Nojoto: Largest Storytelling Platform
amandeeppandey9228
  • 14Stories
  • 74Followers
  • 100Love
    106Views

Aman Deep Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

#myvoice
acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

वह जो लोगों की जिंदगी पर अपनी जिंदगी कुर्बान कर देता है
समय सीमा भी काम की नीलाम कर देता है 
जिसे हम सब भगवान कहने लगते हैं 
फिर उन्हीं को ही क्यों बदनाम करने लगते हैं
मेरे ही हाल को देखने आते हैं ,फिर उन्हीं पर हम आघात करने लगते हैं #Moradabad_Violence
acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

खट्टी मीठी जिंदगी

खट्टी मीठी जिंदगी #कविता

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

तुम अगर नहीं आई गीत गा न पाऊँगा
साँस साथ छोडेगी, सुर सजा न पाऊँगा
तान भावना की है शब्द-शब्द दर्पण है
बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमंत्रण है

तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है
तीर पार कान्हा से दूर राधिका-सी है
रात की उदासी को याद संग खेला है 
कुछ गलत ना कर बैठें मन बहुत अकेला है
औषधि चली आओ चोट का निमंत्रण है
बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमंत्रण है

kavi kumar vishwash
acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

आओ दिया जालाएं 

कुछ पल के लिए 
कुछ क्षण के लिए 
कुछ समय के लिए
आओ दिया जलाएं 

अपने लिए तुम्हारे लिए हमारे लिए
आओ दिया  जलाएं
संसार में फैले अंधकार के लिए
समाज में फैले अंधविश्वास के लिए
आने वाले कल भविष्य के लिए
आओ दिया जलाएं

संसार में फैली महामारी के लिए
उस से पीड़ित नर नारी के लिए  
करोना जैसी भयंकर बीमारी के लिए
आओ दिया जलाएं

इसमें लड़ते हर एक सिपाही के लिए
आओ एक 9 मिनट का दीया जलाएं 5th April 9 o' clock Only 9 minnut light a lamp for our corona wariaor

5th April 9 o' clock Only 9 minnut light a lamp for our corona wariaor #विचार

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

मोहब्बत

मोहब्बत

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

मुस्कराहट मे जिंदगी बीत गई
एहसास तब हुआ जब ख़ुद पर दुखों का पहाड़ टूटा

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

तेरी परछाई से ही, तेरी परछाई से ही
मै तेरा चित्र बनाता हूं
तुझे एहसास भी नहीं
तुझे कितना प्यार करता हूं
हाँ देखता हूं मैं भी तुझे
दूसरों की तरह
दूसरों की तरह ही चांद कहता हूं

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

सुबह की किरणों में भी
शाम की हताशा दिखी मुझे
परेशान मैं था या परेशां मेरी सुबह
कैसा ये मेरा विपरीत समय चल रहा है
बाग में भी मेरे ना कोई फूल खिल रहा है
आशा दिखी मुझे मध्यांतर की धूप में
जब दुनिया थी अपनी अलग ही दौड़ मे
ना सोचा ना समझा मैं भी चल दिया
फिर दिखी कंही जाकर मंजिल मुझे
सीखा है मैंने इसी धूप से
सुबह की हताशा मे
दिन ना गवाना
अगर  पैसा है कमाना
तो धूप की तरह जलना होगा समय ना गवाना

समय ना गवाना #विचार

acebd891253ff706e9d645f17f044353

Aman Deep Pandey

कोशिश है कि तुझे चांद मिले
नर्म नाजुक गुलाब मिले 
ये अमन क्या दुआ देगा तुझे
सलामत रहे, बड़ों का आशीर्वाद मिले अमन

अमन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile