Nojoto: Largest Storytelling Platform
rsjain5038006416676
  • 48Stories
  • 18Followers
  • 332Love
    315Views

sachin jain

काश तुम मेरी हो जाती

  • Popular
  • Latest
  • Video
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

यह जीवन मेरा धन्य हुआ गुरुदेव तुम्हारे दर्शन से, 
सारे दुख दर्द मिटे क्षण में बस चरणों के स्पर्शन से।
 है जग की ऐसी अभिलाषा, दुनिया में ऐसे संत रहे, 
विद्यागुरुवर जीवंत रहे, विद्यागुरुवर जीवंत रहे ।।

©sachin jain
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

जब डर पता चला तभी ताकत पता चली
सीने मे आग सीने की हिम्मत पता चली
शर्तो  पे तेरी बिकने से इन्कार कर दिया
तब जाके अपने आप की कीमत पता चली

©sachin jain
  #boat
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

अपने अपने घर से निकलो,
          सिद्धो के घर को बचाना है

जैन समाज की आस्था का केंद्र सम्मेद शिखर जी को केंद्र सरकार  एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में विशाल मौन रैली दिनांक 19/12/2022
स्थान  बड़े जैन मंदिर चौधरी मोहल्ला गुना (म• प्र•)
समय :प्रातः 9:30

©sachin jain #mountain
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें


मगरोड़ा परिवार की ओर से
 दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
                                  

                                 अरविन्द कुमार सचिन कुमार जैन

©sachin jain #Diwali
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

बीता हुआ कल और आने वाला कल की सोच में
 वर्तमान में जीता नहीं

उठा नहीं पाता वो सुख वर्तमान के

जैसे खाना तो खाता है

पर स्वाद नहीं ले पाता है।



ऐसा व्यक्ति क्या कभी संतुष्ट हो पाता है

बीता हुआ कल और आने वाला कल

दोनों ही भ्रम है,

एक का अस्तित्व रहा नहीं

एक अभी आया ही नहीं।



केवल वर्तमान ही सच है

वर्तमान में जीने से मिलता है सुख

जबकि कल्पनाएँ देती है दुःख।



इसलिए अतीत को

भूलने का अभ्यास जरूरी

भविष्य की चिंताओं से भी

बना लो दूरी।।
                                                               जय जिनेन्द्र

©sachin jain #cactus
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

जब आप सुबह उठते हैं  आप शुक्रगुजार और आभारी होते हैं भगवान के
 कि आपको जीवन का अनुभव करने के लिए एक और दिन मिला है.
जानिए की हर दिन हम सब के लिए एक उपहार है 
और इसे जीने के लिए केवल सही रिस्पांस, आभार और उत्साह होना चाहिए. 

हमारे चारों तरफ ऐसे कई उपहार और अवसर बिखरें हैं 
जो उनका लाभ उठाने के लिए हमारे इंतजार में हैं. 
तो फिर देर किस बात की है, बाहर निकलें, दिन का अनुभव करें, वर्तमान पल में रहें,
   जिसका इस्तेमाल आप खुद और दूसरों को फायदा पहुंचाने के लिए कर सकते हैं.

©sachin jain #Health
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

भूतकाल भी हो  चुका है, भविष्य आने वाला है |
बीते समय में लौटा नहीं जा सकता| भविष्य में जाया नहीं जा सकता | 

अतः जो सामने घट रहा है| वही सत्य है   एक  समझदार मनुष्य को उसी में जीना चाहिए |
इसी प्रकार हमें सरलतापूर्वक आगे बढ़ते हुए जीवन जीना चाहिए| 

प्राय: लोग बीते दिनों की यादों में दुखी रहते हैं और भविष्य के  चिंताओं में   उलझे रहते हैं| इस तरह हम भूत या भविष्य के भंवर में घिरे रहते हैं। 
यदि ध्यान दिया जाए, तो बीते कल की यादें दुख देती हैं और आने वाले भविष्य की चिंता हमारे दुख को और भी बढ़ा देती है। इसलिए वर्तमान में जीने में ही लाभ है

©sachin jain #parent
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

पावन अमृत वर्षा योग गुना 

मुनि श्री 108 अचल सागर जी महाराज द्वारा आयोजित


 हायकु प्रतियोगिता


हायकु---- आज अपना 
                              इसे संभालो, कल 
                                                     अपना होगा      
      
"""""""नमोस्तु गुरुदेव""""""""


                                    सचिन जैन अरविन्द कुमार जैन 
                                  गुना (म.प्र)
                                   9826260087

©sachin jain #fullmoon
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

पावन अमृत वर्षायोग गुना
मुनि श्री 108 अचल सागर जी महाराज द्वारा आयोजित 
हायकु प्रतियोगिता

हायकु#३४__   देश आजाद 
                      शहीदों की याद में
                आंखें नम है 
                            

                                                   नमोस्तु गुरुदेव
                                :::::::सचिन जैन अरविन्द कुमार जैन 
            ::::::::::::                 गुना(म.प्र)
                                                     9826260087

©sachin jain
a74cafde414eea9abc157e39e7d6f47f

sachin jain

आज भी आंखें नम होती हैं हमारे वीर जवानों ने अपनी शहादत जिस देश के लिए दी अपना सर्वस्व जिस देश के लिए और लुटाया क्या आज हम उनके सपनों को साकार कर पा रहे हैं भ्रष्टाचार , मां बेटियों की सुरक्षा आदि तमाम मुद्दे से आज हम ग्रसित हैं आतंकवाद आज अपनी जड़े जमा चुका है हम देश की कमियों को दूर करें यह संकल्प हमारा होना चाहिए मौलिक अधिकारों से ज्यादा हमें मौलिक कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए  यह देश के वीरों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी

©sachin jain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile