Nojoto: Largest Storytelling Platform
onthemoon4510
  • 155Stories
  • 3.6KFollowers
  • 3.0KLove
    9.0KViews

नरेश कुमार

हिन्दुस्तान मेरी शान🇮🇳 श्रीराम🚩 हिन्दी प्रेमी Jaipur Rajasthan.Medical Student.एक लेखक की लेखनी तब तक अधूरी है,जब तक उसके शब्द लोगों के दिल तक दस्तक ना दें। आदर्श-स्वामी विवेकानंद🙏 I Wish That Even A Single Thought Of Swami Vivekananda's Life Should Be Absorbed In My Life.

http://instagram.com/new_era_poeter_02

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

आज के इस काले दिन को,हम भूल कैसे जाएँ
पुलवामा हमले को भूलकर,कैसे प्रेम दिवास मनाएँ
दर्दनाक था मंज़र कितना,जब 40 वीर शहीद हुए
14 फ़रवरी के ही दिन वो,चिथड़ों में रंगीन हुए
याद करो उन घरवालों को,जो झेल गए शहादत इनकी
बात जो होती मायने की,देख लेते तुम बगावत इनकी
नामर्द हैं वो आतंकी सारे,जो पीठ पीछे करते हैं वार
ज़रा सामना करो इन वीरों से,गर हिला ना दें तुम्हारी सरकार
इतनी सी हैं बातें सारी, हमारे फ़ौजियों से करो तुम यारी
अरे क्या नहीं करते वो ख़ातिर हमारी,बाकी भाड़ में जाए दुनियादारी

©नरेश कुमार
  #जयहिंद
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

आज के इस युग में मानव,बेटी के तन को काट रहा
मानो धन दौलत को जैसे,बँटवारों में बाँट रहा
त्रिलोकपति वो कान्हा भी,ऊपर से सब कुछ देख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा
लूटने को इज्जत उसकी,दरिंदों ने तैयारी की
लाज बचाने आया कान्हा,उस भरी सभा में नारी की
मग़र आज इस धरती पर तो,लगता ही नहीं कोई देख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा
मिट्टी के इस तन को जैसे,हवा लगी कोई दानव की
शर्मशार कर देती है ये,घटना सुनकर मानव की
मिट्टी का ये पुतला कैसे हिंसा होते देख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा
हँसती खेलती रहती,एक मकड़ी से वो डर जाती है
क्यूँ आता है ऐसा दिन,जब टुकड़ों में वो बँट जाती है
इतना सब कुछ होता है,पर फ़िर भी मानव देख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा
आती जब वो गुड़िया बनकर,ख़ुशहाली छा जाती है
उसकी वो प्यारी सी मूरत,हर दिल को भा जाती है
किलकार भरी मुस्कान को,चीख़ों में बदलते देख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा
आ मिल जा मानव मानव से,औऱ दुष्टों का तू नाश कर
चीर फाड़ दे दुश्मन को,अब कान्हा से ना आस कर
वो कल्कि रूप लेकर आया,मैं आत्मचिंतन में दिख रहा
पता नहीं इस धरती पर,अब कितना कलयुग शेष रहा

©नरेश कुमार #SunSet 
#कितनाकलयुगशेषरहा
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

वक़्त बदलते वक़्त नहीं लगता मेरे दोस्त
एक वक़्त श्रीराम का राज्याभिषेक होने वाला था
परन्तु अगले ही वक़्त नसीब में वनवास आया
जब स्वयं भगवान का वक़्त इस तरह बदल सकता है
तो इंसान तो फ़िर इंसान है

©नरेश कुमार #Past 
वक़्त
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

ख़ुदा की रहमत बरसे आप पर,खुशियों की बौछार हो
देखे जो भोली सूरत आपकी,मन में उसके दीदार हो
रहम करे वो ऊपर वाला,दुश्मनों को भी आपसे प्यार हो
औऱ इतना ही नहीं कि सिर्फ़ प्यार हो,बल्कि बेइंतेहा और बेशुमार हो
माँगो ख़ुदा से एक सितारा,कदमों में ये सारा जहाँ हो
चाहत है जिस भी मन्ज़िल की,ख़ुदा करे कि आप वहाँ हों
जन्मदिन आपका आया आज,और हज़ारों साल तक आता रहे
बस इतना याद रख लेना सर् जी,अपना तो प्यार का नाता रहे

©नरेश कुमार happy birthday sir
#akelapan

happy birthday sir #akelapan #विचार

ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

SIR,आपसे हमारा वजूद है,औऱ आप ही से हम हैं
आती जब भी teachers की बात
तो सूरज sir हमारे,कहाँ किसी के कम हैं
वैसे तो पढ़ाते ये anesthesia हैं
मग़र उनके लिए ideal हैं जो नवसीखिया हैं
anesthesia के फ़ैक्टर में,चाहे जैसे chapter में
greatest teacher हैं ये,पढ़ाई के इस sector में
आओ बात करें अब nature पर
effect करे जो future पर
आप हुक़्म करो मेरे dear sir
हम जान लुटा दें ऐसे teacher पर
Birthday इनका आया आज,बड़ी ख़ुशी की बात है
ज़रा दयालुता तो देखो इनकी,हम निकक्मों के भी साथ हैं
भोली सी है सूरत इनकी,प्यारी सी मुस्कान है
हँसते रहो बस हरदम यूँ ही,आपकी हँसी हमारी शान है
लड़कियों से रहते दूर ये,देखो कितने सज्जन हैं
उनकी हर बातों से इनको,लगता जैसे प्रभु भजन है
केक काटने आये हैं,अब खाकर भी तो जाएँगे
अगला birthday आने दो sir, आपसे मिलने जरूर हम आएँगे

©नरेश कुमार happy birthday sir
#Love

happy birthday sir Love #विचार

ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

मेरे नन्हें हाथों को पकड़कर,जिसने चलना सिखाया
अपने काँधे पर बिठाकर मुझे,ख़ुद से भी ऊँचा उठाया
अनजान हूँ मैं आज तक,तकलीफ़ के हर एक उस मंज़र से
मेरे हार के दौर में भी पापा ने, मुझे जीतना सिखाया

©नरेश कुमार #पापा

#father
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

ये प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है
दोस्तों में जी लो ज़िन्दगी,आज ही तो मौक़ा है
इस दोस्ती की क़ीमत,ये बदनाम मोहब्बत क्या जाने
मग़र ये दिल भी तो साला पागल है,उस यार की बात कहाँ माने
आशिक़ी जब कर ही बैठे,तो मोहब्बत परवान चढ़ाना तुम
साथ तुम्हारा छोड़ भी जाए,तो प्यार का हाथ बढ़ाना तुम
जाता जब भी मिलने उससे,वो दोस्त ही तो याद आता है
माँगो उधार कुछ पैसे तुम,साला साथ में ख़ुद चला आता है
सहेली हो कोई भाभी की,कुछ बातें मेरी भी करवा दो
भाई तुम तो भाभी पर मरते,मुझे भी किसी पर मरवा दो
होती छिछोरी बातें जब भी,हम दोनों साथ में होते हैं
दुनिया भर की बातें करके,आधी रात को सोते हैं
आया ईक दिन ऐसा भी जब,हजारों में मैं अकेला था
किए थे वायदे प्यार के जिसने,उसी ने तो मुझे धकेला था
गिर गया मैं नज़रों में अपनी,किसके लिए क्या कर बैठा
उसकी चिकनी बातों में लगकर,मेरे यार से झूठा हो बैठा
उससे बात करने में हरदम,इतना खोया रहता था
यार तुझे अभी करता हूँ,हर वक़्त यही बस कहता था
आ गयी थी याद मुझको,आज मेरे उस यार की
कल क़द्र नहीं की थी मैंने ही,साले तेरे प्यार की
कैसे आयी तुझे मेरी याद,ग़ुस्से में वो बोला मुझसे
मत पड़ उसके चक्कर में तू,बोला था मैंने तो तुझसे
जाने दे,जिसको भी जाना,छोड़कर ही तो जाएगा
घबराना मत तू भाई मेरे,तेरा यार खड़ा ही पाएगा
नहीं थी कभी वो लायक़ तेरे,तू क्यों ग़म उसका खाता है
ख़ुश रहा कर पगले मेरे,अपना तो मौत तक नाता है

©नरेश कुमार #ऐदोस्त

#SunSet
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

अरे सुनो,कहाँ हो तुम,तुम्हारी तलाश हूँ मैं
तुम तो चली गयीं,मग़र तुम्हारी यादों की,ज़िंदा लाश हूँ मैं
तुम्हारी बातों ने इस पगले पर,ये कैसा असर किया है
ज़रा सम्भाल तो लो इस मजनू को,कैसे घुट-घुट कर जिया है
ख़ैर छोड़ो,अग़र परवाह होती,तो यूँ छोड़कर न जाती
मज़बूरी में हाथ छोड़ा होता,तो यार लौट कर तो आती
मुझे याद आता है फ़साना तेरा,प्यार से मुझे सताना तेरा
उस बेरुख़ी सी ज़िन्दगी में,बेपाक़ मोहब्बत जताना तेरा
ज़रा देख झाँक कर अतीत में,तेरी परछाई बनकर मैं घूमा था
नन्हीं सी तेरी उन खुशियों को,पलकों से मैंने चूमा था
बेख़बर था मैं ना समझा,सपनों से तेरे अनजान था
शुक्रिया जो बतला दिया,मैं पगला नादान था!
...........
ख़ुशियों को तेरी मैं ना समझा,खुशियाँ तेरी किसी औऱ में थी
पता लगा मुझे के तेरी शादी है,सगाई तेरी बड़े जोर में थी
चुपके से तू कह जा मुझ से,अब कैसी ज़िन्दगी जीती है
रौंद कर तू वफ़ा को मेरी,अब तो सोमरस पीती है
औऱ यूँ ना सोच,के कुछ कर बैठेगा,जीना मुझको भी आता है
अरे तेरे जैसी हज़ारों क़ुर्बान,माँ-बापू से पहला नाता है
छोड़ दे यूँ इज़हार करना,तेरे बस की बात नहीं
जब तेरी याद में रोया करता,आज वो काली रात नहीं
सिला दिया कुछ ऐसा तूने,तेरे झूठे प्यार का
बेब्वफ़ाई मुक़्क़द्दर बनकर,अब नाम करेगी तेरे यार का

©नरेश कुमार #बेब्वफ़ाई

#cloud
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

कोई रोक ना पाए ऐसा तूफ़ान है वो
समुद्र की लहरों सा उफ़ान है वो
ना दबेंगी गर्दीशें,दबाने से किसी के
युवा इस देश के दीवाने हैं इसी के
रोता चेहरा भी खिल उठे,देख कर जिसकी सूरत को
जा कर देख आज घर-घर में,लोग पूजते हैं इस मूरत को
ऐ विरोधी,तू आ, मग़र, ज़रा सोच समझ पड़ चक्कर में
ज़रा हम भी तो देखें,कौन है, जो पड़े "शेर"की टक्कर में
खुल कर उनको आगाज़ है,जिनको ख़ुद पर नाज है
दीवाने हम युवा,"सचिन के",उसी के सर पर ताज है
युवा देश की आन है वो,नवीन भारत की पहचान है वो
औऱ पायलट है नाम जिसका,सर्व जाति की शान है वो

©नरेश कुमार #pailot
ca11c6a20595a4abfd8ba0dca6cd7b6a

नरेश कुमार

My Only Motivation Left Is

पैसा है,तो दुनिया पूँछेगी।।

©नरेश कुमार #सोचलो

#LifeCalculator
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile