Nojoto: Largest Storytelling Platform
khyalijoshi2700
  • 722Stories
  • 39Followers
  • 9.2KLove
    8.5KViews

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White 🤌🌸
दिल की किताब में,
गुलाब उनका था..

रात की नींद में,
ख्वाब उनका था..

कितना प्यार करते हो,
जब हमने पूछा..

मर जायंगे तुम्हारे बिना,
ये जबाब उनका था..!!

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White इन दिनों रिश्ते जरा मज़बूत रखना,
सुना है नवंबर के बिछड़े 
फिर कभी नहीं मिलते...!!❣️

©HUMANITY INSIDE #Moon
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White सुनो सब लोग दोस्त नहीं होते,
मेरी जान पहचान 50 लोगों से है,
मेरी  hyy, hello 20 लोगों से होती है,
में regular टाइम बातचीत 10 लोगों से है 
और उन 10 में से 5 मेरे दोस्त हैं 
और उन 5 में से 1,या 2 हमेशा मेरे साथ होते हैं 
मेरे अच्छे मेरे बुरे में....
ये जो लग कहते हैं ना lets be friend..
ये नर्सरी LKG और maximum UKG तक सही है...
स्कूलों में चलता है आज कोई Best friend बना लिया 
और कल उनसे बात भी नहीं होती...
असल friendship में आप दोनों को पता होता है की 
हम दोनों friends है बिना बताये....
आपको फिक्र है एक दुसरे की 
आपको पता है  वो साथ देगा आपका हमेशा....
आप उसकी ख़ुशी में सच में खुश होते हो 
आपको पता होता है की अगले का mood क्यों off है..?
Friendship is deeper of a air than relationship
रेलशनशिप की वजह से दोस्ती में असर पड़ता है..
पर ब्रेकअप के बाद वही दोस्त आपको संभालता है...
You know 
If you have one real friend in your life you are blessed..!!

-ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Sad_Status
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

पहाड़ की पीड़ा

चौबीस साल का उत्तराखंड कुछ इस तरह से बीत गया ! 
सत्ता की दौड़ में कभी कमल तो कभी हाथ जीत गया !!

महफूज थे जो खेत खलियान उन सब को बंजर कर गया ! पुश्तैनी मकानों की नींव को पलायन से जर्जर कर गया  !!

पहाड़ों की रौनक और खुशियां गांव को सुनसान कर गया ! विकास भी पहाड़ों में आने से धरातल पर सचमुच डर गया !!!

राज्य बनाया जिस मकसद से वह सपने में ही रह गया!
 विकास की दौड़ में पहाड़ों में पलायन बेचारा जीत गया !!

                                           -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #hills
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White ज़िन्दगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं,
और कुछ सबक़ के....!!😔😔🙏

©HUMANITY INSIDE #sad_dp
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White आज फिर क्यों तेरी यादो का एहसास इन हवाओ में लग रहा है,
या तो तुम मेरे शहर में हो 
इस तुम्हारे शहर की मिट्टी उड़कर आयी है..!!

©HUMANITY INSIDE #sad_quotes
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White अभी कुछ तो शेष है मुझमें
अभी हारा नही हूं मैं !
.
एक दिन चमकना है मुझको भी
भले ही तारा नही हूं मैं !
.
मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है
पर जल की धारा नही हूं मैं !
.
मैं किस्मत को दोष नही देता 
क्योंकि किस्मत का मारा नही हूं मैं !
.
मेरे हृदय में भी प्यार पलता है
भले ही सूरत का प्यारा नही हूं मैं !
.
सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूं
पर खुश भी सारा का सारा नही हूं मैं !

©HUMANITY INSIDE #Sad_Status
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White कुछ पास आएंगे कुछ दूर जाएंगे, 
कम ही लोग हैं,जो निस्वार्थ रिश्ता निभायेंगे...

©HUMANITY INSIDE #sad_quotes
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

त्यौहार पुरे हो रहें हैं....
और फिर से लौट रहें है परिंदे वापस..
उन्ही शहरों की और..
जहाँ से आये थे वो मोहलत लेकर..
चले आये थे घर के आँगन की और...
फिर मन में एक टीस रहा जाएगी..
की काश.. थोड़ा सा वक्त और मिल जाता 
तो वो घर को जरा और महसूस कर पाते...
क्योंकि घरों में उनका आना...
अब घर के बच्चों की तरह नहीं,
मेहमानों की तरह होता है..!!🥹

©HUMANITY INSIDE #Light
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

भूली बिसरी मुस्कुराहटों का पता 
खट्टी मीठी शैतानियों की खबर,
बेसबर खींचातानियों की धमाचौकड़ी,
हर हाल, साथ निभाने का सबर .. 
माना कि रास्ते अलग-अलग सफर में 
दोनों किसी मोड़ पर बंट जाते हैं ,
फिर भी जीवन भर स्नेह समेटे प्रेम निभाते हैं ,

दूज के सुर्ख टीके सा गहराए स्नेह आजीवन 
भाई बहन की शरारतों से महके हर घर आँगन..!!

-ख्याली_जोशी 🌼🌼

©HUMANITY INSIDE #Bhaidooj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile