Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaymilind6573
  • 123Stories
  • 220Followers
  • 1.3KLove
    883Views

Vijay Milind

लिखावट जुबाँ की🖋️🖋️ मेरी भावना मेरी कलम से🖋️🖋️✉️✉️🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

दुनिया के अजीब ही रिश्ते नाते है
जो आते है अचानक वो चले  भी जाते है।
रोकना चाहोगे ,उन्हें तो रूंकेंगे नही
फिर क्यों ये आकर दिल दुखाते है।

©Vijay Milind
  #Silence
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

*मातृ दिवस पर मां के लिए मेरे कुछ शब्द*
तू मां है तू जीवन है तू मेरा पूरा मन है
 तू फूल है तू जड़ है तू मेरा पूरा उपवन है 
तू त्याग है तू  तप है तू पूरा तपवन है 
तू ख्याल है तू सोच है तू मेरे मन की बात है 
तू राज है तू साज है तू मेरे हृदय का राग है
 तू है तो संभला हूं तू है तो आधार है 
 तू है तो चलता हूं तू है तो सुधार है 
तू है तो सब अपना है तू है तो सपना भी सच है
 तू है तो हर चीज सस्ती है तू है तो मेरा  कवच है 
तू है खुशियां हजार है तू है तो अपना सारा बाजार है
 तू है तो जिद है तू है तो हर सपना साकार है
 तू है तो रिश्ते हैं तू है तो अपनापन है
 तू है तो संभाल है तू नहीं तो पराया पन है
 तू मां है तू बहन है तू बेटी है तू यथार्थ है
 तू पिता है तू भाई है तू बेटा है तू निस्वार्थ है
*(स्वरचित)*
 *रचनाकार *विजय मिलिंद*

©Vijay Milind #maa

#MothersDay
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

याददाश्त कमजोर होना इतनी बुरी बात नही साहब।
बुरा तो तब लगता है ,
जब हम  उनके सामने हो और वो हमें पहचाने भी नही।

©Vijay Milind #पहचान

#Yaddasht
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

*हिंदी दिवस*
मैं हिंदी हूँ,
आज कल वीरान सी हो गई हूँ।
मेरी सौतन अंग्रेजी से परेशान सी हो गई हूं।
मेरे बेटो को दूसरी माँ बड़ी प्यारी है।
इसलिए ,अब खुद के देश मे अनजान सी हो गई हूँ।
बस नाम की मातृ भाषा बन कर रह गई ,
खुद के बेटो के लबो पर बदनाम सी हों गई हूँ।
मुझे बोलने में शर्म महसूस होने लगी है,
शायद  अब सुबह से शाम सी हो गई हूं।
दफ्तरी काम मे भी अब मुझे कहा पूछा जाता है,
बस हर वक़्त सौतन को पूजा जाता है।
बच्चा अंग्रेजी माध्यम में पढ़े तो शान होगी।
तभी आगे जाकर  उसकी पहचान होगी।
पर भूल गया तू  इंसान,
 हिंदी-संस्कृत से दुनिया मे तेरी पहचान है।
 इस सभ्यता को पूजता खुद भगवान है।
 हिंदी को न उपेक्षित कर, तू खुद को भुला देगा।
जिस थाली में खाया है क्या उसको  ही दगा देगा।
हिंदी है हम बस हिंदुस्तान में रहेंगे।
हिंदी पढ़ेंगे हिंदी जियेंगे बस जय हिन्द कहेंगे।

©Vijay Milind हिंदी

#Books

हिंदी #Books

b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

मेरे लिए जो रो दे वो मेरी माँ है।
मुझे रुला के जो हँस दे वो मेरा भाई है।
मेरे रोने पर जो मुझे सहारा दे दे वो मेरी बहन है।
पर जो मुझे रुलाने वाले को रुला दे वो मेरे पापा है।

©Vijay Milind पापा

#FathersDay2021

पापा #FathersDay2021

b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

थक जाते है ये रिश्ते निभाने में।
जीवन की डोर को सझाने में

©Vijay Milind #डोर
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

वो हमें कहते है गलतिया हमारी है उनकी नही।
वो कहते है कमिया हमारी है उनकी नही।
सब मान ले हम , कभी
वो कहे हम तूम्हारे है किसी के नही

©Vijay Milind #गलती
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

बाते ही बाते है जमाने मे और कुछ नही।
नफरते ही नफरते है जमाने मे और कुछ नही। 
कितना भी चाह लो किसी को।
ताने ही ताने है जमाने मे कुछ नही।

©Vijay Milind #ताने
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

बहुत रुलाया है जमाने ने न कुछ बातों के लिए।
बहुत सताया है जमाने ने न कुछ बेवफाओ के लिए।
कितना भी समझा लो किसी को ।
बहुत जताया है जमाने ने न कुछ खफाओ के लिए।

©Vijay Milind #खफा
b5f34ef86ccd8c66f35d16fa6124fd92

Vijay Milind

उस पत्थर की तरह तैरता है मन मेरा।
उस लहर की तरह बैठा है दिल मेरा ।
किस किस को समझाऊ
दुख की सैय्या पे लेटा है जीवन मेरा।

©Vijay Milind #मेरा जीवन

#मेरा जीवन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile