Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajnishjha9751
  • 73Stories
  • 201Followers
  • 672Love
    207Views

Rajnish Jha

contact info- rajnishjha982@gmail.com whatsap- 8581802529 instagram- @rajnish2755

  • Popular
  • Latest
  • Video
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

मैं कहना चाहता हूँ कुछ तुम सुन लो ना
कुछ हल्का हो जाये दिल तुम सुन लो ना
कुछ बात करो मुझसे मैं तन्हाई में हूँ
मुलाक़ात करो मुझसे मैं तन्हाई में हूँ
किससे कहूँ मैं किस्से कोई सुनने वाला नहीं है
कोई अपना पास नहीं है तुम सुन लो ना
मैं कहना चाहता हूँ कुछ तुम सुन लो ना।

परदेस में हूँ मैं अकेला अपना कोई पास नहीं है 
अपनेपन का दूर तलक भी कोई एहसास नहीं है
दिल करता है कुछ खेलें कोई साथ में मेरे खेलो 
अपनेपन का भूखा हूँ बदले में कुछ भी ले लो 
आँखों में नींद नहीं है मैं भूल गया हूँ सोना
मैं कहना चाहता हूँ कुछ तुम सुन लो ना।

©Rajnish Jha घर से दूर
#nojohindi 

#heartbroken💔feel

घर से दूर #nojohindi heartbroken💔feel #कविता

c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

हम विश्वास तोड़ते नहीं
वो स्वतः ही टूट जाया करते हैं
हम यक़ीन दिलाने की कोशिश करते हैं
परन्तु उन्हें हमारी किसी बात पर विश्वास नहीं होता है
और रिश्ता कमज़ोर हो जाता है
टूट जाता है
परन्तु एक प्रश्न छोड़ जाता है
कि आख़िर विश्वास किसने तोड़ा?
उसने जिसपर विश्वासघात का आरोप लगा है
या उसने जिसने उसकी दी हुई सफ़ाई पर विश्वास नहीं किया?

©Rajnish Jha विश्वाघाती कौन?

#nojohindi #rjpoetry #Nojoto #विश्वास 
#Ocean

विश्वाघाती कौन? #nojohindi #rjpoetry #विश्वास #Ocean #विचार

c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

हम जो चाहे अगर वो मिले न हमें
टीस दिल में अजब एक उठ जाती है,
रात सोये न बेचैन दिनभर रहे
बात बस एक वही है जो तड़पाती है।

मन शांत नहीं हो तो क्या होगा फिर
वेदनाएँ हृदय में उतर जाएगी,
मन लगेगा नहीं फिर किसी काम में
चेतनाएँ हमारी फिर मर जाएगी।

भूलने की हमारी जो आदत नहीं
बस उसी की वजह से दुःखी रहते हैं,
पूछते जो सभी तुम उदास क्यों हो
बस यही बात एक हम नहीं कहते हैं।

भूल जाओ वो बातें जो दुःख देती हो
जैसे पिछला जन्म हम भुला देते हैं, 
चोट अपने अग़र दे तो क्या माजरा
चलो गैरों को हम अपना बना लेते हैं।

©Rajnish Jha #Nojoto #rjpoetry 

#droplets
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

फर्क़ चाहे किसी को पड़े न पड़े, 
हम तो हैं दिलजले दिल जलाते रहेंगे
कोई पढ़े न पढ़े और सुने न सुने, 
दिल की सुनते हैं दिल की सुनाते रहेंगे
हमारी लिखावट है दर्पण हमारा, 
जो पढ़ लो हमें जान जाओगे तुम भी
जज़्बातों के मोती से शब्दों की माला, 
बनाते हैं हर पल बनाते रहेंगे।

©Rajnish Jha #rjpoetry #nojoto #Waada 

#vacation
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

प्रेम डगर पर चलने वाले
अक्सर तन्हा होते हैं
हँसकर बातें करे सब से पर
एकांत में बैठ के रोते हैं
उनकी दुनिया सबसे अलग है 
स्वार्थ नहीं उनके मन में
होंठों पर मुस्कान बिखेरे
चाहे लाख सितम हो जीवन में
पल पल ख़्वाबों ख्यालों की
दुनिया में खोये रहते हैं
ख़ुशी तो सबसे बाँटते हैं
पर दर्द किसी से  न कहते हैं
अपने मन के भावों को
गीतों में सदा जो पिरोते हैं
प्रेम डगर पर चलने वाले
अक्सर तन्हा होते हैं ।

©Rajnish Jha #MorningTea #rjpoetry #Love
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

सुनो रूह  अपनी  बसी,  गांव  में  है
असल में तो अपनी ख़ुशी, गांव में है।

सभी  झूठ  है  मुस्कुराहट   जहाँ  में
मग़र सच  यही  है  हँसी, गांव  में  है।

जिसे चैन इक पल नहीं हो कभी भी
वही बस  वही इक  दु:खी, गांव  में है

शहर से  निकलकर बसे  गांव में  हम
कसम  से कहें हम  सुखी, गांव में  हैं।

रजनीश कुमार झा। #rjpoetry #hindi_poetry #nojothindi 

#InspireThroughWriting
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

छू ना सके कोई गैर हमें हम अपनों के हाथों मारे गए
ज़ख्म दिया था एक ने बाकी नमक लगाकर सारे गए
जिनके दिल के सिंहासन पर कभी राज़ हमारा होता था
आज उसी सिंहासन से हम रुसवा कर के उतारे गए.... #nojoto #rjpoetry #dosti #pyar
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

#rjpoetry #nojoto

#rjpoetry nojoto

c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

तेरा हँसना अच्छा लगता है
तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है
लोग अक्सर,
तेरा नाम लेकर चिढ़ाते हैं मुझे
हाय,
अब तो मुझे उनका चिढाना अच्छा लगता है.. #nojoto #rjpoetry #love
c5fe50851a1bc0af969424717d0cbd1b

Rajnish Jha

अब करे किनकी शिकायत वे तो अपने थे
तोड़ सारे वो गए जो देखे संग सपने थे
हक़ की खुशियाँ सब ने हक़ से छीन लिए
हमें मिले वो सारे गम जो सबके संग बंटने थे। #rjpoetry #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile