Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarahmoses1524
  • 115Stories
  • 4.2KFollowers
  • 8.7KLove
    75.2KViews

Sarah Moses

Nothing is Permanent in this World🌍 even not Our troubles🌸🌸

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

सोंचा है अब सफर आसान किया जाए, 
उलझ चुके है ये सारे रास्ते , 
मंजिल का कुछ पता नहीं, 
चलो दूर निकल चले कहीं, 
और उस उगते सूरज को सलाम किया जाए, 
बैठे - बैठे भी बसर कहाँ भला ? , 
बेमतलब का ही सही,  
पर थोड़ा फुर्ती दिखाई जाए थोड़ा काम किया जाए, 
करते ही नहीं कुछ बस सोचते ही हैं, 
तो चलो दिमाग मे पल रहे ख्यालों को अंजाम दिया जाए, 
मुझे रास्ता बताओ, कोई हाथ तो बढ़ाओ, 
 कुछ करने को उकसाओ, कहीं नाम किया जाए, 
बस रुके पड़े हैं एक अरसे से कोई जानता ही नहीं, 
 उड़ जाऊँ मैं ऊंचाई पर , उस दूर के आसमान से पहचान किया जाए, 
शुरुआत तो कराओ कोई चलो मेरे साथ अब ये सफर आसान किया जाए..

©Sarah Moses #wait
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

मैंने एक बिहारी से पूछा, कि
छठ क्या है ? 
तो जवाब मैने कुछ यूँ पाया, 
ये त्योहार नहीं, ये प्यार है, 
ये वो चार दिन हैं जो, 
सब को अपने मिट्टी की याद दिला देती है, 
ये वो कड़ी हैं जो बिछड़ो को भी मिला देती हैं, 
इसमे दिखावा किसी से हो ही नहीं पाता, 
हर सख्स श्रद्धा भाव से कुछ यूँ खो जाता , 
घुटनों से डूब के ढलते सूरज को अर्घ देना, 
 जुबां पे छठ के गीत, हर आँखे नम अब उस पल के बारे मे क्या ही कहना, 
उन शामों मे गंगा दुल्हन सी दिखती है, 
दूर -दूर तक रोशनी, ये आँखे तो बस अब किनारों पे टिकती हैं, 
ठेकुआ, कद्दू, दाल, चावल के आगे स्वादिष्ट पकवान का कुछ मोह ही नहीं, 
 दोबारा उस स्वाद के इंतजार मे 361 तारीखे लगती हैं
ये बस त्योहार नहीं ये हमारी जान, नहीं, केवल मेरी ही क्यों ये भारत की शान है, 
इतना कहते हुए उस बिहारी के आँखो मे नमी थी, 
अब क्या ही रह गया था जानने को,
अब भी भला किसी जानकारी की कमी थी?

©Sarah Moses #chhat
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

क्या लगता है तुम किसी के लिए हमेसा खास हो, बिल्कुल नहीं , बस मन के भरम् हैं, 
ये दुनिया वाले हैं इनके अलग ही मिजाज हैं, 
अंदर कुछ, बाहर कुछ और ही करम हैं, 
जिसे अपना समझा, 
हर उस इंशान के मिजाज गरम हैं, 
नही मिलेगा सहारा, जब कभी तुम्हे जरूरत होगी, 
********सब के सब बेशरम हैं.......

©Sarah Moses #bike
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

मैं अकेली भी हुई पर फिर भी मैं चलती रही, 
सभी खुश नहीं हुए मुझसे हर जगह, 
उनमे से कुछ को हर वक़्त मैं खलती रही, 
 जब भी चढ़ी मैं कामयाबियों के शिखर पर, 
बस फिर क्या ये तो दुनिया थी और ये जलती रही,
रुकी नहीं मैं किसी से खामियां सुनकर, 
मैं हर दिन मेरे पापा के नाजों में पलती रही..

©Sarah Moses #NojotoTurns5
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

मुझे समझना बड़ा मुश्किल है, 
मैं थोड़े अलग ही रास्ते चुनती हूँ, 
विशाल से समुंदर मे पहचाना सा किनारा ढूंढती हूँ, 
क्या पता लहरें ही रस्ता बता दें, 
उनकी हर आहट को बड़े ध्यान से सुनती हूँ, 
कब तक भटकना भला अंजाने से सफर में, 
आहिस्ते ही सही पर हर रोज अपना आशियाना बुनती हूँ....

©Sarah Moses #Ocean
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

अब ना किसी की सुनूँगी, ना किसी को सुनाऊँगी, 
शामिल ना होऊँगी कुछ पल की खुशी वाले लम्हों मे, 
अब मैं अपना अलग रास्ता बनाऊँगी, 
सीखूँगी खुद में मशगूल रहना, अब मैं बदल जाऊँगी....

©Sarah Moses 
  #scared
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

नहीं मिलती लम्बे समय वाली खुशी ,कुछ हो तो बताओ जो मैं कर जाऊँ, 
दो पल की मुस्कान , दो पल का दिखावा अब इनमे ही जियूँ या मैं मर जाऊँ?

©Sarah Moses #scared
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

हमारा भी एक दौर था, 
जहाँ का माहौल और किस्सा ही कुछ और था......

©Sarah Moses #Time
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

बहुत भटक चुके हैं, अब कोई नया रास्ता चुनने का जी नहीं करता,
उलझ चुके हैं लंबी डोरी जैसे, अब कोई नई बुनावट बुनने का जी नहीं करता,
देखा है मैने अपनों को बदलते हुए, मेरे आगे मेरी तरह, 
तुम्हारे आगे तुम्हारी तरह,
अब किसी की दोगली बातें सुनने का जी नहीं करता....

©Sarah Moses #alone
a9c1466cca888faa7d8244743cfddf4f

Sarah Moses

जिसे अपना अपना कहते थे ,
खैर होश आया कि वो अपने नहीं पराये हैं, 
देखे हैं खड़े होके तमाशे जमाने से बड़ी देर मे सही पर असल चेहरे तो दिखाएँ हैं, 
और अगर बात सहने और रिश्ता चलाने की करते हो, 
तो सुनो.! रखते हो अगर दम तो पूछो मेरे बाप से कि कितने राज उनके सीने मे समाये हैं, 
रिश्ता केवल एक तरफ से नही चलता जनाब, 
आप हैं के गैरों मे फिरते हैं ,
हम ही हैं जो अपने अपने की रट लगाएं हैं, 
पर अब कोई परिवार नहीं और अब कोई अपना नहीं, 
खुश हैं हम अपने हाल मे जरूरत नहीं दिखावे के अपनेपन की  हमने यहाँ एक एक अपने आजमाएं हैं........

©Sarah Moses #Lumi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile