Nojoto: Largest Storytelling Platform
yrc9689424777662
  • 268Stories
  • 1.4KFollowers
  • 8.4KLove
    7.3LacViews

बदनाम

कुछ ख़ास लिख रहा हूँ....

https://yogibuzyman.wixsite.com/yrcf-production

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White तुम्हारी अंजुमन में
रंगरेखाओं-सी बिखरी सलवटें,  
जैसे पतझड़ की खामोशी में  
कोई बैरागी अपनी ही धुन में खोया हो।  
तुम और भी हसीन नजर आने लगी हो,  
सफेद बालों का वो इक सिरा  
गालों को छूते हुए  
धीरे से तुम्हारी नजरों के सामने आ गिरा।  
आज भी वही कशिश,  
वही मासूम अदाएं  
मुझे वैसे ही लुभाती हैं।  
...  
मैं तुम्हें आज भी उतनी ही शिद्दत से चाहता हूं,  
बस जुबां खामोश हो चली है,  
पर तुम तो आज भी सब समझ लेती हो,  
मेरे बिना कुछ कहे।

©बदनाम कुछ भी.

कुछ भी. #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White कितने ख़ामोश हैं हम
उतने ही खामोश, तुम भी वहा।
मन की लहरें गोते खाएं 
और रातें भी सो जाएं
दर्पण निहारे चांदनी रात
और नैन बने सूखे ताल
श्याही चमके चेहरे पर
कोरा कागज़ करे मन की बात

©बदनाम उतने ही खामोश, तुम भी वहा।

उतने ही खामोश, तुम भी वहा। #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

लागी कुत्क्याली।

लागी कुत्क्याली। #Poetry

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White ज़िंदगी के सफर में
बहुत आगे निकल आया हु
तुम्हारा लिखा हुवा वो खत
आज भी पुराने दिनों की
याद दिलाता है

©बदनाम
  सफ़र

सफ़र #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White आखरी बस से उसे विदा कर आया हु
घर में ख़ामोशी है
और
रातें लंबी
हमारे गांव का
वो आखरी बच्चा
आज शहर
जा रहा है

©बदनाम
  गांव

गांव #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White तू साथ है, पर तुझे पा भी न सका,
तेरे पास होते हुए भी, मैं खुद से दूर हूँ।

"वो बोली, "कभी मुझसे नफ़रत की?"
मैंने कहा, "नफ़रत? नहीं, वो भी कहाँ होती है,
तू मेरी नफरत में भी मोहब्बत है,
तेरे बिना ये जख़्म बेमानी है,
और तेरे साथ ये ज़िन्दगी अधूरी है।

"वो चुप हुई, आँखों में एक खामोश सवाल,
मैंने कहा, "तू मदीरा है, पर मैं भी एक शायर हूँ,
हम दोनों अधूरे हैं, पर एक-दूसरे से पूरे,
तू मेरे अशआर की खुशबू है,
और मैं तेरे नशे की तन्हाई।"

©बदनाम
   मैं तेरे नशे की तन्हाई

मैं तेरे नशे की तन्हाई #Poetry

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

उस रात की सियाही में वो अजनबी मिली,
जिस्म की ज़रूरत थी, पर रूह छू गई।

©बदनाम
  जिस्म की ज़रूरत थी

जिस्म की ज़रूरत थी #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White रात की गहराइयों में अक्सर हम मिले,  
दोस्ती के नाम पर ख़्वाबों में गुम हुए।  

किसी रिश्ते का नाम कभी न लिया,  
बस चुपचाप उस खेल में डूबते रहे।  

मुद्दतों तक ये सिलसिला यूँ ही चलता रहा,  
लबों पे हंसी, दिलों में एक अफ़साना रहा।  

मोहब्बत का ज़िक्र हमने कभी किया नहीं,  
दोस्ती की आड़ में खेल चलता रहा कहीं।  

अब जब तन्हाईयों में ख़यालों का जिक्र है,  
दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।

©बदनाम
  दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।

दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है। #Poetry

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White तुझसे मोहब्बत ने सिखाया है ये,
 कि कैसे सुकून को भी दर्द कर लें, 
तेरे बिना जीना तो जैसे, 
दिल की धड़कन को चुप कर लें।
तेरी यादों में खो जाने की आदत, 
खुद को अजनबी से मिलने जैसा है,
 हर ग़म की गहराई में डूब कर, 
खुद को और भी खोने जैसा है।

©बदनाम
   खोने जैसा है।

खोने जैसा है। #Poetry

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White किसी को ज़िन्दगी से मोहब्बत हो, 
ये बात समझ में आती है,
 मुझे तो मोहब्बत तुझसे है, 
ये बात भी अब तक समझ में नहीं आती है।

©बदनाम
   समझ में नहीं आती है।

समझ में नहीं आती है। #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile