Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindazaan1093
  • 24Stories
  • 43Followers
  • 84Love
    0Views

Arvind "azaan"

  • Popular
  • Latest
  • Video
a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

बाजार में मिल रहा था मौत का सामान
हमने भी एक दुकाँ से मोहब्बत मांग ली
a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

है ईश्वर
मुझे नारी देह से मुक्त करो
खुद से अब संयुक्त करो
मन को यूँ आश्वस्त करो
जीवन को अब सशक्त करो

हे ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।

ये देह मुझे लज्जित करती
यौवन को मेरे रंजीत करती
मन मे घृणा संचित करती
आशा से वंचित करती
मत मुझको निर्लज्ज करो

हे ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।


मैं कन्या हुँ मैं कुमारी हुँ
मा की ममता सारी  हुँ
मैं देवी हुँ सबको प्यारी हुँ
हर रूप में सबसे न्यारी हुँ
पर खुद ही से हारी हुँ
जोहर का अब यज्ञ करो

हे ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।

वात्सल्य की मेरे लाज करो
भोग विलास से दूर करो
विनती ये कुबूल करो
मत अब ये भूल करो

है ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।

मैं जीवन की अवनी हुँ
सृष्टि की मैं जननी हुँ
मन मे  कुछ सुविचार करो 
मत मुझको लाचार करो

हे ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।
खुद से अब संयुक्त करो
मन को यूं आश्वस्त करो
जीवन को अब सशक्त करो

हे ईश्वर मुझे नारी देह से मुक्त करो।

                                   अरविन्द शर्मा #nari
#rape
#vytha
#antrman
a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

यूँ तन्हाइयों में बैठना अच्छा लगता है
तेरे ख़यालो में डुबना अच्छा लगता है

मोहब्बत नही तुम्हे मुझसे ना सही
फिर भी याद करना अच्छा लगता है।

मैं ये नही कहता कि लौट आओ तुम
मगर तुम्हारी बात करना अच्छा लगता है।

दूरियाँ कम है तो ओर बढ़ा लो 
फ़ासलों में तड़पना अच्छा लगता है।

रास्ता मेरा था हमसफ़र थी तुम
राह में छोड़ना तुम्हे अच्छा लगता है।

फैसला भी तुम्हारा था जानती हो तुम
मंजूर करना मुझे अच्छा लगता है।

देर तक बुलबुला रहता नही हवाओं में
फिज़ाओ में फ़ना होना अच्छा लगता है।

             ARVIND AZAAN

a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

रास्ता मेरा था हमसफ़र थी तुम
सफर को छोड़ना तुम्हे अच्छा लगता है
फैसला भी तेरा था तू जानता है
 मंजूर करना मुझे अच्छा लगता है

a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

मैं ये नही कहता कि लौट आओ तुम
पर तुम्हारी बाते करना अच्छा लगता है
दूरियाँ कम है तो ओर बढ़ा लो तुम
फ़ासलों में तड़पना अच्छा लगता है।

a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

यूँ तन्हाइयों में बैठना अच्छा लगता है
तेरे ख़यालो में डुबना अच्छा लगता है
मुझसे मोहब्बत नही तुमको ना सही
मगर तुझे याद करना अच्छा लगता है।

a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

तेरे मेरे दरमियां कुछ तो रहना जरूरी है
चाहे फासला ही सही।

a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

भरोसा हो न हो बात जरूरी है
हर रिश्ते में इतना एहतियात जरूरी है
बिगड़ी बात को बनाना भी सीखो
बहाने से ही हो,पर शुरुआत जरूरी है
a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

अब तो हर चीज़ अजनबी सी लगती है
अपनी तो तबियत भी जुदा सी लगती है।

था किसी मुगालते में अब तक यहां
ये गली तो वही पुरानी सी लगती है।

खुद को सोचता हूं जब अपने आप मे
मेरी जिंदगी एक कहानी सी लगती है।

तेरी बेरुखी का सामना कब तक करूँ
ये मोहब्बत भी अब सज़ा सी लगती है।

लाख कोशिश की अपने जज्बात छुपाने की
मेरी तक़दीर भी तुझ पे फिदा सी लगती है।

तेरे जाने के बाद कुछ कमी सी लगती है
खुश्क आंखों में कुछ नमी सी लगती है।

नही था सहारा किसी का जिंदगी में
तेरी मोहब्बत से पैरों तले जमी सी लगती है।

जाने क्यूँ मन आजकल उदास रहता है
तेरी बातें भी मुझे मजहबी सी लगती है।

दिला एहसास मुझे मेरे होने का
तेरे बिना ये जिंदगी अजनबी सी लगती है।

तू आरज़ू होती तो सब्र करता मगर
तेरी मोहब्बत मुझे तिश्नगी सी लगती है। #jindagi
#ajnabi
#udasiya
a65defb3edf5b7347705b52e88237cfe

Arvind "azaan"

बहुत जी लिये तेरे शहर मे काफिर बन कर 
वक़्त हो चला है अब घर लौट जाने का।

बन्दा मै भी हूँ तेरे उसी खुदा का 
फिर क्या सबब है मेरी बन्दगी आजमाने का।

खुद के गिरेबां मे जो देख लिया होता तुमने
जवाब मिल ही जाता किसी के बेवफा होने का।

तोहमते लाख लगा लो मुझपे तुम
खुदा गवाह है मेरा सिर्फ तेरा होने का।

ओर क्या तहरीर पेश करू मेरे हक़ मे
घर के तकियो से पुछो सबब अश्क़ पीने का।

मोहब्बत के नशे मे चूर ये आंखे पूछती है
कोई सलीका हो ,तो बताओ मर मर के जीने का। #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile