्यादातर कीचड़ में सने हुए होते थे। अब इस महिला और इस स्कूल में ऐसा क्या था जो समाज रोज ऐसी सजा दे रहा था, यहां तक की समाज में कथित उच्च वर्ग के लोग भी इन्हें घृणित मानते थे। चलो अब बता देते हैं, इस महिला का क्या दोष था तो पाप ये था , इस महिला ने भारत की 'मर्दव्यवस्था' को चुनौती देते हुए पहला स्कूल खोला जिसमें महिलाएं पढ़ सकतीं थीं। हम बात कर रहे हैं सावित्री बाई फुले की जिन्होंने सन् 1848 में महिलाओं के लिए पहला स्कूल महाराष्ट्र के पुणे जिले के भिड़े वाडा में खोला था। आज उनका जन्मदिन है सोचा उनके इस कालजयी कदम के बारे में सबको बता दूं।

-प्रिन्स वर्मा

#Great_Indian_story #Savitri_bai_Fule great Indian Story Savitri Bai Fule.

great Indian Story Savitri Bai Fule. #story #Great_Indian_story #Savitri_bai_Fule

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

भरी दुपहरी में शाम सा नजारा था,
पलकों को यूं झुकाया न कर,
पता नहीं बादल थे या कोई धोखा हुआ,
जुल्फों को‌ यूं लहराया न कर,
कहीं बहक न जाये लौ की नियत,
होंठों से दिया तू बुझाया न कर। शाम सा नजारा

शाम सा नजारा #Shayari

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

बनावटी...

#fake

बनावटी... #Fake

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

#Pehlealfaaz अब मुझे एक झलक दिखा दो,
अब मुझे अपनी आवाज सुना दो,
मेरे सब्र को कभी और आज़मा लेना,
थोड़ा सा याद करके फिर भुला देना। थोड़ा सा याद करके

थोड़ा सा याद करके #Quote #Pehlealfaaz

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

इतने फासले तो नहीं,
तेरे मेरे दरमियान,
फिर क्या मजबूरी है,
ये दूरी क्यों जरूरी है,
कौन सी खता है,
ये किसकी सजा है,
सच कहुं, तो बस एक लकीर की दूरी है,
जो सिर्फ तूंने खींची है।

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

जब उम्र रंग बिरंगे कपड़े ओढ़कर,
मोमबत्ती सी जल के चमकती है,
लम्हों लम्हों को जी भर भर जियो,
जिंदगी हर बरस पिघलती है।
अब वक्त ये नहीं पीछे क्या नहीं किया,
सोचो क्या रह गया और क्या नहीं जिया,
ख्वावों को हमेशा मन में जिन्दा रखना,
हालात कोई भी हो होंसले परिन्दा रखना।

                                             -प्रिन्स

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

उथल-पुथल और था हृदय शिथिल,
जब बोले वो आज शाम को मिल,
अहा! भावना प्रबल, मन चंचल, 
मधुर स्वर कल-कल, उर में हलचल।

ऊषा की सुनहरी वीणा नहीं,
आज सायं का वो राग सुनना है,
पक्षियों के कलरव का अनुचर नही,
आज भ्रमर हूं, पुष्प पराग चुनना है।

मेघों को रथ बना लूं, पक्षियों को अश्व,
सूर्य को नीचे खींच लूं, होता जो बस,
इन दिवाकर को भी क्या आज विश्राम नहीं,
मन आवेशित अधीर अभी तक शाम नहीं।

संध्या है अब, थी दिशा स्तब्ध, भय पग-पग,
न बोले कोई खग, जल में मछली छप-छप,
इस सन्नाटे में दो जन उस सरित-किनारे,
शिलावत मूक खड़े, एक-दूसरे को निहारे।

आज जो गीत गाने आया था, वो गा न सका,
मन की वीणा तो बजी,तारों में स्वर आ न सका,
तब समय ने हमें टोक दिया, उत्तर मांगता,
पर उसने आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रथम भेंट....

#hindi_diwas

प्रथम भेंट.... #hindi_diwas #poem

9ecdbb1c492d9db2ecbb94f51948b3c4

Prince Verma

Awargi se mohbbat..

Awargi se mohbbat.. #story

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile