Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5710852278
  • 3Stories
  • 10Followers
  • 8Love
    0Views

शुभम तिवारी

सनकी

  • Popular
  • Latest
  • Video
b3a073ae94deede7210d856217fef727

शुभम तिवारी

श्री राम तुम्हारी महिमा का,
  मैं और कैसे बखान करू।
बस भक्त तुम्हारा जन्मों से,
  इस पर नित अभिमान करू।

कर्म नहीं मेरे शबरी से,
  जो तुम्हारा मैं सत्कार करू।
पर बन कर शिला पत्थर की,
  भगवान तुम्हारा इंतज़ार करू।

कर दो कृपा बस मुझ पर इतनी,
  की हर जन्म तुम्हारा नाम जपूं।
मरकर भी रहूं दास तुम्हारा,
  और बिन नाम तुम्हारे ना प्राण तजु।।

मेरी इस आशा को,
  प्रभू अब तो स्वीकार करो...
ले लो शरण मुझे अपनी,
  श्री राम मेरा भी कल्याण करो....

आप सभी राम भक्तों और धर्म प्रेमियो को श्री राम जन्मोत्सव दिवस की बधाई एवं मंगलकामनाएं.... जय जय श्री राम 🚩🚩🙏

b3a073ae94deede7210d856217fef727

शुभम तिवारी

याद है वो दिन जब तुम्हे पहली बार देखा था,
और तुम मेरे बाजू से गुजरी,
ऐसा लगा था जैसे 9mm पिस्टल से चली हुयी गोली कान के बाजु से सनसनाते हुयी निकल गयी,
कसम से कलेजा मुंह में आ गया था,
फिज़ाये उस गोली के बारूद के माफिक महक उठी थी,
बैकग्राउंड में एलएमजी के कई राउंड फ़ायर सा मनमोहक संगीत गूंज उठा था,
जब तक मैं अपनी सोच समझ के देसी कट्टे को दोबारा लोड कर कुछ सोच समझ पाता,
तुम मुरैना की भीड़ में ऐसे गुम हुयी जैसे असम के जंगलो में उल्फा उग्रवादी,
ये वो दिन था जब मुरैना पहली बारिश से सराबोर था, मेरे हाथ में प्लास्टिक वाला चाय का प्याला और उँगलियों में नेवी कट थी,
मानता हूँ इस बात को आज एक साल के करीब हो गए,
लेकिन हाँ, चाय के साथ आज भी मैं नेवी कट ही पीता हूँ
।।

b3a073ae94deede7210d856217fef727

शुभम तिवारी

#मृत्यु

और जब कोई इंसान इस दुनिया से विदा हो जाता है तो उसके कपड़े, उसका बिस्तर, उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी सामान उसी के साथ तुरन्त घर से निकाल दिये जाते है...

पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत, प्रोपर्टी, उसका घर, उसका पैसा, उसके जवाहरात आदि, इन सबको क्यों नही छोड़ते?

बल्कि उन चीजों को तो ढूंढते है, मरे हुए के हाथ, पैर, गले से खोज-खोजकर, खींच-खींचकर निकालकर चुपके से जेब मे डाल लेते है, वसीयत की तो मरने वाले से ज्यादा चिंता करते है। इससे पता चलता है कि आखिर रिश्ता किन चीजों से था...

हाड़ जले ज्यूँ लाकड़ी, केस जले ज्यूँ घास..
कंचन जैसी काया जल गई, कोई न आयो पास..

जगत में कैसा नाता रे.... 😢😢😢 #मृत्यु


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile