Nojoto: Largest Storytelling Platform
indumitra1772
  • 158Stories
  • 646Followers
  • 4.3KLove
    9.2KViews

indu mitra

Teacher.हार को भी हराने‌ की जिद ले रखी है।😊 🎂18 January

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

वो नही समझ पायेंगे कभी भी 
मेरी मुस्कराहट के पीछे छुपे दर्द को 
हर रोज मेरी आंखों से छलके आंसुओं को भी 
क्योंकि वो बेकुसूर है 
मेरा दर्द मेरा है उनका तो नहीं 
ये आंसू भी मेरे अपने हैं 
उनके दिए तो नहीं 
अगर मेरी जिंदगी में मुश्किलें है 
तो वो क्यों सहते उन मुश्किलों को
सच उन्हें तो हक है ना
अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने का।

©indu mitra मैं और वो शायरी लव

मैं और वो शायरी लव

b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

कुछ इस कदर कि जिंदगी जी रहे है आजकल
जैसे गम से हर नाता जोड़े है आजकल
होठों पर कैसी है ये मुस्कान
जो है केवल सबसे सच छुपाने का प्रयास
हिम्मत से अधिक हिम्मत रख रही हूं
हार को भी हराने की जिद रखी हूं
करते हैं उपहास इस बात को लेकर कि हम ना हुए उनके काबिल
ये कैसी लड़ाई लड़ रही हूं मैं
जहां स्व अस्तित्व तलाश रही हूं मैं
किस्मत इस कदर रुठ जायेगी सोचा नही था
यूं छूमंतर हो जायेंगे मेरे सपने सोचा नही था
पर फिर भी है भरोसा
बदल लूंगी मै किस्मत की लकीरों को
मेरी उम्मीदों को नही टूटने दूंगी इस बार 
सुनो मीत मेरे मुझे ओसों की बूंदें नही 
चाहिए बारिशों की फुहार
दूर रहकर भी देना आप मेरा साथ।

©indu mitra #kinaara
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

वो लड़की हूबहू मेरी तरह 
चांद तारों से बाते करती 
मुस्कुराती , खिलखिलाती
सबमें अपना प्यार लुटाती 
खामोश सी हो गई है आजकल
नहीं आती है उसके गीत गाने की आवाज
नही खिलखिलाती है 
वो नि: शब्द है 
ना जाने क्यों 
क्या प्रकृति भी रुठ गई है उससे?

©indu mitra
  #ChaltiHawaa
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

चांद सदियों से तुम्हारे ऊपर कितने किस्से कहानियां लिखी गई
कभी तुम्हारा मुंह टेढ़ा
तो कभी किसी के चेहरे से उपमा दी गई
मां की लोरी में चंदा मामा को बुलाया गया
दूध भात की फरमाइश भी तुमसे किया गया
बार -बार तुम्हे धरती से बुलावा दिया गया
पर तुम तो अपनी जिद में तुमने कभी किसी का न सुना
पर हम धरतीवासी भी कहां कम थे 
हमारी भी जिद‌ थी तुमसे मिलने की 
इसरो का मिला साथ 
और तिरंगा चांद पर फहर‌ गया 
भारत सदियों से है विश्वगुरु फिर ये सिद्ध हो गया
धन्य है वो हर भारतवासी जिसने ये गौरव का क्षण जिया
धन्य वो हर इंसान जिसने भारत जैसी पावन धरा पर जन्म लिया।

©indu mitra
  #chandrayaan3
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

काश‌ मैं एक बार मिलकर उनसे कह पाती 
अपना हाले दिल कि
मैंने भी नही जाना कि कैसे काटनी है ये जिंदगी उनके बिन
अपने जज्बातों को दिल में दबा रहीं हूं
आंखों में आंसू लिए यूंही मुस्कुरा रही हूं।

©indu mitra
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

तुम मेरी जिंदगी हों
मेरे जीवन के हर पन्ने पर लिखा है 
तुम्हारा नाम 
साथ देते हो तुम हर पल मेरा
चाहे हम दूर हो या पास
जिसके ख्याल से 
आ जाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान
जो घनी धूप में 
मेरे लिए बन जाते है छांव
कब, कैसे मेरे अपने हो‌ गये तुम
अब तो‌ लिख सकती हूं मैं तुम पर
एक पूरी किताब।

©indu mitra
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

मुझे पसंद है शब्दों से खेलना 
कल्पना की दुनिया से रंग चुराकर 
उन्हें कागज पर उकेरना 
मुझे पसंद है प्रकृति का हर रंग 
मौसम की अठखेलियां 
है पसंद मुझे कोयल की कूक 
झरनों का संगीत 
सागर की लहरों से खेलना 
चांद तारो से अपना 
नाता जोड़ना
कभी फूलों से बातें करना
तो कभी तितली के पर से 
रंग चुराना 
है पसंद मुझे 
कल्पना की सुन्दर दुनिया में खो जाना।

©indu mitra है पसंद मुझे

है पसंद मुझे #विचार

b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

मुझे चाहिए आपका साथ 
बोलो ना थामोगे ना मेरा हाथ 
मुझे नही बंधना दुनिया के रीति रिवाजों में
मुझे बंधना है आपके प्रेम के धागों में
जब ना होगी कोई मेरे‌ पास आस
उस पल‌ मेरे साथी 
रहना मेरे‌ साथ
मैं सारी उम्र हंसकर काट लूंगी जब आप 
देंगे मेरा साथ।

©indu mitra # आप रहना मेरे पास

# आप रहना मेरे पास #लव

b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

जिनका ना कोई जबाव 
जो है हीरे से नायाब,
साहित्य के आफताब 
है राजवीर जिनका नाम
देते हैं जन्मदिवस पर उनको अनन्त शुभकामनाएं
फैले जग में ऐसे ही उनकी कीर्ति और प्रताप।
Happy Birthday sir 🎂

©indu mitra
b1cd025ddcab1f628c03f89de14695b1

indu mitra

मेरी तारीफ में हर रोज वो कसीदे गढ़ते है
मेरी आंखों को कभी झील तो भी समंदर कहते हैं,
है बेखबर वो इस बात से ये आंखें हैं खूबसूरत 
क्योंकि इन आंखों में वो बसते हैं।

©indu mitra #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile