Nojoto: Largest Storytelling Platform
stalkswithshubha8047
  • 353Stories
  • 83Followers
  • 2.9KLove
    109Views

SK Poetic

poet, Writer,mera bharat mahan hai,mere bihar meri jaan mere pyare vatan🇮🇳

  • Popular
  • Latest
  • Video
bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

वो जब मिली मुझसे
तो हम अजनबी थे
मिलकर अच्छा लगा हमें
एक दूसरे से मिल कर हमें
अपना सा लगने लगा
और हमने एक दूसरे 
को अपना लिया

मिलकर दो जिंदगियां  एक हुई
और दोनों की जिंदगी की गाड़ी
दौड़ने लगी एक सड़क पर
फिर ना जाने कब वह गाड़ी
दौड़ते -दौड़ते सड़क छोड़ कर
रेलगाड़ी बन गई
जो गाड़ियां पहले सड़क पर दौड़ती थी
अब वो दो पटरियों पर दौड़ने लगी
एक- दूसरे से बिल्कुल दूर
एक- दूसरे को निहारने लगी
निहारते- निहारते ना जाने कब
एक - दूसरे के दिल से दूर होती चली गई

जो कभी एक जिस्म एक जान हुआ करती थी
वह फिर से दो जिस्म दो जान हो गई

©SK Poetic
  वो अजनबी

वो अजनबी #Love

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

गांव में एक छोटी सी झोपड़ी में खाट बिछाकर खुशी-खुशी सोने वाला परिवार जब शहर आता है तो वो शहर के A.C कमरे में 8 इंच के गद्दे पर भी सो कर परेशान है
और इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह मानसिक रूप से कमजोर हो चुका है और उसके अंदर लोभ और अत्यधिक हासिल करने की लालसा पैदा हो चुकी है।।
उसको बड़ा घर, बड़ी गाड़ी, शान शौकत केवल इसलिए चाहिए क्योंकि वह अपनों को नीचा दिखा सके परंतु मजे की बात यह है कि वह अपनों को नीचा दिखाने के चक्कर में अपना सुख चैन सब खो बैठा है जितना सुख उसे पहले उस झोपड़ी में था उतना सुख उसे अभी उसे उस महल में  नहीं है।।

©SK Poetic #snowfall गांव और शहर

#snowfall गांव और शहर #विचार

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

अब ख्वाबों सा लगता है तुझसे बात करना,
कॉल करने से पहले सौ बार सोचता हूं कि
इस बार तू कॉल रिसीव करके कौन सा नया बहाना देगी,
क्या सचमुच में आजकल तू इतनी व्यस्त रहने लगी है
कि तुझे मुझसे बात करने की जरा सी भी फुर्सत नहीं रहती है,
अब तो तेरे सारे वादे भी झूठे लगने लगे हैं मुझको
सात जन्मों का साथ निभाने की बात की थी तुमने,
पर तू तो एक जन्म भी कभी साथ ना निभा सकी!!

©SK Poetic #Walkख्वाब
bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

तुम्हारी ये कोमल बदन
धूप को सह ना पाएगी ।
दुनिया की  ठोकर खाकर
तुम गिर के भी संभल ना पाओगी।।

बस एक बार तुम्हें लोगों को समझना आ जाए
कांटों पर चलना आ जाए ।
मैं खुद- ब- खुद तुमसे जुदा हो जाऊंगा
बस तुम्हें गिर के संभलना आ जाए ।।

तुम्हें मुझसे जुदा होने की
इतनी भी क्या जल्दी है
प्यार मेरा सच्चा था
इसमें मेरी क्या गलती थी ।।

दूसरों से लड़ना आ जाए
अपनों को समझना आ जाए ।
मैं तुमसे खुद- ब -खुद जुदा हो जाऊंगा
तुम्हें बस गिर के संभलना आ जाए
तुम्हें बस गिर के संभलना आ जाए !!

©S Talks with Shubham Kumar संभल ना पाओगी

#SAD

संभल ना पाओगी #SAD #कविता

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहते हैं कि बेटा इंसान के लिए सबसे प्रमुख है उसका कर्तव्य। जीवन में पवित्रता व प्रमाणिकता से बढ़कर कुछ भी नहीं है।अगर कोई मनुष्य किसी पद को ग्रहण करता है तो उसे पद ग्रहण करने से पूर्व यह सोच लेना चाहिए कि मैं उसे सफलतापूर्वक निभा सकूंगा या नहीं या मैं जिस संस्था में पद ग्रहण कर रहा हूं उस संस्था की अनियमितताएं देखकर भी प्रतिष्ठावश या लोभवश उस पद पर जमा रहूंगा।
                       मैं जब भी इस बात पर अमल करता हूं तो मुझे भगवान बुद्ध के वह वचन याद आते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि : -
               बुद्धम शरणम गच्छामि
               धर्मं शरणं गच्छामि
                संघम शरणम गच्छामि
अर्थात भगवान बुद्ध कहते हैं कि सबसे पहले मेरी शरण में आओ,फिर धर्म की शरण में आओ,और अंत में संघ की शरण में आओ ।
बुद्ध का ये मानना था कि अगर आपने ये तीनों कार्य कर लिए तो जीवन में कभी भी आपको मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी । मैं भी अपने मन में यही चाहता हूं कि मैं नियम की शरण में पहुंचकर धीरे-धीरे हर चीज करके उसे सौंप दूं जो मेरे बाद उसे सही ढंग से संभालने वह सवारने में सक्षम हो।
                        यह समय मेरे लिए आत्ममंथन का समय है, इसलिए हर कार्य का आत्ममंथन और अपने अनुभव की कसौटी पर खड़ा होकर रहा हूं और अपने पूर्वजों तथा परम पिता परमेश्वर से अंतरमन की गहराइयों से सोच कर कुछ दिन, माह या वर्ष में निष्ठा पूर्वक सब कुछ सौप देने की पवित्र भावना रखता हूं।
    मैं धर्म के प्रति दृढ़ रहूं,कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहूं ।
                 मुझे यह कहने में काफी गौरवान्वित होता है कि मैं अपने पिता के अनुरूप बनना चाहता हूं। परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि वह मुझे शक्ति प्रदान करें।

©S Talks with Shubham Kumar पद से ज्यादा प्रमुख है कर्तव्य

#Butterfly

पद से ज्यादा प्रमुख है कर्तव्य #Butterfly #विचार

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

दोस्तो आप सबों ने हिरण को देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा। दोस्तों आप सभी को यह तो पता ही होगा कि हिरण सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है।हिरण से तेज दूसरा कोई जानवर नहीं भाग सकता है।फिर भी अक्सर आप देखते होंगे कि हिरण का शिकार शेर कर लेता है। आखिर ऐसा क्यों होता है की सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर का शेर एक बार में ही शिकार कर लेता है। जबकि हिरण की रफ्तार लगभग 90 Km/hr होती है और शेर की रफ्तार लगभग 58 Km/hr होती है, इसके बावजूद भी अक्सर हिरण का शिकार हो जाता है,दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हिरण को लगता है कि वह शेर से कमजोर है, और इसी खौफ से वह बार-बार दौड़ते समय पीछे मुड़ -मुड़कर देखता हैं।जिस वजह से की हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम हो जाता है और वह मारा जाता है।
सार- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि आप खुद पर यकीन रखिए और जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर मत देखिए आप अपने सपने और लक्ष्य पर अडिग रहिए कोई आपका साथ दे या ना दे खुद पर यकीन रखिए अगर आप खुद पर यकीन नहीं रखता है तो आप का भी हाल हिरण की तरह ही हो

©S Talks with Shubham Kumar हिरन और शेर

#Butterfly

हिरन और शेर #Butterfly #विचार

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

आजकल के बच्चे अगर बिगड़ जाते हैं तो उनके मां-बाप अपने बच्चे का दोष नहीं देते हैं बल्कि वो कहते हैं कि इसने गलत संगति पकड़ ली है इसलिए बिगड़ गया वरना हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था।
 परंतु जो मां- बाप यह बातें बोल रहे हैं कि हमारा बच्चा तो बहुत ही अच्छा था उसने गलत संगति पकड़ ली इसलिए बिगड़ गया उन माता-पिता से मैं एक ही बात कहना चाहूंगा की -
   रामायण में दो व्यक्ति थे । एक विभीषण और एक कैकेयी विभीषण रावण का छोटा भाई था और रावण के साथ ही रहता था,रावण के साथ रहते हुए भी विभीषण नहीं बिगड़ा ।दूसरी तरफ है कैकेयी, कैकेयी राम की मां थी वो राम के साथ रहती थी, फिर भी वो नहीं सुधरी ।
                इसका तात्पर्य यह है कि सुधारना एवं बिगड़ना केवल मनुष्य के सोच और स्वभाव पर निर्भर होता है।

©S Talks with Shubham Kumar सुधारना एवं बिगड़ना

#bike

सुधारना एवं बिगड़ना #bike #विचार

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

चेहरे पर कितने चेहरे  हैं
आँखों पर कितने पहरे हैं 
एक बार कहो तुम मेरे हो 
सौ बार कहें  हम तेरे  हैं !
 
आँखों की मूक विवशता को 
तुम पहचानो तो पहचानो 
बस आँखें तुमको तकती हैं 
तुम मानों या फिर ना मानो 
जिस राहों पर तुम चलते थे 
उन  राहों के  पग फेरे  हैं 
एक बार कहो तुम मेरे हो 
सौ बार कहें हम तेरे हैं ! 
  
तुमसे ही जीवन , जीवन है 
मेरा सब कुछ तुझपे अर्पण है 
तुम जीत गए हो प्रेम समर 
तुझको ही मेरा  समर्पण है 
तुझे देख - देख के रात ढले 
जीवन   के  दूर  अँधेरे  है 
एक बार कहो तुम मेरे हो 
सौ बार कहें  हम  तेरे हैं !

बिन तेरे जीवन व्यर्थ मेरा 
न कोई तुम बिन अर्थ मेरा 
बस प्रेम तुम्हीं से माँगा है 
मत कर देना अनर्थ मेरा 
यादों के घोर  अँधेरे अब 
चहूँ ओर मुझे बस घेरे है 
एक बार कहो तुम मेरे हो 
सौ बार कहें है हम तेरे हैं !

©S Talks with Shubham Kumar चेहरे पर कितने चेहरे हैं
#SunSet

चेहरे पर कितने चेहरे हैं #SunSet #कविता

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

दोस्तों आज अगर हमारे पास थोड़ा सा धन हो जाए, पैसा हो जाए,तो हम सोचते हैं कि हमसे ज्यादा धनी व्यक्ति इस   विश्व में कोई नहीं है।पर दोस्तों इस विश्व में कई ऐसे भी लोग हैं जिनके पास धन- दौलत की कोई कमी नहीं है फिर भी वो एक साधारण जीवन जीते हैं।आज मैं आप लोगों को एक ऐसे ही अमीर आदमी की कहानी बताऊंगा जिसके पास की पैसे की कोई कमी नहीं है फिर भी वह एक साधारण से जिंदगी जीते हैं।
दोस्तों आप सभी ने महान फुटबॉलर "सादिओ माने सेनेगल" का नाम सुना होगा। यह पश्चिम अफ्रीका के विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर है। इनकी उम्र 27 वर्ष है।इनकी एक सप्ते की कमाई भारतीय रुपयों में गिने तो एक करोड़ चालीस लाख रुपये है,फिर भी इन्हें कई सार्वजनिक जगहों पर टूटे हुए एक साधारण से फोन के साथ देखा गया है।एक इंटरव्यू के दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इतने रईस हो, आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है फिर भी आप अपने पास यह टूटा हुआ फोन क्यों रखते हो?
तो उन्होंने बड़ी बेबाक और ईमानदारी से कहा...."मैं इसे ठीक करवा लूंगा।" फिर मीडिया ने उनसे पूछा कि आप एक नया फोन क्यों नहीं ले लेते?तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार फोन खरीद सकता हूं,कई सारे फरारी कारे,कई सारे जेट प्लेन,कई सारे डायमंड घड़ियां घड़ियां खरीद सकता हूं परंतु जी मुझे यह सब क्यों चाहिए?
फिर सादिओ ने आगे मीडिया वालों से कहा...."मैंने अपने जीवन में गरीबी देखी है। गरीबी के कारण मैं पढ़ नहीं पाया ।उस दर्द की वजह से मैंने कई सारे स्कूल्स बनवाएं ताकि उस  स्कूल में गरीब बच्चे पढ़ पाए।मेरे पास जूते नहीं थे,मैं बिना जूतों के खेलता था, मेरे पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं थे, मैंने कभी भी पेट भर कर खाना नहीं खाया था।और आज जब मुझे यह सारी चीजें मिल गई है तो मैं उसका झूठा दिखावा करने के बजाय उसे अपने लोगों में, अपने समाज के साथ बांटना चाहता हूं,इससे मुझे जो खुशी मिलती है वह मेरे लिए दुनिया की हर खुशी से कहीं अधिक बड़ी है....!!!

©S Talks with Shubham Kumar साधारण ज़िन्दगी

#fish

साधारण ज़िन्दगी #fish #प्रेरक

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

अगर आपको सच्चा प्यार नहीं मिल रहा है, तो कड़ी मेहनत करें, पैसा कमाएं और शांति से अपने एकल जीवन का आनंद लें।
 सिंगल होने से कभी किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन गलत पार्टनर के साथ होने के कारण बहुतों की मौत हुई है.....
 गलत व्यक्ति के साथ अपना समय बर्बाद करने के लिए जीवन बहुत छोटा है।
 #Stalkswithshubhamkumar

©S Talks with Shubham Kumar सच्चा प्रेम

#lily

सच्चा प्रेम #lily #कविता #stalkswithshubhamkumar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile