Nojoto: Largest Storytelling Platform
piyushsiroha5861
  • 140Stories
  • 156Followers
  • 1.5KLove
    1.1KViews

Piyush Siroha

मैं तो मैं हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

White मैं अपने घर की उम्मीद का
लौटा हुआ सितारा हूँ मैं फ़िर से टूट नहीं सकता
मेरा चमकना बहुत जरूरी हैं

©Piyush Siroha
  #Animals
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

जिनको कभी पुकारा नहीं गया, 
उनको अक्सर आवाजे सुनायी देती हैं,
वो चलते हुए अक्सर पीछे मुड़ कर देखा करते हैं

©Piyush Siroha
  #bicycleride
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

कल थके हारे परिंदो ने नाशिहत दी मुझें
शाम ढल जाये तो तुम  भी घर जाया करो

©Piyush Siroha
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

अपने ही हाथो को लगा दो तुम थोड़ा गुलाल को
यकीन मानों तुम, 
तुम स्वयं के रंग में खुब जचते हो

©Piyush Siroha
  #Holi #Colors
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कोहरे से
जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो
बहुत दूर तक देखने की कोशिश बेकार है
एक एक कदम चलते चलो
रास्ता खुलता जाएगा।

©Piyush Siroha
  #kohra
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

नहीं चाहिए किसी से जबरदस्ती वाला साथ, अगर

हाथ  मैं पकडू तो पकड़ उसकी भी होनी चाहिए!

©Piyush Siroha
  #UskeHaath
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

मेरी दिक्कत यह है कि मैं
अपने अंदर चल रही उड़ेध बुन
 को किसी को समझा नहीं पाता
और बिना बताए कोई समझता नहीं।
 इसलिए किसी से कितना भी बातें कर लूं
 परंतु भीतर से खाली महसूस करता हूँ।
मैं अकेलापन चुनता हूँ क्योंकि मुझे लगता है 
खुद को केवल मैं ही समझ सकता हूँ,
 मैं ही सुधार कर सकता हूँ..!

©Piyush Siroha
  #lonely
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

आजकल खुद से ही मैं रुठा हूं
अंदर से बिल्कुल टूटा हूं
मैं हसता हूं तुझे हसाने के लिए
मैं कलाकार जोकर जैसा हूं

©Piyush Siroha
  #alone
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

तेरी नाकामियों पर आंखें हजार होंगी,
पर तू  उन आंखो पर  नजर रखना जो तेरी खुशी में नम होंगी

©Piyush Siroha
  #DiyaSalaai
bc2219a087cdf2eef02d75510ea68b47

Piyush Siroha

#Joker  
तू जोकर हैं जोकर .........

इसको भी हसाना हैं उसको भी हसाना हैं
भूल के शिकायतें अपनी तुझे उनको मनाना है
तू जोकर हैं तुझे उनको हसाना हैं

कोई रूठने पर मनायेगा, हसाएगा ,
पूछेगा तुझसे तू  खुश हैं ना,
कब तक इसी वहम में तू ज़िंदगी बिताएगा ?

सुन तू जोकर हैं जोकर देख वो उदास हैं
अब उसको हसा के आयेगा

©Piyush Siroha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile