अल्हड़ प्रेम दीवानी सी वो माया रूप में संवरी है
मेरे दूर की दोस्त बिन संगीत भी खूब नचती है
जब भी कॉल करूं तो कई कहानियां तैयार रखती है
इसमें ऐसा उसमें कैसा, सवाल में बवाल बहुत करती है
और हर बार कहती है मुझे शादी नहीं करनी बच्चे...
रब तो दिखा नहीं मगर उसमें एक छोटी बच्ची दिखती है
वो दोस्त कुछ न करके भी अपनी हठ में रहती है #friends#Friendship#poem#Rio#cinemagraph
Tushar Jangid
एक स्त्री के बारे में बहुत बड़ा झूठ है उसका ब्याह के दिन सबसे सुंदर लगना। उसका उस दिन अत्यधिक सुंदर लगना उसकी सुंदरता को नहीं अपितु ब्यूटी पार्लर वालों के हाथों का कमाल को दिखाता है और कई स्त्रियों को तो उनकी असली सुंदरता से परे बनावटी सुंदरता में ढाल दिया जाता है। खैर मनों को बदला नहीं जा सकता।
एक स्त्री के सबसे सुखद पलों में उसके लिए लिखी गई है उसकी गर्भावस्था। जब वो गर्भ से होती है तो हर दिन उसकी सुंदरता नए रूपों में पलती है। उसकी आंखों में उमंग, मुख पर निखार इत्यादि गर्भावस्था के पश्चात् ही #Pregnancy#Women#Rio#longform
कोख में जब भी जन्मा पुरुष
तो शुरुआत से ही उसे बनाया गया
इस संसार की सारी पीड़ाओं से
खुद को मुक्त करने की क्षमता के साथ
कोख में जब भी जन्मी स्त्री
तो शुरुआत से ही उसे बनाया गया
इस संसार की सारी पीड़ाओं से #yqdidi#Rio
Tushar Jangid
उत्तर में कुछ हैं सुंदर वादियां
बेहद घनी, एकदम सुकून भरी
तभी तो है वहां एक छोटा सा घर
शहर की पहुंच से दूर कहीं
घर खाली है पानी की गहराई में खोए मन की तरह
हां लुभाता है हर रोज कोयल सी इक धुन की तरह
जब गुनगुगाता है सुर ताल मिला धीमे से इक कवि #yourquote#alone#yqdidi#yqquotes#Rio#aestheticthoughts
Dedicating a #testimonial to Mrinal Chaturvedi🐼
एक ही शहर और एक स्कूल से निकले
जाने कैसे अब तक न मिले
पर जब मिले तो ऐसे मिले
सूखी बगिया में भी खिल खिल फूल खिले
जलने वाले फूंक फूंक कर जले #Rio#aestheticthoughts