Nojoto: Largest Storytelling Platform
ernaval8812
  • 66Stories
  • 246Followers
  • 431Love
    517Views

Broken_Feather

"कुछ अल्फ़ाज़ दिल से जो बयां करते कुछ ख़ास एहसास जो महफूज़ हैं दिल के एक कोने में कहीं...!!"

  • Popular
  • Latest
  • Video
b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

★★★दिल अकेला★★★

हूँ किस कदर अकेला किसको बताऊँ मैं,
दिल रूठ गया है मुझसे कैसे समझाऊँ मैं
देता रहा दिलासा आने वाली खुशियों का
लग गया है ग़मों का रेला, रोक न पाऊँ मैं
धड़कता है अब भी मुझमें कर्ज़ की तरह
खुशियों का इसका कर्ज़ कैसे लौटाऊँ मैं
होती नहीं आँखें जो ये अश्क़ भी बहा दे
कहता है घूँट-घूँट आँसूं,  पीता रहा हूँ मै
दिल की मनमर्ज़ी गर चल गई एक दिन
साँसों को थाम देगा,मिट्टी हो जाऊँगा मैं #sunrays 

"गुज़रती है जो दिल पर वो हर बात कहते नहीं,
मुस्कुराता देख लगता है उन्हें, हम सहते नहीं.."
😶😶😔😶😶

#lifestruggle #life #tired 
#broken #naval_poetry

#sunrays "गुज़रती है जो दिल पर वो हर बात कहते नहीं, मुस्कुराता देख लगता है उन्हें, हम सहते नहीं.." 😶😶😔😶😶 #lifestruggle #Life #Tired #Broken #naval_poetry #कविता #yqdidi #yqhindi #yqnaval

b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

सफ़र है लंबा  जहाँ मंज़िल का निशां नज़र आता नहीं,
एक क़याम की दरकार है अब और यूँ चला जाता नहीं #feather 
कुछ देर ठहर ले जरा दम भर लूँ,
यूँ तन्हा थका होगा दिल तू भी मेरे..
😶😶

#life #tired #broken 
#yqdidi #yqnaval 
#yqhindi #yqtales

#feather कुछ देर ठहर ले जरा दम भर लूँ, यूँ तन्हा थका होगा दिल तू भी मेरे.. 😶😶 #Life #Tired #Broken #yqdidi #yqnaval #yqhindi #yqtales #शायरी #naval_poetry

b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

रहता हूँ कभी तन्हा तो कभी घिरा ख़ुद से ही मैं
कभी लगता है कि कोई और भी रहता है मुझमें #twilight 
#shayri #Life 
#naval_poetry
b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

एक गुफ़्तगू दिल से कुछ ऐसी हुई मेरी,
कि चुप था मैं और वो बस बोलता रहा... #Love 
#dil_se_baat
#naval_potery
b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

ख़ामोश कलम है तो, ख़याल भी कुछ गुम से हैं,
मुस्कुराते बाहर से तो अंदर से ज़रा गुमसुम से हैं
कभी ख़ुद भी नहीं समझ पाते इस दिल को हम
सुनता सबकी पर करता तो बस अपने मन से है #Night 
#Love  #Life #wordporn 
#naval_poetry
b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

हो गया हूँ मैं गलत तेरी नजरों में आज इस तरह,
एक सफेद शर्ट पर कोयले के निशान जिस तरह
रहा नहीं मैं पाक अब, बहुत नापाक हो गया हूँ
समझा है अब तूने मुझे बस एक शैतान की तरह
बस इश्क़ की गुनाह था जिसे निभा न सका मैं
देकर इल्ज़ाम गलत का बताया गलती की तरह
कुछ कर्ज़ की मजबूरियों को न समझोगे कभी
मैं तो तुम्हें नज़र आया बस एक बेवफ़ा की तरह
काश कोई हो वहाँ ऐसा मुंसिफ़ जो फ़ैसला करे
गलती पे जहन्नुम,नहीं तो फिर बना इंसां की तरह कभी ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले ठीक वैसे ही लगते हैं जैसे अचानक कुछ गरम निगलने पर न उसे बाहर निकाल पाते हैं और न ही गले के अंदर उतार सकते हैं। किसी ने सही ही कहा है कि आसान गर होती जिंदगी जीने के लिए तो लोग मौत को आसान नहीं मानते।
ज़िन्दगी के पहलू हर किसी के लिए अपना एक अलग ही नजरिया लिए रहते हैं, कहीं किसी के लिए कोई चीज अच्छी है तो वही चीज किसी के लिए बहुत बुरी। हर एक इंसान का अपना एक देखने का तरीका ज़िन्दगी को,कहीं कोई जीने को सकारात्मक लेता है तो कहीं कोई जीने को मुश्किल समझता है,कहीं किसी के लिए मरन

कभी ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले ठीक वैसे ही लगते हैं जैसे अचानक कुछ गरम निगलने पर न उसे बाहर निकाल पाते हैं और न ही गले के अंदर उतार सकते हैं। किसी ने सही ही कहा है कि आसान गर होती जिंदगी जीने के लिए तो लोग मौत को आसान नहीं मानते। ज़िन्दगी के पहलू हर किसी के लिए अपना एक अलग ही नजरिया लिए रहते हैं, कहीं किसी के लिए कोई चीज अच्छी है तो वही चीज किसी के लिए बहुत बुरी। हर एक इंसान का अपना एक देखने का तरीका ज़िन्दगी को,कहीं कोई जीने को सकारात्मक लेता है तो कहीं कोई जीने को मुश्किल समझता है,कहीं किसी के लिए मरन #Memories #lovequotes #कविता #feather #lifestruggle #naval_poetry

b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

....।।माँ।।....
एक बेइतिहां खूबसूरत शब्द
जिसे बोलते ही जेहन में
सिर्फ़ एक ही चेहरा होता
एक वही जिस से सुकून है
हर तरह की राहत है हमें
हर परेशानी का हल है वो
जो अंधेरे में भी रोशनी दे
डर को ख़त्म कर हिम्मत दे
इस पूरे संसार में एक ऐसी है
जो निडर है और निर्भीक है 
बस एक माँ तू ही ऐसी है.... माँ को कुछ शब्दों में परिभाषित करना शायद ही किसी के बस में हो। माँ ही है जो इस दुनिया पर जीवन का सार है।
महसूस किया है मैंने भी हम कितने भी बड़े हो जाये पर माँ की फिक्र हमारे लिए ठीक वैसी ही रहती है जैसे कि बचपन में थी। घर से दूर रह कर बहुत अच्छे से महसूस किया है मैंने माँ की दूरी और घर की कमी को।
💐मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐
🙏🙏

#MothersDay 
#motherslove
#naval_poetry

माँ को कुछ शब्दों में परिभाषित करना शायद ही किसी के बस में हो। माँ ही है जो इस दुनिया पर जीवन का सार है। महसूस किया है मैंने भी हम कितने भी बड़े हो जाये पर माँ की फिक्र हमारे लिए ठीक वैसी ही रहती है जैसे कि बचपन में थी। घर से दूर रह कर बहुत अच्छे से महसूस किया है मैंने माँ की दूरी और घर की कमी को। 💐मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐 🙏🙏 #MothersDay #MOTHERSLOVE #naval_poetry

b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

है रात एक तन्हा बादलों से ताकती,
पूछती-निहारती, बातों को टालती
क्या कहीं कोई और भी मुझसा यहाँ
उसके जैसा ही जागता सा तन्हा यहाँ
ले सवाल एक वो चाँद की ओट से
ढूंढ़ती साथ वो, साथी एक तलाशती
रात है तो क्या हुआ, ख़्वाहिशें तो हैं ना
सफ़र बस सुबह तलक, ये भी है जानती
है रात एक तन्हा वो बादलों से ताकती.. #Night 
#nightthoughts 
#naval_poetry
#LateNight
b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

कमरे में दूर बनी
वो परछाई एक
बना रही है
तस्वीरें अनेक
कभी कोई
खुशी में झूमता
शख़्स लगता है
तो कभी कोई
तन्हा बैठा हुआ
आज ले रहीं
कल्पनाएं
जन्म अनेक हैं
बन रहीं हैं
इस एक से
तस्वीरें अनेक हैं पढ़ के देखिएगा जरूर....।।।
अकेले कमरे में जब कभी अचानक कहीं नजर पड़ती है किसी चमक से बनी परछाई पर तो ढेरों आकृतियाँ रूप ले लेती हैं हमारी कल्पनाशक्ति की क्षमता के अनुसार। कहीं कोई आकृति होती है भयाक्रांत तो कहीं कोई आकृति ऐसी जो ले जाती हैं हमें बीती यादों के सागर में जहां से हम चुनते हैं कईं मोती और लौटते हैं उनके साथ चंद आँसू भी लिए अपनी पलकों की पोरों पर। फिर कोई वजूद नहीं रहता उन आकृतियों का और न ही उस एक परछाई का,क्योंकि फिर हम बुन चुके होते हैं एक अलग ही कहानी जो जोड़े है बीती बातों से और उनम

पढ़ के देखिएगा जरूर....।।। अकेले कमरे में जब कभी अचानक कहीं नजर पड़ती है किसी चमक से बनी परछाई पर तो ढेरों आकृतियाँ रूप ले लेती हैं हमारी कल्पनाशक्ति की क्षमता के अनुसार। कहीं कोई आकृति होती है भयाक्रांत तो कहीं कोई आकृति ऐसी जो ले जाती हैं हमें बीती यादों के सागर में जहां से हम चुनते हैं कईं मोती और लौटते हैं उनके साथ चंद आँसू भी लिए अपनी पलकों की पोरों पर। फिर कोई वजूद नहीं रहता उन आकृतियों का और न ही उस एक परछाई का,क्योंकि फिर हम बुन चुके होते हैं एक अलग ही कहानी जो जोड़े है बीती बातों से और उनम #Love #nightthoughts #कविता #yqdidi #pastmemories #naval_poetry #yqnaval

b217a71d4051cb141f4f29fd2e74caf5

Broken_Feather

हाँ मैं मजदूर हूँ
मरने को मजबूर हूँ
दो वक्त के निवाले को
घर में सबको पालने को
घर से हो गया दूर हूँ
हाँ मैं मजदूर हूँ
देख के आते हैं आँसू
सिसकते नौनिहालों को
भरने को इनके पेट को
पैदल चलने को मजबूर हूँ
मैं घर से बहुत दूर हूँ
हाँ मैं मजदूर हूँ
देखती होगी राह कहीं
मेरी माँ की बूढ़ी आँखें
कल कहूंगा मैं भी
हां सबके करीब हूँ
हाँ मैं मजदूर हूँ
लील गयी है आज जो
काल की विकराल लौ
कट गए नींद में ही
घर के देखते ख़्वाब वो
अब कैसे मिलूंगा माँ
अभी तो मैं दूर हूँ
पास आने की चाह में
हो गया हमेशा के लिए दूर हूँ
कौन समझे दर्द को
कि मैं कितना मजबूर हूँ
बस जनता हूँ यहीं मैं
हाँ मैं बस मजदूर हूँ
मैं बस एक मजदूर हूँ
😢 शायद उतने शब्द नहीं हैं मेरे पास जो इस हृदयविदारक घटना के बारे में कुछ सही से कह सकें। बस इतना ही कह पाऊँगा कि खबर सुन के और न्यूज चैनल पर तस्वीरों को देख के कलेजा कांप गया है। कोई जो सोया हो अपने घर के सपने आँखों में सजा के और सुबह में उसे मौत मिल जाय तो इस से क्रूर काल की नियति कोई और नहीं हो सकती।
आज सुबह में जो औरंगाबाद में 16 मजदूर एक मालगाड़ी के नीचे आकर काल के गाल में समा गए। कितनी विकट और दयनीय परिस्थिति है कि कुछ प्रवासी मजदूर जो अपने घर जाने के लिए पैदल ही महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की ओर

शायद उतने शब्द नहीं हैं मेरे पास जो इस हृदयविदारक घटना के बारे में कुछ सही से कह सकें। बस इतना ही कह पाऊँगा कि खबर सुन के और न्यूज चैनल पर तस्वीरों को देख के कलेजा कांप गया है। कोई जो सोया हो अपने घर के सपने आँखों में सजा के और सुबह में उसे मौत मिल जाय तो इस से क्रूर काल की नियति कोई और नहीं हो सकती। आज सुबह में जो औरंगाबाद में 16 मजदूर एक मालगाड़ी के नीचे आकर काल के गाल में समा गए। कितनी विकट और दयनीय परिस्थिति है कि कुछ प्रवासी मजदूर जो अपने घर जाने के लिए पैदल ही महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की ओर #Life #कविता #LastDay #naval_poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile