Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachinratnaparkh8416
  • 338Stories
  • 19Followers
  • 6Love
    21Views

Sachin Ratnaparkhe

  • Popular
  • Latest
  • Video
b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

"खाली पन्ने"
जैसे कुछ कहना चाह रहे हो, 
कि हमें भी खालीपन अच्छा नहीं लगता, 
ठीक उसी तरह जिस तरह तुम्हें अकेलापन,
आखिर हमें भी तो प्यार है, इश्क है, 
शब्दों से भरी हुई शायरी किस्से कहानियों से, 
रंगों से भरी हुई तस्वीरें चित्रों से, चित्रकारों से, 
कलम से रेखांकित स्याही और उसकी महक से, 
लेखनी करते एवं उसे पढ़ते हुए लेखक पाठक से, 
बस यही तो है हम खाली पन्नों की दुनिया,
और जो हमारी पीड़ा को, खालीपन को,
महसूस कर सकता है, पुकार हमारी सुन सकता है, 
शब्दों से चित्रों से रंगो से हमको भर सकता है, 
वही तो है हमारे सच्चे दोस्त यानी कि 
"लेखक एवं चित्रकार" "खाली पन्ने"...
और उसे भरने वाले "लेखक एवं चित्रकार"...

"खाली पन्ने"... और उसे भरने वाले "लेखक एवं चित्रकार"...

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

शिकायत किससे करें.....

(कैप्शन में पढ़े....) गाने को गीत आज राही 
शिकायत के गीत गारा है
खाना नसीब न होरा है 
फिर भी कुछ तो खा रा है 
पीने को पानी खारा है 
मगर फिर पीना दोबारा है
कुछ समझ नहीं आरा है 
कि शिकायत किस से करे

गाने को गीत आज राही शिकायत के गीत गारा है खाना नसीब न होरा है फिर भी कुछ तो खा रा है पीने को पानी खारा है मगर फिर पीना दोबारा है कुछ समझ नहीं आरा है कि शिकायत किस से करे

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

हरदम हमेशा हर पल 
मुस्कुराती तुम रहना, 
यादों के रूप में ही सही 
मगर आती-जाती तुम रहना,
रहना हमेशा खुश मगर 
कोई परेशानी हो तो कहना,
ये भाई हमेशा है तेरे साथ, 
ताकि ताउम्र खुश रहें बहना।

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

बहुत दिनों से मे लिख नहीं पा रहा हूँ, 
पता नहीं क्यों मुझसे लिखा नहीं जा रहा,
शायद लेखन अभ्यास मे बहुत पिछड़ गया हूं,
लेकिन मैं जब अपना लिखा हुआ पढता हुँ 
तो मन में अद्भुत शांति का अनुभव करता हूँ 
कभी कभी तो विश्वास नहीं होता कि 
मे इतना अच्छा लिख लेता था खैर जो भी हो 
मेरे अन्दर का कवि कहीं खो सा गया है 
जिसे मैं आज नहीं तो कल मैं खोज लूँगा 
लेकिन मेरी सभी को यही सलाह मशविरा है
कि जिनके अंदर का कवि आज भी पकड़ में 
उसे पकड़े रखे छोड़े नहीं अन्यथा तुम्हें भी मेरी तरह 
कल को एक साधारण जीवन व्यतीत करना पड़े!

राह चलता हुआ राही
ना जाने कहाँ सो गया,
लेकिन जब आंखें खुली,
घने जंगल में खो गया. 🥲 कभी लिखना मत छोड़ना 🙂🙂🙂😑😐....

कभी लिखना मत छोड़ना 🙂🙂🙂😑😐....

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

जगजाहीर मगर कड़वा तथ्य है कि 

"नग्नता बिकती है इस शरीफ सी दुनिया मे,
मगर दोष संकीर्ण मानसिकता का होता हैं"!

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल-ए-सियासत
यहां कुछ भी अटल नहीं होता सियासत में,
हर गुल हमेशा कंवल नहीं होता सियासत में।
पैर कहां टिके है तुम्हे ही नहीं पता है क्युकी,
आसमां या फिर भूतल नहीं होता सियासत में।

भूख-आे-प्यास की शिकायतें बेकार है यहां,
कोई दाना या जल नहीं होता सियासत में।
नस्ल-ओ-वतन-परस्ती तो महज जुमला ही है,
कभी खुदगर्ज से छल नहीं होता सियासत में।

यह धंधा ही तो है पागल बनाने का सबको,
मगर हर कोई पागल नहीं होता सियासत में।
यहां बाते होती है मुनाफा आे वक्त देखकर,
जो आज है वो कल नहीं होता सियासत में।

यहां रखो कदम गर तो खुद के दम पर रखो,
कोई साथ या संबल नहीं होता सियासत में।
सियासत का दूसरा नाम दलदल भी है राही,
खुदके सिवा कोई दल नहीं होता सियासत में। #ग़ज़ल_ए_सियासत #अटल #कंवल
#नस्ल_ओ_वतनपरस्ती  #खुदगर्ज  #संबल #दलदल
b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

आग भी थक चुकी जलते जलते अब,
पूछती है कि लोग इतना क्यों जलते है?
हर राह ए ज़िन्दगी अलग है इक दूजे से,
फिर अपनी राह से अलग क्यों चलते है? #जलन
#ईर्ष्या_की_आग
b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल
ख्यालात तेरे मेरे है की मिलते नहीं,
ज़मीन से पैर भी है कि हिलते नहीं।

तुम भी वही खड़े जहां पर में खड़ा,
तो क्यों दो दिल है कि पिघलते नहीं।

आपसी जिरह से है कोई फायदा नहीं,
मगर जुबां दोनों के है की सिलते नहीं।

चलता रहा साल दर साल यह सिलसिला,
मगर अब मौसम भी है कि बदलते नहीं।

सवाल-ए-अना भी है रोड़ा-ए-रास्ता,
भूलके इसको हम है की निकलते नहीं।

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

 ग़ज़ल-ए-इंसाफ

हार गया हूं झूठा मुकदमा सियासती अदालत में,
अब और नहीं लड़ सकता अधमरी सी हालत में।
सच तो साथ था मेरे मगर बड़ी हुई कीमत के बूते,
वो भी कम पड़ गया आज इंसाफ की वकालत में।

विकल्प-ए-समझौता भी था कीमते ऐशगारी पे, 
खुद्दारी आड़े आ गई समझदारी-आे-जहालत में।
गवाह-ए-सच भी बिकने को है झूठ के बाजारों में,
कोई बिकता दो कोड़ी में तो कोई महंगी दौलत में।

यहां तो बड़े न्यायाधीशों के महल भी है शीशों के,
छोटे गुनाहगार भी छूट जाते है तारीखे मोहलत में।
शायद कल अदालत ही ठोक दे अवमानना राही पे,
अब ग़ज़ल को यही दे देते है विराम इसी हालत में।

b16f83cc4b90dfc4734e0b81c584f990

Sachin Ratnaparkhe

शर्त ए तवाफियत बस इतनी ही है कि,
कीमत ए खुद्दारी से कोई समझौता न हो! #तवाफियत
#प्रॉस्टिट्यूशन
#erotica
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile