Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranbisht4141
  • 251Stories
  • 1.4KFollowers
  • 11.6KLove
    16.0KViews

kbkiranbisht

pls follow. (thank,s to all my nojoto family for support n love. keep supporting. ) 😄

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

#happy_independence_day
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White गूंज उठी है धरती, जयघोष के साथ,  
आज है गणतंत्र दिवस, गर्वित है हर साँस।  
संविधान की पावन धारा में बहती,  
स्वतंत्रता की महक, हर दिल में है बसी।  

वीरों की कुर्बानी, संघर्षों की कहानी,  
उनकी यादों में आज भी, आँखें हो जाती हैं पानी।  
इस धरती को दी उन्होंने आज़ादी की सौगात,  
उनके सपनों का है आज ये भारत, हमारी मात।  

संविधान की शपथ, हर जनमानस का अधिकार,  
न्याय, स्वतंत्रता, और समानता का है ये आधार।  
धर्म, भाषा, जाति से परे है ये पहचान,  
एकता में ही बसी है, इस देश की शान।  

तिरंगे की छांव में, हम सब हैं एक,  
अनेकता में एकता, है भारत की टेक।  
गणतंत्र दिवस पर, ये प्रण हम दोहराते,  
देश की रक्षा के लिए, जीवन भी अर्पण कर जाते।  

चमकता रहे ये तारा, विश्व में सबसे महान,  
गणतंत्र दिवस का पर्व, रहे सदियों तक विद्यमान।  
जय हिंद, जय भारत, यही है हमारा गीत,  
गणतंत्र के इस पर्व पर, झूम उठे हर मन, हर प्रीत।

©kbkiranbisht
  #happy_independence_day
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

सखा सुदर्शन, स्नेह का सम्बल,
मित्र मेरे जीवन का अमृत फल।

विपदा में जो बने संजीवनी,
सुख-दुख का साथी, अमर कहानी।

वात्सल्य की मूरत, हृदय का रत्न,
उसकी निश्छलता, अद्वितीय रत्न।

साथ बिताए पल, अमूल्य निधि,
उसके बिना जीवन, जैसे अर्ध विद्या।

अनमोल मित्र, अटल विश्वास,
उसकी मित्रता, अनुपम परिहास।

हृदय में बसा, वो सच्चा मीत,
उसकी बिना, जीवन अधूरा गीत।

©kbkiranbisht
  #friends
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

सावन की हरी-हरी चूड़ियाँ

सावन की हरी-हरी चूड़ियाँ,
सजें हथेली पर हर बार।
बजती हैं जब ये चूड़ियाँ,
मन में उठे प्रेम का ज्वार।

हरी-हरी ये चूड़ियाँ प्यारी,
बोलें जैसे सतरंगी बात।
बजतीं जब सावन की रातें,
करतीं हृदय को प्रफुल्लित साथ।

झूले पड़े पेड़ों की डालों पर,
पवन संग झूमें चूड़ियाँ।
हरी-हरी इनकी मधुर धुन,
भर दे मन में नई उमंगियाँ।

सावन की फुहारों में चमकें,
हरी चूड़ियों की खिलखिलाहट।
हर खनक में रस घुले,
हर रंग में प्रेम की आहट।

प्रियतम संग जब चलें,
बजतीं ये चूड़ियाँ निरंतर।
हरी-हरी सावन की चूड़ियाँ,
प्रेम की निशानी सुंदर।

बारिश की बूंदें गिरें,
चूड़ियों की आवाज में मिले।
सावन की हरी-हरी चूड़ियाँ,
प्रेम के बंधन में बंधे।

©kbkiranbisht
  hari hari chudiyan.

hari hari chudiyan. #कविता

b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White 

सुनो हिमालय के उस पार,
जहाँ शिव का वास है,
वहां गूंजती है हर रोज़,
शिव की अद्भुत शान।

कैलाश पर्वत की चोटियों पर,
गंगाजल की धारा बहती,
महादेव का रुद्र रूप,
शांतिमा में भी व्याप्त है।

त्रिशूल की चमक में,
बसा है त्रिलोकी का पालनहार,
जटाओं में लिपटी गंगा,
करती शिव का अभिषेक सदा।

डमरू की ध्वनि में,
नृत्य करते नटराज,
शिव का श्रवण अमर कथा,
सुनते देवता और साधक।

भोलेनाथ का आदर सदा,
मनुष्य और प्रकृति का संयोग,
शिव की महिमा अपरंपार,
हर कण में बसी है उनकी छवि।

औघड़ दानी, कृपा के सागर,
हर हर महादेव का गान,
शिव का श्रवण है आनंद,
जीवन में भर दे नए प्राण।

©kbkiranbisht
  #sawan_2024
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

सफ़र के साथी हो तुम, रहगुज़र के हमसफ़र  
तुम्हारे बिना अधूरा, हर एक मंज़र का सफर।

तुमसे है दिल की हर ख़ुशी, तुमसे है हर ख़्वाब पूरा  
तुम्हारे बिना यूं लगता है, जैसे दिल है बेमतलाब।

तुम साथ हो तो राहें भी, महकती हैं फूलों से  
तुम्हारे बिना ये सफर, लगता है खाली धूलों से।

तुम हो तो हर लम्हा, एक नई कहानी कहता है  
तुम्हारे बिना ये वक्त, बस एक खामोशी में बहता है।

हमसफ़र हो तुम मेरे, इस सफर का साथ न छोड़ना  
तुम्हारे बिना ये दिल, फिर कभी मुस्कुराना न छोड़ना।

©kbkiranbisht
  #Love
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White चाँदनी रात का अनुपम दृश्य,
आकाश में चाँद, निर्मल, श्वेत।

शशांक की किरणें धरा को चूमे,
शीतलता से धरती का कण-कण झूमे।

तारों की छवि अलौकिक, दिव्य,
नभमंडल में फैले ज्योतिर्मय।

पुष्पों पर ओस की बूँदें मोती,
चाँदनी में दमके, नयनों की ज्योति।

शीतल पवन की सरगम प्यारी,
मन को हर ले, दिल को तृप्ति भारी।

नदी की लहरों का नर्तन मधुर,
चाँदनी में प्रतिबिंबित, अद्वितीय सुंदर।

नभ में खगों का कलरव मधुर,
चाँदनी रात में रचें राग अमर।

अमृतमयी चाँदनी का यह आलोक,
स्वप्न सा लगता, जगत का हर लोक।

मन को मोहे, यह रजनी सुहानी,
प्रेमरस में डूबी, अनुपम, अलौकिक कहानी।

©kbkiranbisht
  #moon_day
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White चाँदनी रात में चाँद मुस्कुराए,
आसमान की गोद में जैसे झूला झुलाए।

शीतल चाँदनी से धरती नहाई,
जैसे माँ की गोद में बच्चा सो जाए।

सितारों का संग है, रात है हसीन,
चाँद के बिना ये रात भी अधूरी है कहीं।

मन मोहक चाँद, तुम्हारा क्या कहना,
तुम्हारे बिना ये दुनिया लगे जैसे सपना।

चाँद की चाँदनी में सब कुछ है उजाला,
चाँद के बिना हर चीज लगे है काला।

ओ चाँद, तेरी चाँदनी में हम खो जाएं,
तेरे साथ सपनों की दुनिया में पहुंच जाएं।

©kbkiranbisht
  #moon_day
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White तेरे बिना ये दिन अधूरे लगते हैं,
जैसे सूखे पत्ते बिन धरे लगते हैं।

तेरी यादें दिल में चुभती हैं हर पल,
जैसे काँटों से भरे रास्ते लगते हैं।

तेरे बिना ये रातें भी वीरान हैं,
जैसे चाँद के बिना आसमान हैं।

आँखों में आँसू, दिल में दर्द है बसा,
तेरे बिना हम कितने परेशान हैं।

©kbkiranbisht
  #sad_shayari
b84f8431932b9121fcbb4c4e4c8d585c

kbkiranbisht

White 

बूँदें बरसती हैं धरा पर जैसे सागर के मोती,
हरियाली चादर ओढ़े, धरती गाती है कोई राग मोहक होती।

मिट्टी की सोंधी खुशबू, मन को छू जाती है,
बच्चों की खिलखिलाहट, दिल को बहलाती है।

पत्तों पर बूंदों की सरगम, जैसे कोई मधुर गीत,
आकाश की गोद में बादल, खेलें अनगिनत प्रीत।

हर एक बूँद में छिपी है, प्रेम की एक कहानी,
बरसात की इस रुत में, बहे यादों की रवानी।

©kbkiranbisht
  #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile