Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonuyadav5890
  • 112Stories
  • 237Followers
  • 605Love
    501Views

sonu yadav

89 battalion

  • Popular
  • Latest
  • Video
aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

लगा कर आग शहर को बादशाह ने कहा,
उठा दिल में आज तमाशे का शौक बहुत,
झुका कर सर सभी अंधभक्त बोले उठे,
हुजूर का शौक सलामत रहे,
शहर और भी है।
 शहर और भी कई है

शहर और भी कई है

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

सूखे फूल ना जाने सालो बाद क्या शमा होगा
हम दोस्तो मै कौन कहा होगा
फिर भी मिलना चाहेंगे तो मिलेंगे ख्वाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में।
जय हिन्द ।
 मेरे कमिने दोस्त

मेरे कमिने दोस्त

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

एक छोटे बच्चे से मैंने पूछा,
बड़ा होकर क्या बनोगे ?
वह बोला 
पाकिस्तान का दामाद
मै समझ गया पक्का फौजी बनेगा

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

कल दो लोग बहुत देर से,
गाली गलोज कर रहे थे,
😝😛😝
फिर मै वहा पहुंच कर उनको समझाया,
तब जाकर मारपीट शुरू हुआ।
😜😝😛 जोक

जोक

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

रेल गुजरे तो हम हाथ क्यों हिलाते हैं

रेल गुजरे तो हम हाथ क्यों हिलाते हैं

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

क्या खुशी रह गई थी जन्मदिन की

क्या खुशी रह गई थी जन्मदिन की

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

इसलिए तो मेरा गांव दौड़ में हारा

इसलिए तो मेरा गांव दौड़ में हारा

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

ये कौन है राहों में बैठे मुस्कराते है,
मुसाफिरों को गलत रास्ता बताते है,
तेरे लगाए जख्म क्यों नहीं भरते,
मेरे लगाएं हुए पेड़ सूख जाते है,
कोई दुबारा तेरे सफर पर गया तो पूछेंगे,
कि, रेल गुजरे तो हम हाथ क्यों हिलाते है।

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

किसे खबर है कि उम्र बस उस पर गौर करने मै कट रही है
ये उदासी हमारी जिस्मो से किस खुशी में लिपट रही है
हमारे हिस्से का प्यार किसी और में बट रही है
मै उसको हर रोज बस यही एक झूठ सुनने को फोन करता हूं
सुनो यहां कोई मसला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है तुम्हारी आवाज़ कट रही है

तुम्हारी आवाज़ कट रही है

aabbb8e50b294378edf8f45db4f5ed23

sonu yadav

मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा काटता,
तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई और काटता,
तेरे होते हुए मोमबत्ती बुझाई किसी और ने,
क्या खुशी रह गई जन्मदिन का,
मै केक क्या खाक काटता,
कोई भी तो नहीं जो मेरे भूखे रहने पर नाराज हो,
अगर जेल में तेरी तस्वीर होती तो हंस के सजा काटता अगर जेल तस्वीर होती तेरी

अगर जेल तस्वीर होती तेरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile