Nojoto: Largest Storytelling Platform
naineshpatwa8434
  • 129Stories
  • 253Followers
  • 1.1KLove
    650Views

Nainesh Patwa

  • Popular
  • Latest
  • Video
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

मैं कलयुग का पितामह हूं, मेरे सामने ना अत्याचार कर पाओगे
अब अगर में चुप रहा गया , तुम फिर से चीर हरण दोहराओगे,
तुम्हारे इन्हीं अत्याचारों से फिर आर्यावर्त को हिलाओगे 
आर्यावर्त की स्वेत ओट को कलंकित कर जाओगे।
धृतराष्ट्र की इस भरी सभा में अब ना कोई लज्जित होगा
कलयुग के इन कौरावो के लिए , अब ना पांडव को आना होगा
कृष्ना को बुलाना नहीं अब कल्कि अवतार लाना है
द्रौपदी को अब इस कलयुग में शेरनी बन दिखलाना होगा
अपनों के हीं रक्त बहेंगे, इसका ना किसी को खेद था, 
दो भाईयों के मध्य महाभारत का वो भीषण युद्ध था|
कपट कर छिना सबकुछ उसने, पर तनिक भी ना पछताया था,                     
शांति के हर मार्ग को ठुकरा, युद्ध मात्र हीं एक मार्ग बतलाया था|
युद्ध का शंख बज चुका था, पर दुर्योधन अब भी कहाँ सन्तुष्ट था, 
जब तक शवों से धरती पट ना जाए, युद्ध को कहाँ वो रोकने वाला था|
धर्म युद्ध है सोच सभी ये,लड़ने को तैयार हुए,
बदले की भावना ऐसी कि देवता भी शर्मसार हुए।
मुरलीधर के रहते भी,सबने अपनी मनमानी की,
इंसानियत की हत्या करके,सबकी आँख बेपानी थी। 
वीरों से भरी रणभूमि थी, उसमें कपट की राजनीति थी,
युद्ध में सभी विद्वान थे, पर नियम उल्लघंन के सब प्रतिभाग थे|
एक बालक वीर को घेर घेर सबने कायरता से मारा था,
उस दिन नीति ताख चढ़ी,स्वयं युद्ध भी उस दिन हारा था|
मानव को सीख सिखाने को,कान्हा दुनिया को दिखलाये,
सत्ता है कितनी लोभी जो अपनों के खून ही करवाये|
वो कान्हा का दिखलाया दृश्य ,शायद प्रासंगिक आज भी है,
बच जाओ इस महाभारत से,बोले मुरलीधर हमें आज भी है।

©Nainesh Patwa #महाभारत #आधुनिकता 
#आधुनिक_समाज 
#नोजोटो 
#नोजॉटोहिंदी 

#Drops
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

*💞 उम्र का मोड़, * 
*कोई भी हो...  
*बस धड़कनो में, * 
*"नशा" ज़िंदगी जीने का होना चाहिए!!! *💞

©Nainesh Patwa #Jindagi  #L♥️ve 
#lifrstory
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

#kahanikaar
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

#krishna_flute #Love #Feeling #Emotional
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

आज की बारीश... 

दो दिन की बारीश है, और बादल भी गरजता नहीं
क्या मौसम आया है यारों, दिल भी संभलता नहीं

दो दिन की बारिश है यार अब प्यार में मत पड़ 
हसीन मौसम ही कुछ ऐसा ये दिल समझता नहीं

किसी वक्त में इस बारिश से दिल बहुत नाचता था 
बारीश में शायद मिलावट है,जो दिल मचलता नहीं

सोचा बारीश का मौसम है, सब कुछ बिक जायेगा
मगर दिल भी ऐसे टुटा है किसी जगह बिकता नहीं

इस मौसम से हमें फायदा भी कुछ ऐसे हुआ है 
बारिश से आँखों के आंसू किसी को दिखता नहीं

कैसा भी हो मौसम, पर इस शायर को लिखना है 
मगर कागज पे पानी गिरा अब शेर भी टिकता नहीं #raining #rainpoem #memory #feelinglove
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

माँ तुम कितना भी रूठ हो यह खफा नहीं होगी तुम कितना भी रूठ हो या खफा नहीं होगी यह मां की ममता है दोस्तों कभी बेवफा नहीं होगी #माँ
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

#sholay#poem#sholay#ek_tarfa_pyar#dil_ki_baat#I_miss_her
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

जितना तड़पाया है तुमने हमको।
एक दिन आपकी भी ये हालत होगी।
दूर रहते रहे जितना हमसे।
हमको पाने की भी कभी चाहत होगी।
जितना तड़पाया.........।
हम तो सहते रहे आपके हँस हँस के सि्तम।
एक दिन आप से भी ये शरारत होगी।
तड़पते रहना और गम सहते रहना।
एक दिन आपकी भी यही आदत होगी।
जितना तड़पाया............।
जब हो जाएगा इश्क कभी तुमको।
तो फिर तुम पर भी ना इनायत होगी।
पा जो पाये तुम हमदम को अपने।
इक तरफ गम,
दूसरी तरफ जुल्फों की हिरासत होगी।
जितना तड़पाया..........।
        नैनेश पटवा       
   मेरी डायरी कुछ खट्टी कुछ मीठी #Art #sadness #poem

Art sadness poem

a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

हम तो ऐसे ना थे
हम तो ऐसे ना थे।
फिर क्यों ऐसे हो गए।।
पत्थर दिल से हम।
फिर क्यूँ तुझ में खो गए।।
कौन सी कशिश है तुझमें।
कि हम तेरे हो गए।।
तमन्ना के हर अंधेरे।
फिर से उजाले हो गए।।
हम तो ऐसे न थे।
फिर क्यों ऐसे हो गए।।
तड़प भूल चुके थे हम।
फिर क्यों परेशान हो गए।।
सुलभ हुई थी जिंदगी।
फिर रास्ते खो गए।। #alone#हम_तो_एसे_ना_थे#feeling_sad
a2047c326b7f0d3340d94c78a2bf0f20

Nainesh Patwa

सोचता हूं !
सोचता हूं........रंग चुरा कर फिजाओं से अब अपनी किस्मत सजा लू ।
 सन्नाटा कोई पसरा हुआ है दिल में कब से,हवा के राग से संगीत बना लू ।
संगीत बनाकर अब थोड़ा सा गुनगुना लू ।
 कश्ती जिंदगी की सूखी नदियों में खड़ी है, दरिया बादलों का  दे जो पानी,सागर बना लू ।
 जुस्तजू सब.......जीने की.......रखकर एक किनारे 
आजाद कर दूजो से खुद को खुद से मिला लू ।
 सोचता हूं........ रंग चुरा कर फिजाओं से अब अपनी किस्मत सजा लो
        नैनेश पटवा       
   मेरी डायरी कुछ खट्टी कुछ मीठी #NOJOTO#POEM#MY EXPERIENCE#SAD LIFE#

NOJOTOPOEMMY EXPERIENCESAD LIFE#

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile