कभी ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले ठीक वैसे ही लगते हैं जैसे अचानक कुछ गरम निगलने पर न उसे बाहर निकाल पाते हैं और न ही गले के अंदर उतार सकते हैं। किसी ने सही ही कहा है कि आसान गर होती जिंदगी जीने के लिए तो लोग मौत को आसान नहीं मानते।
ज़िन्दगी के पहलू हर किसी के लिए अपना एक अलग ही नजरिया लिए रहते हैं, कहीं किसी के लिए कोई चीज अच्छी है तो वही चीज किसी के लिए बहुत बुरी। हर एक इंसान का अपना एक देखने का तरीका ज़िन्दगी को,कहीं कोई जीने को सकारात्मक लेता है तो कहीं कोई जीने को मुश्किल समझता है,कहीं किसी के लिए मरन #Memories#lovequotes#कविता#feather#lifestruggle#naval_poetry
Broken_Feather
माँ को कुछ शब्दों में परिभाषित करना शायद ही किसी के बस में हो। माँ ही है जो इस दुनिया पर जीवन का सार है।
महसूस किया है मैंने भी हम कितने भी बड़े हो जाये पर माँ की फिक्र हमारे लिए ठीक वैसी ही रहती है जैसे कि बचपन में थी। घर से दूर रह कर बहुत अच्छे से महसूस किया है मैंने माँ की दूरी और घर की कमी को।
💐मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐
🙏🙏
#MothersDay#MOTHERSLOVE#naval_poetry
पढ़ के देखिएगा जरूर....।।।
अकेले कमरे में जब कभी अचानक कहीं नजर पड़ती है किसी चमक से बनी परछाई पर तो ढेरों आकृतियाँ रूप ले लेती हैं हमारी कल्पनाशक्ति की क्षमता के अनुसार। कहीं कोई आकृति होती है भयाक्रांत तो कहीं कोई आकृति ऐसी जो ले जाती हैं हमें बीती यादों के सागर में जहां से हम चुनते हैं कईं मोती और लौटते हैं उनके साथ चंद आँसू भी लिए अपनी पलकों की पोरों पर। फिर कोई वजूद नहीं रहता उन आकृतियों का और न ही उस एक परछाई का,क्योंकि फिर हम बुन चुके होते हैं एक अलग ही कहानी जो जोड़े है बीती बातों से और उनम #Love#nightthoughts#कविता#yqdidi#pastmemories#naval_poetry#yqnaval
Broken_Feather
शायद उतने शब्द नहीं हैं मेरे पास जो इस हृदयविदारक घटना के बारे में कुछ सही से कह सकें। बस इतना ही कह पाऊँगा कि खबर सुन के और न्यूज चैनल पर तस्वीरों को देख के कलेजा कांप गया है। कोई जो सोया हो अपने घर के सपने आँखों में सजा के और सुबह में उसे मौत मिल जाय तो इस से क्रूर काल की नियति कोई और नहीं हो सकती।
आज सुबह में जो औरंगाबाद में 16 मजदूर एक मालगाड़ी के नीचे आकर काल के गाल में समा गए। कितनी विकट और दयनीय परिस्थिति है कि कुछ प्रवासी मजदूर जो अपने घर जाने के लिए पैदल ही महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की ओर #Life#कविता#LastDay#naval_poetry