Nojoto: Largest Storytelling Platform
raginivats5516
  • 136Stories
  • 2.1KFollowers
  • 4.2KLove
    3.0LacViews

रागिनी झा "धृति"

तुम अपूरन कामना की आस जैसे हो🌸🥀

https://youtube.com/channel/UCSD5i8D128u1PFMGX3hjdMQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

जिस पंछी को न भय हो, उसके पंखों के कट जाने का, 
सरहद पर भी  हो बेखौफ जो धरा को चूमे, 
हथियारों बारुदों के डर से भी जिसका निश्चय न डोले, 
जो छोड़ क्षितिज को उड़ता जाए नभ के सीमा के भी पार, 
वो अद्भुत खग कोई और नहीं, वो है मेरा निश्छल प्यार! 

 ये  बंधन ऐसा जिसे कोई और बाध्य न बांध सके, 
बंधकर भी आज़ाद जिए जो, ऐसा समर्पण चाहिए, 
मजहबों की दीवारें जिसे कभी न बाँट सके, 
कोई भी वृहत समस्या जिस धागे को न काट सके, 
उसे देख समक्ष स्वयं बह जाए नयनों से अश्रु धार, 
वो अश्रु नीर कुछ और नहीं, वो है मेरा निश्छल प्यार! 

सपने नहीं मेरे की तुमसे ब्याह रचा लूँ, 
तो चूनर ओढ़ कुमकुम सजाकर, 
क्यों भाग्य पर इठलाऊँ? 
 ना कोई प्रतीक हो  प्रेम का सत्यापन करके दिखाने का, 
प्रेम केवल प्रेम हो, परस्पर अंतरमन में खो जाने का, 
न चाह हो पाने की कुछ, न हो वासना की आग, 
संकल्प हो ऐसा कठोर जिसमें सम्मिलित हो त्याग, 
मोक्ष मिले या मिले पुनः पुनर्जन्म का भार, 
किंतु मेरे संग रहेगा, वो है मेरा निश्चल प्यार! 

तुम जीवन हो, तुम्हीं संसार हो,
जीवन का तुम ही, केवल एकमात्र उपहार हो,
 चक्षु देखना चाहे निर्निमेष जिसे,
 तुम वो ईश्वर का अवतार हो,
जो अंतहीन, अनंत अमिट है, 
तुम्हीं तो वो निश्चल प्यार हो!

©रागिनी झा "मनु" #

#luv " निश्छल प्यार ✨🖤 Shyam Pratap Singh Sk Manjur  ekrajhu Yaminee Suryaja Naveen Chauhan

# #luv " निश्छल प्यार ✨🖤 Shyam Pratap Singh Sk Manjur ekrajhu Yaminee Suryaja Naveen Chauhan #Poetry

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

हँसता हुआ देखा तुमने ये चेहरा,
चमकीली आँखों में खुशियों का पहरा, 
बच्चों की टोली में मेरी ठिठोली, 
गुड़िया है अब भी वो मेरी सहेली।

तितली के पीछे तो मैं ही थी भागी,
दादी के किस्से को सुनने को जागी, 
कंधों पे दादा के करती सवारी, 
दादी बचाती माँ करती पिटाई 

इक मोड़ जीवन में मेरे था आया, 
अपने रहें खुश ये मन को था भाया, 
मैं रखने लगी सबको ऊपर स्वयं से, 
कहीं खो गई मैं ये निजता वचन से। 

रहा है मेरा प्रेम सबके लिए ही, 
क्या पुष्प क्या कंटकों के लिए भी, 
मांग रही तुमसे सारी बलाएं
आँचल सितारे तले मैं बिछाए। 

तस्वीर को देखूं तेरी मैं जब भी 
अश्रु ही झरते हैं नयनों से अब भी
हर पल अधूरा मेरा प्रिय तुझ बिन, 
कटते हैं कैसे बताऊं मेरे दिन 

किसी ने नहीं देखी खामोशी मेरी,
मेरा वो पहलू भी काफी सरल है, 
अमृत सुधा जैसे प्रेम मेरा है
घृणा जैसे मानो ये नीला गरल है। 

कहती हूँ अपने मैं प्यारे पिता से
अपने शरण में मुझे ले चले वो ,
मेरा ये सारा मिले प्रेम उनको 
हृदय जिनका मेरी ही भाँति सरल हो।। 

©रागिनी झा "मनु" 🦚

©स्वरस "रागिनी" #Light Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja usFAUJI  Satyaveer Singh Jugal Kisओर

#Light Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja usFAUJI Satyaveer Singh Jugal Kisओर #कविता

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

अश्रु की जो श्रृंखला है
बूंद तुम मेरा भी रखलो
बेर लाई शबरी जैसे
अब मेरा जूठन भी चखलो।। 

प्रेम को मिटते है देखा
कह रहें हैं अजनबी
अनभिज्ञ सब हैं प्रेम से
बस प्रेम की धूमिल छवि। 

सूर्य की किरणों सा मेरे
भाल को चमकाते हो तुम 
इक झरोखे से पवन के
 केश को सहलाते हो तुम।। 

पिंजरे की तीली तोड़कर
तुमने कहा उड़ जाने को,
और त्याग झूठा सुख छबीली! 
कटुक निबौरी खाने को।। 

हाँ! प्रेम तुमसे प्रेम है
मेरे प्रेम का तुम प्राण हो
हाँ! हूँ धनुष मैं पार्थ का
और तुम ही मेरे बाण हो।। 

मिथ्या से व्याकुल है जग ये
एक तुम्हीं सच लग रहे हो
तुम भी झूठे हो ये मिथ्या
तुम खुदी से कह रहे हो।।

तुम मेरी परछाईयों को
 दोष मेरा राग मानो
और जो प्रतिबिंब मेरा
उसको मेरा त्याग मानो।। 

क्या कहूं तुमसे मैं भार्गव! 
मेरे चक्षु प्राण रखलो
अपने विकल संसार में तुम
मेरा भी एक नाम रखलो।।

©स्वरस "रागिनी" #leaf usFAUJI  Jugal Kisओर Yaminee Suryaja PREETI AGGARWAL Satyaveer Singh

#leaf usFAUJI Jugal Kisओर Yaminee Suryaja PREETI AGGARWAL Satyaveer Singh #कविता

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

शहीद भगत सिंह देश में जनम लेते लाखों लोग नितदिन, 
क्रांतिकारी रक्तों के अभाव को न भूलना। 

देश हित जिसने दिया हो  त्यज सबकुछ,
ऐसे बाँधवों के तू स्वभाव को न भूलना।

शेखर शिवाजी गुरु गोविंद मनु हो चाहे, 
शत्रुओं पे इनके दवाब को न भूलना। 

और भूल जाना प्रिये दुनिया समूची चाहे , 
भगत के मूंछ की वो तांव को न भूलना।।

©स्वरस "रागिनी" #Deshbhakti
c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

#WritersMotive
"जलियांवाला बाग में बसंत" 🙏😌❤ usFAUJI  Preeti Aggarwal sunayana sambhavi Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja

#WritersMotive "जलियांवाला बाग में बसंत" 🙏😌❤ usFAUJI Preeti Aggarwal sunayana sambhavi Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja #कविता

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

#Kahaniyaan
usFAUJI  Yaminee Suryaja Shyam Pratap Singh ekrajhu sunayana sambhavi sk manjur

#Kahaniyaan usFAUJI Yaminee Suryaja Shyam Pratap Singh ekrajhu sunayana sambhavi sk manjur #शायरी

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

प्रेम मीरा सा कर लूँ मैं भी यहाँ, 
     प्रियतम यदि मुझको गिरधर सा मिल जाए।।

©Swaras Ragini #priyatam
Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja sk manjur sunayana sambhavi ekrajhu Satyaveer Singh

#priyatam Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja sk manjur sunayana sambhavi ekrajhu Satyaveer Singh #शायरी

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

"तुम कौन हो" by रागिनी
Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja ekrajhu sunayana sambhavi usFAUJI  sk manjur

"तुम कौन हो" by रागिनी Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja ekrajhu sunayana sambhavi usFAUJI sk manjur #शायरी

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

#Kathakaar 
Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja sunayana sambhavi usFAUJI  ekrajhu

#Kathakaar Shyam Pratap Singh Yaminee Suryaja sunayana sambhavi usFAUJI ekrajhu #शायरी

c8fb6e44f829c58221330fca06af3528

रागिनी झा "धृति"

#tum Yaminee Suryaja Shyam Pratap Singh ekrajhu sunayana sambhavi Jugal Kisओर

#tum Yaminee Suryaja Shyam Pratap Singh ekrajhu sunayana sambhavi Jugal Kisओर #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile