फोटो पर उसके होठों का सपना देखना गलत है क्या
बीच रात उसके छुअन की वाहिमा करना सही क्यों नहीं
अगर किसी एक इंसान से तमाम उम्र प्यार करना सही है
तो अमृता का प्यार साहिर के लिए गलत था
और अगर किसी एक इंसान के आरजू में तड़पना गलत है
तो इमरोज का प्यार अमृता के लिए गलत था क्या
अगर खुदगर्जी प्यार को ख़त्म करती है तो उसे पैदा क्या करता है
#poem#walkingalone
MR
बेशक तू अपने चेहरे बदल ले ,
मुझसे ना कहे की नजरे बदल ले ,
अपनी अदाओं मे नया पन ला तू ,
यार बदल लिया तरीके बदल ले,
उसके गले लगकर उसकी खुशबू ले आये ,
अब कोई कैसे यहां पर कपडे बदले , #SAD#Shayari
MR
"पुरुषार्थ"
.
.
तस्वीर भारत विभाजन के समय की है। इतिहास के किसी दस्तावेज में यह दर्ज नहीं कि पुरुष के कंधे पर बैठी यह स्त्री उसकी पत्नी है, बहन है, बेटी है, या कौन है। बस इतना स्पष्ट है कि एक पुरुष और एक स्त्री मृत्यु के भय से भाग रहे हैं। भाग रहे हैं अपना घर छोड़ कर, अपनी मातृभूमि छोड़ कर, अपनी संस्कृति अपनी जड़ों को छोड़ कर...
तस्वीर यह भी नहीं बता पा रही कि दोनों भारत से पाकिस्तान की ओर भाग रहे हैं या पाकिस्तान से भारत की ओर भाग रहे हैं। मैं कपड़ो और दाढ़ी से अंदाजा लगाता हूँ तो लगता है कि स #Thoughts
MR
जिनके लिए हम लिखते है ,
अक्सर , उनको ही हम कुछ लिख नहीं पाते !!
#stay_home_stay_safe
MR
“किसी पर मर जाने से शुरु होती है मोहब्बत,
इश्क जिन्दा लोगों का काम नही...!”
throwback2020 Shayari lockdown3
Love
MR
शत्रु बन के अमृत पिलाना
होता है,
परन्तु मित्र बनकर विष पिलाना बहुत सरल
#AfraidOfDeath
MR
कैद में है जिंदगी आजाद हो जा, मोहब्ब्त में चल बर्बाद हो जा! तेरी शहद सी आवाज को कानो से चख लू , तू मेरे इश्क का मीठा स्वाद हो जा!!
#lost
MR
वो जो मरने पे तुला है,
उसने जी कर भी तो देखा होगा ।
#Hopeless
MR
संघर्ष की परिभाषा
यहीं से शुरू होती है
“हो कही भी आग,
लेकिन आग जलनी चाहिए.”
ज़िंदगी कठिन तब हो जाती है... जब
हम खुद में
बदलाव लाने की बजाय परिस्थितियों को #Music
MR
अगर चोरी करने की सजा मिलती है
तो दिल दुखाने की सजा भी तो मिलनी चाहिए
अगर अदालतों में घर तोड़ने की सुनवाई की जाती है
तो घर तबाह करने की सजा भी तो मिलनी चाहिए
अगर अपने जेबों को पैसों से भरना गलत है
तो किसी एक इंसान को देवता जैसे पूजना सही है क्या?
अगर सियासत के नाम पर जंग करवाना सही है
तो देश बेचने वालों को गलत कहना ग़लत क्यों? #Shayari#lovebirds