Nojoto: Largest Storytelling Platform
raghvendra7664
  • 688Stories
  • 59Followers
  • 6.6KLove
    1.6KViews

डॉ राघवेन्द्र

विद्यावारिधि(Ph. D) ज्योतिष हस्त रेखा विशेषज्ञ

  • Popular
  • Latest
  • Video
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️

हर फ़लसफ़े का एक जवाब देना होगा तुम्हें ,

 गुज़रे हुए वक़्त का हिसाब देना होगा तुम्हें ।

अफ़साने कितने भी हो इस जिंदगी के पन्नों में ,

ज़माने को एक खूबसूरत किताब देना होगा तुम्हें ।।

                         ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #BookShelf
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

White ✍️आज की डायरी✍️

    ✍️ समझ आ जायेगा तुम्हें...✍️

आईने से रूबरू हो और चेहरा किसी और का नज़र आये ।
'मैं'और 'तुम' का 'हम' हो जाना फ़िर समझ आ जायेगा तुम्हें ।।

दिल्लगी जब दिल की लगी बन जाये किसी से मिलकर ।
इश्क़ के मन्ज़र में पड़ जाना फ़िर समझ आ जायेगा तुम्हें ।।

किसी का ख़्याल जब जहन में दिन -रात चलता रहता हो ।
दिल का घरौंदा बन जाना फ़िर समझ आ जायेगा तुम्हें ।।

मुस्कराहट आ जाये किसी के ज़िक्र से तुम्हारे चेहरे पर ।
मन का कहीं लग जाना फ़िर समझ आ जायेगा तुम्हें ।।

कितना हो गया है कोई सफ़र-ए-ज़िन्दगी में तुम्हारा ।
उसके बिना एक पल रह पाना फ़िर समझ आयेगा तुम्हें ।।

             ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #sad_quotes
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

night quotes in hindi ✍️आज की डायरी✍️

                        ✍️स्याह रात.... ✍️

रात के सन्नाटे में कई खयालात उभर आते हैं । 
कुछ अनकहे जज़्बात आंखों से छलक जाते हैं ।। 

दिल के गुबार निकल जाते हैं उस तन्हाई में । 
 चारों तरफ़ बस खुद के साये नज़र आते हैं ।।

दिन के शोर से अच्छी है रात की खामोशियां । 
 बेवजह ही लोग अंधेरी रातों से ख़ौफ खाते हैं ।।

भागती ज़िन्दगी में फ़ुरसत कहां रुक जाने की । 
इस रात के बहाने हम कुछ वक़्त ठहर पाते हैं ।।

जो फ़ैसले दिन के उजाले में करना मुश्किल है । 
वो हर फ़ैसला इन्हीं स्याह रातों में लिये जाते हैं ।।
                         
                          ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️

फ़रेबियों के साथ रहने में भी कुछ तो तजुर्बा होता ही है "नीरज" । 

इस जिन्दगी को जीने के लिए कुछ दाँवपेंच वो भी सिखाते हैं हमें ।।

                                ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

I am in a Relationship ✍️आज की डायरी✍️

गुज़ारिश है ज़माने से अब तो छोड़ दे मेरे बिगड़े हालात पर मुझको । 

जख्मों में मरहम लगाने के बहाने लोग नये ज़ख़्म दे जाते हैं हमें ।।

                                  ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️

                  ✍️खुदगर्ज कहे जाते हैं.. ✍️

ये मोहब्बत भी खुदखुशी की तरह होती है  । 
कुछ तो कशिश है इसमें जो फ़ना हो जाते हैं ।

भूल जाते हैं किसी एक के लिये जहाँ को भी । 
इश्क में मिटने की हद तक फिदा हो जाते हैं ।।

पर प्यार का मतलब क्या बस पाना ही होता है । 
जिसके ख़ातिर लोग हर रिश्ते को भूल जाते हैं ।।

मोहब्बत मीठा एहसास है जो दिल में बसता है  । 
जिसके सहारे कुछ लोग पूरी जिन्दगी जी जाते हैं ।।

मोहब्बत में बेवफ़ाई हो तो वो मोहब्बत ही नहीं  । 
दिल फ़िर से लगाने वाले खुदगर्ज कहे जाते हैं  ।। 

इस रिश्ते में कई खुशनुमा पल भी होते हैं "नीरज" । 
जिसे बस ताउम्र यादों के झरोखे में संजोये जाते हैं ।।

                                ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #Heart
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

White ✍️आज की डायरी✍️

                         ✍️कोई बता दे....✍️

ज़िन्दगी में इतने अफ़साने क्यूँ हैं... कोई बता दे  । 
इस जहाँ के ग़म मेरे दीवाने क्यूँ है...कोई बता दे ।।

साथ सबका देता है ये मुक़द्दर दिखाई देता है हमें । 
बस मेरे लिए सारे बहाने क्यूँ है... कोई बता दे ।।

दिल से दिल का मिलना मुद्दत की बात हो गयी  । 
इतने रंजिशें इस ज़माने में क्यूँ है...कोई बता दे ।।

इश्क़ क्या है इसे समझा पाना बहुत मुश्क़िल है । 
दिल में बजते इतने तराने क्यूँ हैं...कोई बता दे ।।

झेलना तो ताउम्र है ज़िन्दगी के फ़लसफ़े को 'नीरज' । 
ज़ल्दी ही इन्हें सुलझाने क्यूँ है...कोई बता दे ।।

                            ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #sad_quotes
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

Book quotes ✍️आज की डायरी ✍️

              जरूरी है..... ✍️

कुछ कहानियों का अधूरा रहना जरूरी है  । 
दिल को हल्का करने को रोना भी जरूरी है ।। 

तन्हाई में भी गुजर जाए सुकूँ के वो सारे पल  । 
अकेले रहने के लिए घर में इक कोना जरूरी है ।। 

लिख दूँ तमाम किस्से अब तक के सफ़र का मैं । 
किताब-ए-जिन्दगी में कोरे काग़ज का होना जरूरी है ।। 

नये ख़्वाब अब भी आ जाए इन आँखों में मगर  । 
उन सपनों के लिए रात भर सोना जरूरी है  ।। 

खेल तो आज भी लेते हैं लोग जज्बातों के साथ  । 
मासूम दिल सा बस कोई इक खिलौना जरूरी है ।। 

जिन्दगी क्या है शायद ये जान भी जाएं हम "नीरज" । 
जिंदगी को जीने के हुनर को मगर समझना जरूरी है ।।

       ✍️ नीरज ✍️

©डॉ राघवेन्द्र
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

✍️डॉटर डे✍️

हर घर का वो अभिमान होना चाहिए  । 
लड़कियों का भी सम्मान होना चाहिए ।
भेदभाव से आगे निकलते हुए हमें  । 
लड़कों की तरह उनका मान होना चाहिए  ।। 
हर घर का वो अभिमान होना चाहिए  ।(१) 

          कमजोर नहीं ताकत की प्रतिमूर्ति होती हैं  । 
           कठिन हालात में सबसे मजबूत होती हैं  ।
             थोड़ा हौसला उनका भी बढ़ाओ तुम  । 
         लड़कों की तरह उनको भी आगे ले जाओ तुम  । 
          लड़कियाँ भी घर-घर की शान होनी चाहिए  । 
             हर घर का वो अभिमान होना चाहिए  ।। (२) 

माना की जमाने में कुछ लोग बदल रहे हैं  । 
लड़कियों को आगे लेकर भी चल रहे हैं  । 
पर आज भी कई जगह भेदभाव दिखता है  । 
लड़कियों की शिक्षा में अभी अभाव दिखता है । 
लड़कियों के हौसलों में नई उड़ान होना चाहिए । 
हर घर का वो अभिमान होना चाहिए  ।। (३) 

💐डॉटर डे की हार्दिक शुभकामनाएं💐

                    ✍️ नीरज ✍️

©डॉ राघवेन्द्र
abcd05c7afa972565044b994bd38cd70

डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️

महफ़िलों में आने-जाने के लिए कुछ नये तरीक़े भी सीखो यारों   । 

यूँ मुस्कुराकर हरदम मिलना भी कई सवाल खड़े कर देता है ।। 

                                    ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile