Nojoto: Largest Storytelling Platform
naveenyadav3826
  • 31Stories
  • 41Followers
  • 356Love
    2.0KViews

नवीन की कलम

दिलो तक दिल की आवाज पहुंचानी है अपने जीवन की इतनी सी कहानी है l

  • Popular
  • Latest
  • Video
c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

 बोला पेट्रोल मैं तो देशभक्त हो गया हूं 
 सड़कों पर मेरे भी अब बैनर छपवाईये।
 कई राज्यों में तो मैं शक वीर हो गया हूं
 बाकी स्टेट भी अब सेंचुरी लगवाईये।।

 डीजल बोला मैं भी चाहता हूं देशभक्त होना,
 थोड़ा-थोड़ा रेट अब मेरा भी बढ़ाइए।
 बहुत की है सेवा मैंने प्यारे देशवासियों की
 अब मेरी खातिर जेब ढीली इनकी करवाइए।।

 बोला केरोसिन सर मैं भी तो कतर में हूं,
 कृपा करके रहम थोड़ा मुझ पर दिखाइए।
मैं भी चाहता हूँ पूरा मुझको सम्मान मिले 
इस तरह ना मुझे राशन डीलकर से बटवाइये..।।

सरसों तेल बोला मैं तो आसामन छू गया हूँ 
पास मेरे आना हो तो खर्चा बढ़ाइए।
बहुत खाई तुमने अबतक ताली भुनी तरकारी 
चटनी बनाके अब रूखी सूखी खाइये.।।

©नवीन की कलम
  #petrol
# diesel
# crude oil
# edable oil
# anyay 
# bhrastachar

petrol # diesel # crude oil # edable oil # anyay # bhrastachar

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

जल जीवन का है आधार, व्यर्थ  ना एक भी बूँद बहे।
भावी पीढ़ी की खातिर भी, प्रचुरता इसकी बनी रहे।

©नवीन की कलम # save water

# save water #विचार

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

सारे दिन जो व्यस्त फ़ोन में खेल रहा था पब्जी
अब चौराहे पऱ लगाके ठेला बेच रहा है सब्जी
पाँच हजार फ्रेंड जो उसके बनें फेसबुक वाले
कोई ना पूछे हाल चल बस पूछते हैं घरवाले
बेबी बेबी कहकर जिसको शॉपिंग रोज कराता
आर्डर आने पऱ उसके अब घर सब्जी पहुंचाता
ट्विटर पऱ कोई ट्वीट नहीं, ना रील कोई इंस्टा पऱ
शोर मचाता सारे दिन ताज़ा हैं मटर टमाटर
कट्टर अपने धर्म को लेकर जो हरदम रहता था
नहीं झूकूंगा किसी के आगे अक्सर ये कहता था
अब खालिद श्याम सभी को देता सब्जी एक भाव में
पागल था कितना सोच रहा है बैठा नीम छाओं में
जाति नहीं है बड़ी कोई भी सबसे बड़ा करम है
समझता है सबको अब जीवन का यही मरम है।

©नवीन की कलम
  #mobileaddict
#mobileaddict
#ख़याली दुनिया
# नकली दुनिया

#mobileaddict #mobileaddict #ख़याली दुनिया # नकली दुनिया #कविता

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

#WoRasta
c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

26 jan republic day भारतवर्ष हमारा,  संसार में सबसे न्यारा 
अपनी तो है शान यही, प्राणो से हमको प्यारा 

 अपना तो है धर्म यही हम इसकी शान बढ़ाएं 
ऋषियों की  ये धरती फिर से विश्वगुरु बन जाये 
ज्ञान पताका हाथ मे लेकर आगे बढ़ते जाये
बुझे हुए दीपों को फिर से मिलकर आओ जलाएं

विज्ञान और संस्कृति का यहाँ संगम पूर्ण मिलेगा
जोश मिलेगा, होश मिलेगा चेहरे पऱ नूर मिलेगा 
विकसित होंगी नई कल्पना, सपने होंगे पूरे
 हम सबसे आगे निकलेंगे कोई बेशक़ हमको घूरे l

©Naveen Yadav #26janrepublicday
c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

#sorrow जालियावाला बाग की गाथा 🙏

#sorrow जालियावाला बाग की गाथा 🙏

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

#emotionalstory gaon ki vo mohabbat kha kho gyi
#हमारे गाओं
#life
सरल विचार

#emotionalstory gaon ki vo mohabbat kha kho gyi #हमारे गाओं life सरल विचार #समाज

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

इन छोटी आँखों ने

इन छोटी आँखों ने #जानकारी

c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

rakshabandhan 

#yedooriyan
c1217c1b093c7dcf127f10dd080a403e

नवीन की कलम

इस दुनिया मे एक बंधन ऐसा भाई बहन का होता है
जिसके आगे इस दुनिया का हर एक रिश्ता छोटा है
बचपन मे संग खेल खुद कर धीरे धीरे बढ़ते है
ज़ब थोड़े और बड़े होते है तब संग बैठकर पढ़ते है
तोड़े कभी अमरुद कही से कभी कही से जामुन तोड़े
ज़ब देखा माली को आते तब तेज गति से दौड़े
माँ ने पूछा लेकर चप्पल कहाँ से लेकर आये
तब बने समर्थक एक दूजे के कहाँ माली चाचा से
 मांग के लाये
ज़ब होमवर्क कई बारी आती नहीं समय पर करते
एक दूजे से करवाने को रोज बहाने भरते
लड़ते थे एक दूजे से हर वक्त ही माँ से पिटते
बाहर खेलते रहते थे ना कभी भी घर मे टिकते
सब कुछ साथ मे करते थे खाना हो या पीना
मानो जैसे कसम है खाई संग मे मरना जीना
एक दिन ऐसा आता है ज़ब दूर दूर हो जाते है
याद तो करते है रोजाना पर कभी कभी मिल पाते है
इसी लिए आता है वर्ष मे राखी का त्यौहार
मिलते रहे एक दूजे से और बना रहे ये प्यार

©Naveen Yadav भाई बहन का pr

भाई बहन का pr #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile