Nojoto: Largest Storytelling Platform
nakhatpraweenzeb0223
  • 86Stories
  • 5.1KFollowers
  • 1.5KLove
    9.7KViews

Nakhat Praween Zeba

A budding writer software engineer by profession 👇

https://youtube.com/@learnwithnakhat7962

  • Popular
  • Latest
  • Video
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

किसी और की ,ग़ज़लों, नज़्मों में ख़ुद को ढूँढने लगती हूँ
पिरोए हुए भाव में खो सी जाती हूँ
ऐसा लगता है मानो मेरे लिए लिखा गया हो 
खुद को हर मुमकिन तसल्ली देती हूँ
उनसे बातें होती है तो कह देती हूँ आप भी लिखें न कुछ मेरे लिए जो ऐसा हो,
कितने एहसास है इन लफ्ज़ों में....
लिखने वाले ने मानो अपना दिल निकाल कर रखा हो!

मेरा दिल नहीं चाहता के कोई मेरे लिए बनाए ताजमहल
क्या आपका दिल नहीं चाहता कि बनूँ आप की ग़ज़ल?
वो ग़ज़ल जिसके हर अल्फाज़ मे जज़्बात की रौशनी हो
वो जज़्बात जिसमे एहसास की चाशनी हो
वो एहसास जो हर लफ्ज़ समेटे ख़ुद में मुकम्मल हो...
उसका लिखा हर शय से अफ़ज़ल हो!

मगर मैं इन एहसासों को किस्मों में कैसे तस्कीम कर सकती हूँ?
उनका मुझसे मोहब्बत होना ही तो काफी है न...
किसी और से मैं उनकी तुलना कैसे कर सकती हूँ?
मेरा उनका होना ही तो काफी है न...!

वो देखते हैं तो जैसे नूर बरसता है,
वो मिलना चाहते हैं जैसे मिट्टी में जिस्म,
वो इंतजार करते हैं कि खत्म ही नहीं होता,
वो तरसते है कि वर्षों से प्यासे हों,
वो तरपते है कि  बस हमारे हों,
बस और क्या चाहिए इस नाचीज़ को !!
©नकहत प्रवीण ज़ेबा #Feel #Pain #Love #Muhabbat  #literature #nojatohindi #writer  #writeaway  #Life  

#Nojoto
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

ज़िन्दगी खाना बदोश से कम थोड़ी है
न कोई ठिकाना 
न घर न पता
बस जिस राह को कहती है 
हम मुड़ जाते है
बिना जाने के अगले पल कहाँ जाना होगा?
और ये रास्ता जिस पर हम अभी चल रहे
ये कितने देर का होगा?
क्योंकि एक जगह तो टिकी नहीं है
ऐसी ज़िन्दगी भी क्या ज़िन्दगी है?
इससे बेहतर तो मौत है न..
अपना वादा पूरा करती है
 आती है तो साथ ले कर ही जाती है
 एक जगह भी मुकर्रर कर देती है
"कब्रिस्तान"
जहाँ यूँ दर ब दर भटकना नहीं पड़ता
अब आपने आमाल जैसे किये होंगे
अज़ाब तो लाज़मी है
मगर हम इंसानों ने तो इसे भी बदनाम कर रखा है
बिना इसका मज़ा चखे
मुझे तो मौत से भी डर शायद ही लगता है
आये जहाँ जी चाहे ले जाये
के मुझे खुद के होने न होने से डर नहीं लगता
बस अपनी माँ के पास न होने से ख़ौफ़ आता है।।
©नकहत प्रवीण ज़ेबा #Rose #pain #poetry #nojoto #hurt
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

यक़ीन नहीं था कि मुझे भी कभी किसी से मोहब्बत होगी,
ऐतबार अब भी नहीं ख़ुद पर,
मगर जाने क्यों मेरे दर्द की हर इक आह पर उस एक शख़्स का नाम मेरे रब के साथ निकलता है।।

© नकहत प्रवीण ज़ेबा #Nojoto 

#pyaar
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

जब किसी व्यक्ति को प्रेम होता है
तो कई शायरियाँ उसके इर्द गिर्द घूमने लगती है,
अनेकों कवि की कविताएँ उसका सहारा बन जाती हैं
और वो साधारण व्यक्ति से काफ़ी गहरा सागर बन जाता है
किन्तु जब किसी कवि को प्रेम होता है
तो अनेकों  साधारण व्यक्ति को कविता देने वाला वह कवि मौन हो जाता है,
और उसकी गहरी चुप्पी फिर जन्म देती है अनेकों कविताओं को।।

© नकहत प्रवीण जेबा #Smile #nojoto #hindilines #Hindi
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

हमारे अंतर्मन के द्वंद को शांत करना हो, 
केवल प्रेम ही पर्याप्त नहीं बल्कि,
अंदर  की हर भावना को निचोड़ के सामने लाना हो,
दिल टूटा हो या दिल लगा हो,
ख़्वाब बुना हो या ख़्वाब का अंत हो,
जब हम अत्यंत प्रसन्न हो,
या अथाह पीड़ा हो,
कोई दिल जीत ले या आपने दिल हारा हो,
तो जन्म लेती है कविता
उसके लिए आपका कवि होना आवश्यक नहीं
आवश्यक है आपका मनुष्य होना।।
© नकहत प्रवीण ज़ेबा #nojoto

#dryleaf

nojoto #dryleaf

a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

मैं तुमसे रूठूँ भी तो कैसे 
ये मौसम भी तुम्हारी तरफ़दारी करती है
हाँ माना तुम मौसम से नहीं हो
मगर ये मौसम तुम सी है
मैं खुद के साथ वक्त बिताना चाहूँ भी तो बिताने ही नहीं देती
दरख़्त के सारे पत्ते टूट कर मुझ पर बरस जाते हैं
कि जैसे तुम्हारी याद बरसती है
बहुत मुश्किल है अपने दर्द को छुपाना
 मगर ये तेज़ सरसराती हवा इस तरह छू के गुज़रती है 
कि मेरे सारे दर्द को जैसे छू कर देती है और एहसास दिलाती है 
तुम हो, हर पल हो, और जैसे चीख चीख के गवाही देती हो 
कि जब तक ये हवा बहेगी तब तक तुम भी बहोगे मेरी साँसों में,
 और ये वादा कराती है
कि हवा की तरह बहना ज़रूर, हवा की तरह गुज़रना नहीं
मैं इन खयालों में गुम होने ही लगती हूँ 
कि आसमान अपनी बाहें फैला कहता है कि देख, जिस तरह मेरा कोई अंत नहीं, 
तेरे प्यार का भी नहीं, तू सिमट सकती है तो सिमट जा, 
पंख की तलाश न कर उम्मीद है न उड़ान भर ,,
देखो ...तुमने तो इन सबको अपनी तरफ़ कर रखा है,
 ये हवाएँ , ये फिज़ाएँ , ये वादियाँ, ये रंगीन मौसम,
मैं तुमसे रूठूँ भी तो कैसे....!

©नकहत प्रवीण ज़ेबा #SunSet
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

तुझसे   बिछड़ के हम ख़ुश तो नहीं है,
मगर तू ख़ुश है तो कैसे कहे कि हम ख़ुश नहीं है।।

تُجھ سے بچھڑ کہ ہم خوشی تو نہیں ہے
مگر تو خوشی ہے تو کیسے کہے کہ ہم خوشی نہیں ہے؛

© Nakhat Praween Zeba #Love
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

एक कमरा जो सुकून की दीवार से बना हो
और उसकी दीवार मोहब्बत और वफ़ा से बनी हो
वफ़ा बस इतनी न हो कि मुस्तक़िल रहे उस कमरे तक
बल्कि वफ़ाएँ इतनी हो की उसकी खुशबू मोहल्ले के आखरी घर तक जाए।

उस कमरे की छत हमारे रिश्ते की डोर से बनी हो
ताकि उसे भी खबर हो के धागा उलझ के साथ बना हो तो परदे में खूबसूरत लगता है
मगर सुलझ के अलग अलग हो जाए तो बेपर्दगी हया पर दाग लगा देती है।

ठीक उसी तरह उस कमरे में हों
"एक हम और एक तुम"
बिल्कुल एक दूसरे से उलझे हुए
कभी-कभी उलझना भी खूबसूरती है!

और एक रात हो लंबी, गहरी 
मगर हमेशा की तरह काली न हो 
मेरी तरह साँवली हो
ताकि कुछ गलतियाँ भी हो तो,
रात मुझे आइना दिखा सके और मैं बेपरवाह रहूँ
अब तुम साथ होगे तो 
मैं तुम्हारी और परवाह भी तुम्हारा!

आख़िर में बस कुछ नज्में हो कुछ ग़ज़लें हो
जो मेरी हो 
जिसके जज़्बात तुम्हारे हो 
अल्फाज़ मेरे हो 
वक्त बस हमारा हो 
हालात हमारे हो !!
©नकहत प्रवीण ज़ेबा #Woman
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

इक दास्ताँ जो मुकम्मल है मगर अधूरे है उसके अल्फ़ाज़,
जैसे आसमाँ में आधा चाँद भी मुस्काता है ले कर चांदनी राज़।


हर किस्से की अपनी तक़दीर है हर तकदीर है दुआओं की मोहताज,
हर दुआ में तासीर है सुनता है ख़ुदा रूहों की भी आवाज़।


आपकी सारी परेशानी मेरी, मेरा हर रंज- ओ- ग़म आपके नज़र,
 जो आप हो मेरे हमराज़,
ये दिल की सदा कहिए की मैं हो के रह जाऊँ सिर्फ़ आपकी दिलनवाज़।।

© नकहत प्रवीण ज़ेबा #Nojoto #poem
#Love
a8befcb2477ea72cfea87c460a13176a

Nakhat Praween Zeba

हम दूर हो कर भी दूर नहीं
मगर हम पास हो कर पास भी तो नहीं
ये कैसी दूरियां है दरमियान
कि बिछड़ जाते है हम
मगर ग़म है की बिछड़ता नहीं।

© नकहत प्रवीण ज़ेबा #nojoto

nojoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile