Nojoto: Largest Storytelling Platform
choubeyjii6354
  • 192Stories
  • 5.1KFollowers
  • 1.3KLove
    3.5KViews

Choubey_Jii

मशहूर होने का नहीं, बस लिखने का शौक रखता हूँ।कभी उससे किया करता था अब लफ्जों से इश्क करता हूँ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

"ये दुनिया"


है अपने ही अहम् में, चलती ये दुनिया ।
भला कब हुई किसीकी, बदलती ये दुनिया ।।

उड़ते हुए परिंदों को, गिराने पे अमादा ।
जवां हौसलों के परों को, कुचलती ये दुनिया ।।

मोहब्बत का मुखौटा, चेहरे पे लगाए ।
फ़कत नफ़रत के शोले, उगलती ये दुनिया ।।

कब कौन किसका, कोई नहीं "चौबे" ।
लाख चाहने पर भी नहीं, पिघलती ये दुनिया ।।



#चौबेजी













.

©Choubey_Jii #FindingOneself #चौबेजी #Shayar #शायरी #shayari #ghazal  #poem #Life #nojohindi #viral

FindingOneself चौबेजी Shayar शायरी shayari ghazal poem Life nojohindi viral

b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

#BeatMusic #ghazal #चौबेजी #Shayar #शायरी #गजल #shairi #nojohindi #Nojoto #viral

BeatMusic ghazal चौबेजी Shayar शायरी गजल shairi nojohindi viral

b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

यदि आपका दावा है
कि आप किसी भगवान के भक्त हैं
ईशु, महावीर या बौद्ध के अनुयायी
या किसी खुदा के बाशिंदे हैं
परंतु फिर भी गर आप में
करुणा नहीं है, दया नहीं है
पीर नहीं हैं, क्षमा नहीं है, प्रेम नहीं है
तो क्षमा कीजिएगा मेरे विचार से
आप मनुष्य ही नहीं हैं
महज़ एक दरिंदे हैं
और दरिंदे मनुष्य की श्रेणी में नहीं
राक्षस की श्रेणी में आते हैं
जिन्हें अमृत्व या वरदान तो मिलता है
परंतु ईश्वरत्व का ज्ञान नहीं मिलता
क्षणिक मान तो मिल जाता है
किंतु शाश्वत सम्मान नहीं मिलता
रावण को मिलती है हर वर्ष मौत
कभी मोक्ष या उत्थान नहीं मिलता ।

#चौबेजी








.

©Choubey_Jii #चौबेजी #choubey_jii #नवरात्रि #navratri #राम #ram #रावण #Raavan 

#Dussehra
b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

मैंने निरा झूठ को,
सच का लिबास पहना कर,
बाज़ार में उतारा,
और ज़ोर ज़ोर से,
चिल्लाकर सच बतलाया,
कि मैं झूठ बेच रहा हूं,

लोगों ने मुझे देखा,
सच का लिबास ओढ़े
उस झूठ को देखा,
और फिर खरीद लिया मुझसे,
सच का लिबास ओढ़े उस झूठ को।

क्योंकि इस दुनियां में
सच का सच होना आवश्यक नहीं,
सच का सच दिखना अधिक आवश्यक है।

#चौबेजी

©Choubey_Jii #चौबेजी #nojohindi #Nojoto #poem 

#FindingOneself
b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

इन खिलखिलाते पुष्पों मे
छुपी हैं महकती कविताएँ
जो महका सकती हैं
दुर्गन्ध से भर चुके मन को
वासनाओं से भरे हुए तन को
व निराशाओं से भरे जीवन को

अतः इन्हे तोडिये नहीं,
बेरहमी से मरोड़िए नहीं,
इन्हे यूं ही छोड़ दीजिए
इनकी मधुरता चुराइए
इनका अमृत रस निचोइये
इनसे प्रेम क्षीर दुहोइये
और शब्दों में पिरोईये
फिर रच डालिए इन पुष्पों से
मोहब्बत की महकती हुई कविताएं।


#चौबेजी






,

©Choubey_Jii #चौबेजी  #choubey_jii #shayari #mohabbat  #poem #kavita #कविता  #nojohindi #Nojoto 

#lily

चौबेजी choubey_jii shayari mohabbat poem kavita कविता nojohindi lily

b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

कल शाम नदी के तीरे पर
सन–सन बयार के शोर तले
इक मधुर तान गहराई थी
तन–मन में आन समाई थी
सच कहो सखि कि सच क्या है
स्वर–गुंजन कहां से आया था
वो साज बांसुरी से उपजा था
या स्वरागिनी तुम अधरों से
मद्धम–मद्धम मुस्काई थी 

कल शाम क्षितिज के छोरों पर
इक चित्र उकेरा था नभ ने
वो छवि हु–ब–हू तुम सी थी
तुम सी ही शांत और गुमसुम थीं 
सच कहो सखि कि सच क्या है 
उस सांझ नृत्य से उपज उठी
जो छन–छन की आवाज़ें थीं
वो सचमुच में तुम ही थीं न 
या मेरे अंतर्मन की आवाज़ें थीं

कल शाम आसमां में मुझको
इक बिम्ब नज़र सा आया था
सब का कहना था चांद है वो
मुझको तुम सा भरमाया था
सच कहो सखि कि सच क्या है
क्या तुमने अपना बिम्ब बना
उस आसमान पर छोड़ा था 
या सचमुच निरा चांद ही था
जिसने नूर तुम्हारा चुराया था

#चौबेजी




,

©Choubey_Jii #चौबेजी #कविता #पंक्ति #poem #हिंदी #Hindi #nojohindi #nojoto 

#parent

चौबेजी कविता पंक्ति poem हिंदी Hindi nojohindi nojoto parent

b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

रोज सुबह निकलता हूं
इसी खोज में
कि कहीं कोई पल कमाऊं
अपने लिए
और उस पल में
सदा के लिए खो जाऊं

इसी कश्मकश में
गुजरते है पल
दिन गुजरता है
और लौट आता हूं
शाम को गठरी में लपेटे
मुरझाए हुए पल लेकर
और सो जाता हूं रात को
सुबह उनके खिल उठने के
ख्वाबों को
खयालों में संजोकर।

बहुत आसान है कमाना
धन दौलत एश्वर्य की वस्तुएं
परंतु, बेहद दूभर है
स्वयं के लिए
इक ’पल भर’ कमाना 

#चौबेजी

.

©Choubey_Jii #चौबेजी #नोजोटो #Nojoto #Poet #Poetry #poetrycommunity 

#jail
b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

ज़िंदगी छोटी है, गर लगे, तो इंतज़ार करो
गर लगे कि, नहीं कटती, तो फ़िर प्यार करो

#चौबेजी





,

©Choubey_Jii #nojohindi #nojotowriters 

#smoke
b7935be8d8ec6c9c932105dda51c1e1a

Choubey_Jii

दुनियाँ इक कोरी डायरी सी है
और इंसान......इंसान,
इस कोरी डायरी के कोरे पन्नों सा है
इन कोरे पन्नों पर बो दिए जाएं
अगर प्रेम के पुष्प
तो खिलखिला उठेंगी बग़ियाँ
महक उठेगा ये चमन
और उग जायेंगी इन कोरे पन्नों पर
अप्रतिम कविताएँ

परंतु दुःखद है
कि बोये जाते हैं, इन पन्नों पर
द्वेष, दुराचार, दुर्व्यवहार
और उग आते हैं दुर्गंध युक्त
घृणाओं के खरपतवार

इन घृणा जनित खरपतवारों पर
छिड़कना है क्षेम मुझे
मिटाके घृणा का नामोनिशाँ
इन पर लिखना है प्रेम मुझे

मैं चाहता हूँ कि हर पन्ने को
डुबाकर प्रेम में
कस्तूरी सा तर कर दूँ
और प्रेम के पुष्प उगाकर
इस डायरी को महकाऊँ 
महकाऊँ इतना कि
समूची डायरी ही इतर कर दूँ

#चौबेजी

©Choubey_Jii
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile