Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8159741954
  • 195Stories
  • 354Followers
  • 1.7KLove
    0Views

पंकज कुम्हार

जिंदगी हकीकत नहीं बस एक ख्वाब है दिखती तो सागर है पर बंध मुट्ठी में आब है

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

रूप की रवानी में दिलदार बन बैठे
हम तो देखने आए थे मेला
तुझे देखकर खरीदार बन बैठे खरीदार बन बैठे

खरीदार बन बैठे #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

चलता रह तू तेरी ठोकर से पत्थर पिघल रहे है
उनकी ना सोच जो पीठ पीछे ज़हर उगल रहे है
पर उनको भी खबर है कि तू सफल हो रहा है
इसलिए वो भी मन ही मन कड़वा घूंट निगल रहे है ज़हर
bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

दुखो का अंत हो
खुशियां अनंत हो
घर गुलशन बने आपका
हर दिन बसंत हो बसंत पंचमी

बसंत पंचमी #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

लहराता रहे तू तुझे गिरने नही देंगे

दिलो में जिंदा है शहीद, उन्हें मरने नही देंगे

अब तक चढ़ाया है जो तुझपे अपना रक्त

यू पानी बनकर उतरने नही देंगे

Happy रिपब्लिक डे #हैप्पीरेपब्लिकडे
bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

बंदिशें तोड़कर शर्म की हमसे नज़रे मिलाया कर
छुप-छुप कर देखती है कभी तो सामने आया कर नज़रे

नज़रे #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

बस हल्का हल्का सुरूर है
मौसम का फितूर है
सर्दी को ना कर बदनाम
बारिश आई तो इसका क्या कसूर है बारिश सर्दियों में

बारिश सर्दियों में

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

प्रेम की नैया तब से चली आ रही है जब इस जहां का ठिकाना नही था
प्रेम तो तब भी था जब हीर-रांझे का जमाना नही था
प्रेम तो तब भी था जब सूरज का धरती के चकराना नही था
प्रेम को सिद्ध करने खुद प्रेम पुजारी धरती पर आए
और हम तो दीवाने भी उसके है जिस शमा का कोई परवाना भी नही था
राधे राधे राधे रानी

राधे रानी #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

तुझे सुनने को अक्सर बेताब रहते है
जो दिल तक पहुँचे आहट, उसे तेरी आवाज कहते है
जब मालूम हुआ सीप का मोती हो तुम
हम तभी से समंदर में डूबे रहते है सीप का मोती हो तुम

सीप का मोती हो तुम #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

Maa  माँ से दूर रह न सकू
दिल की बात कह न सकू
पास आना चाहूं  तुम्हारे
पर पास तेरे आ न सकू माँ,

माँ, #शायरी

bb6dd97f2a641e32479118581bf3a32d

पंकज कुम्हार

एक हवा का झोंका लाया था तेरी खूशबू
 मेरी साँसों से कर गया तुझको रूबरू
ऐ 2019 जैसा में तुझमे जिया वैसा कभी ना जिया
जाते जाते एक एहसान कर जाना कि 2020 भी हो तेरे जैसा हूबहू 2019 to 2020

2019 to 2020 #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile