Nojoto: Largest Storytelling Platform
shadab6167964817215
  • 8Stories
  • 23Followers
  • 78Love
    0Views

Shadab

Student | Fond of Poetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

किसी दिन मेरे घर आओ
मेरे कमरे में बैठो
पुर सुकून सांसें लो
और एक-एक शै को ग़ौर से देखो
बुक शेल्फ़ में पड़ी किताबें और डायरियाँ
चूँ चूँ की आवाज़ करती कुर्सियाँ
मेज़ पर रखी तस्वीरें
बिखरी पड़ी अख़बारें
खिड़की के पर्दे पर अटे हुए धूल
और गुलदान में मुरझाये हुए फूल
तुम्हें बताएँगे

दराज़ में मौजूद कैसेटें
दीवारों में खुदे हुए हुरूफ़
बेड में सिमटी चादरें
ज़ंग में लिपटी हुई संदूक़
तुमपे अयाँ करेंगी

कि मेरी आरज़ुओं ने किस तरह तुम्हारी आरज़ू की
और कैसे मेरे ख़्वाबों ने तुम्हारे ख़्वाब देखे
आगर हो सके तो
किसी दिन मेरे घर आओ #love #प्यार
a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

#OpenPoetry न जाने किस राह में हम लोग हैं खोये
नफ़रत के बीज हमने हर तरफ़ हैं बोये

कोई कराह रहा है अपने ज़ख़्मों के दर्द से
हम रेशमी फ़र्शों पर आराम से हैं सोये

हम वेष बदल कर लोगों को धोके में रखते हैं
ऐसी बारिश हो जो बहरूपियों का चेहरा धोये

अजीब दुनिया है ग़ज़ब हो गये हैं लोग यहाँ
जानवर मरे दिल तड़पे इंसान मरे कोई न रोये

अम्न का गहवारा मुहब्बत का रखवाला देश बने
उन्नति मुल्क में हर एक इंसान की होये #OpenPoetry
a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

हमारे बाप-दादा नहीं थे जंगली






(कविता अनुशीर्षक में पढ़ें) हमारे बाप दादा
नही थे कभी जंगली
वे हमेशा रहे सभ्य
और सदा रहे किसी राजा की प्रजा
किसी उन्नत राज के नागरिक।

उधर थे वे लोग
जिनकी ख़ातिर

हमारे बाप दादा नही थे कभी जंगली वे हमेशा रहे सभ्य और सदा रहे किसी राजा की प्रजा किसी उन्नत राज के नागरिक। उधर थे वे लोग जिनकी ख़ातिर

a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

भारत को बचा लो यारों!

(कविता अनुशीर्षक में पढ़ें) चलो तुम को आज सुनाऊँ
हाल अपने देश की
लोग जिसके झेल रहे
मार यहाँ ग़रीबी की।
मुट्ठी भर हैं लोग यहाँ अरबपति व करोड़पति
ख़ून जो चूस रहे बाक़ी बचे लोगों की
नेता उनके चंगुल में
सरकार भी उनके पक्ष में है

चलो तुम को आज सुनाऊँ हाल अपने देश की लोग जिसके झेल रहे मार यहाँ ग़रीबी की। मुट्ठी भर हैं लोग यहाँ अरबपति व करोड़पति ख़ून जो चूस रहे बाक़ी बचे लोगों की नेता उनके चंगुल में सरकार भी उनके पक्ष में है #नारी #भारत #भाईचारा #युवा #लोकतंत्र #मीडिया #संविधान #नया_भारत #नारीवाद

a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

इस रात को मुझसे बदल लो कोई
ये रात बहुत डरावनी है!

ये रात अपनी झोली में
अंधेरे को समेटे बैठी है!
ये आराम तो देती है लेकिन
कल की चिंता बढ़ाती है!
ये सपने कई दिखाती है
लेकिन भविष्य से डराती है!
ये नज़रों को ओझल करती है
मस्तिष्क में हलचल पैदा करती है!
इस रात के गहरे सन्नाटे में
ख़ामोशियाँ शोर मचाती हैं,
दिल को ये दहलाती हैं!
सो दोस्तों!
ये बात मुझे बस कहनी है
इस रात को मुझसे बदल लो कोई,
ये रात बहुत डरावनी है! #रात #काली_रात #डरावनी_रात #Night #NojotoHindi
a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

वो आई मेरे दर पर
कोई ख़्वाहिश लेकर
मैंने जो पूछी सबब उससे
दर पर मेरे आने की
वो थोड़ी झिझक सी गयी
थोड़ी शर्मा सी गयी
और सहम सी गयी
कहना तो चाह रही थी,लेकिन
लब साथ नहीं दे रहे थे
फिर आंखें झुका कर
हाथों को आगे कर
कहा,पानी चाहिये
मैं हाथों में बाल्टी देख हैरान था
उसने फिर कहा,
जी, पानी चाहिये
मैं घबरा सा गया
थोड़ा सहम सा गया
बड़ी हिम्मत से कहा,
जानां तुम जान मांग लो
पानी का सवाल ना करना
ये सुनकर वो उदास हो गयी
आंखों में हल्की नमी आ गयी
मैं कुछ कर भी नहीं सकता था
'जान' तो हाज़िर थी,लेकिन
पानी दे नहीं सकता था। #WaterCrisis #nojotohindi
a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

मेरे दिल में तुम मुहब्बत का चिराग़ जलाकर
बेवफ़ाई की मशाल लिये किधर जा रहे हो? Nojoto Hindi Nojoto Urdu

Nojoto Hindi Nojoto Urdu

a16b245c1ad425120de5bc6e33436e78

Shadab

"मुहब्बत कोई दिखावे की चीज़ नहीं है। ये तो बस महसूस की जाती है। ज़रूरी नहीं कि हम किसी को बोलकर ही अपनी मुहब्बत जतायें। मुहब्बत तौली नहीं जा सकती कि कम और ज़्यादा हों, ये तो हमारी किसी के प्रति फ़ीलिंग्ज़ का नाम है। मुहब्बत घंटों एक-दूसरे से फ़ोन या व्हाट्सऐप पर बात करने का नाम भी नहीं है। मुहब्बत तो एक-दूसरे की जज़्बात का ख़्याल रखने का नाम है। एक दूसरे को समझने का नाम है। फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की फ़ोटोज़ पर लाइक और कमेंट करने का नाम भी मुहब्बत नहीं है।" वह ये सब बड़े ध्यानपूर्वक

"मुहब्बत कोई दिखावे की चीज़ नहीं है। ये तो बस महसूस की जाती है। ज़रूरी नहीं कि हम किसी को बोलकर ही अपनी मुहब्बत जतायें। मुहब्बत तौली नहीं जा सकती कि कम और ज़्यादा हों, ये तो हमारी किसी के प्रति फ़ीलिंग्ज़ का नाम है। मुहब्बत घंटों एक-दूसरे से फ़ोन या व्हाट्सऐप पर बात करने का नाम भी नहीं है। मुहब्बत तो एक-दूसरे की जज़्बात का ख़्याल रखने का नाम है। एक दूसरे को समझने का नाम है। फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की फ़ोटोज़ पर लाइक और कमेंट करने का नाम भी मुहब्बत नहीं है।" वह ये सब बड़े ध्यानपूर्वक


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile