Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4906872255
  • 70Stories
  • 151Followers
  • 541Love
    35Views

राहुल कुमार विद्यार्थी

शिक्षक, कवि, शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

दोहा
अधर मौन, मुस्कान पर, नैन भरे अरु प्रीत |
देख तुम्हारी छवि प्रिये!, धड़कन गाए गीत ||
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

वक्त के साथ
बदल जाते हैं वक्त भी

जैसे उम्र के साथ
बदल जाते हैं मानव विचार भी

और शायद 
इसलिए बदल गए तुम भी
क्योंकि
परिपक्व हो गए होंगे
तुम्हारे विचार
पिछले कुछ वर्षों के दरमियाँ |

जो गुजारे थे पल-पल
अपने मन-मस्तिष्क को 
बाँट दो हिस्सों में |

और जीत गया तुम्हारा मस्तिष्क
आधुनिक विचारों की परिपक्वता से |

यदि हारा तो बस तुम्हारा मन
और मेरी मुहब्बत
जो जड़ था प्राचीन विचारों में |

- राहुल कुमार विद्यार्थी #Love
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

नजाकत तेरी मेरी आंखों की खुमारी है
सनम तेरी याद में तकिये की बीमारी है
चांद,चांदनी,सितारे येसब तो कुछ भी नहीं
मेरे ख़्वाबोख़्याल में बस सूरत तुम्हारी है

a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

लगाओ धूल भी गालों पे तो गुलाल हो जाए

छू दे लब से मेरे लब तो चेहरा लाल हो जाए

मचा होली में हुड़दंग यह कई तेरे दिवाने हैं

नजर डालो जो पीके भंग सभी हलाल हो जाए #होली
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

प्रिये!
मैं पथिक
अडिग,
पर थका हुआ
तुम तरूवर 
स्नेह शाख लिए
राह चले जो
मिल गये तुम
अहा!
सुन्दर,शस्य सौभाग्य मेरा
पल क्या....
अनंत क्षणों तक
चैन सुकूं का देने को
 मुझे 
मिल गया जो
आलिंगन तेरा |

              - राहुल #Happy_Hug_Day
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

प्यार को अब कहाँ प्यार मिलता है
कैसे कहूँ दूं यहाँ एतबार मिलता है
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

देखो  मैं जहाँ हूँ वहीं  रहने दो
मुझे यादों में न बेमौत मरने दो #Bechain_man
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

अपनो को ढूंढ़ता दर-ब-दर हूँ
हाशिये पर खड़ा इस कदर हूँ #Akhiri_shabd
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

नव‌ वर्ष की इस नई किरण संग

                      मन तुम्हारा भी नूतन हो |

पुष्प प्रेम का खिले यहां और 

                     अमन हमारा फिर वतन हो |

अनाथ बच्चे भटक रहे जो 

                     और बूढ़े ठोकर खा रहे हैं -

नवल सद्बुद्धि मिले कुछ ऐसा 

                   कि मानवता का फिर जतन हो |
a59eac546b5de2d619e72e3b133f4a9a

राहुल कुमार विद्यार्थी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile