Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6680343654
  • 407Stories
  • 959Followers
  • 3.8KLove
    1.4KViews

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

प्रांत कार्य कारनी सदस्य,engineer, A. B. V. P. leader, ,dist coordinater -swami sankrachary parishad,youth activist, fb id name -prashant pandit,,, and you can chek myself on whatsapp -9453411403

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

Dear पंडिताईन 
तुम ई जो मेरी खुशियों मे अपना सब कुछ ढूंढ लेती हो, मेरे चेहरे पर एक मुस्कराहट से तुम्हारे गाल पर गुलाब जामुन उभर आते है न , आज के रिश्तों के मोल भाव के दौर मे भी मेरे लिए और बस मेरे लिए हो के रहना 
यही सब कुछ मुझे और मेरी आत्मा को धरती पर स्वर्ग का सुख और नरक का भय दुनो दिखाते है 
*तोहर पंडित*

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) 
  #mood
#Pandit
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

Dear पंडिताईन
बस तुम एक बार हमरे लिए झुक कर के देखो
पुरी उम्र तोहरे कदमो मे ना मिले तो हमार ऐसी
 की तैसी

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) 
  #पंडिताईन
#पंडिताईन💞
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

उसे देख कर चाँद कुछ यू रू बरु हुआ हमसे
कि तुम्हारे चाँद ने मुझको ठग सा लिया है

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) 
  #happykarwachauth
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

  #महादेव #
मुश्किलो पर मुस्कराना सीख लिया  ! 
गमो को बहलाना सिख लिया  !! 
मगरूर हवाओ से कहो, कि तेवर मे गर्मी रखे... 
नादान परिंदे ने घरौदा बनाना सीख लिया  !! 
थोड़ी और धार तेज रखो, अपने जख्म ए अंदाज का 
नादान परिंदे ने तंज का मजाक बनाना सीख लिया  !! 
और अबकी खीचना पैर तो थोड़ी सी खुद्दारी रखना  ! 
क्युकी लड़के ने पलट कर पहचान बताना सीख लिया... 
और काँटों जाओ अभी और नुकीली करो अपनी नोक.. 
 हर छालो के दर्द को भी अब, मरहम बनाना सीख लिया  !
 #पंडित

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) 
  #SAD
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

#महादेव #
मुश्किलो पर मुस्कराना सीख लिया  ! 
गमो को बहलाना सिख लिया  !! 
मगरूर हवाओ से कहो, कि तेवर मे गर्मी रखे... 
नादान परिंदे ने घरौदा बनाना सीख लिया  !! 
थोड़ी और धार तेज रखो, अपने जख्म ए अंदाज का 
नादान परिंदे ने तंज का मजाक बनाना सीख लिया  !! 
और अबकी खीचना पैर तो थोड़ी सी खुद्दारी रखना  ! 
क्युकी लड़के ने पलट कर पहचान बताना सीख लिया... 
और काँटों जाओ अभी और नुकीली करो अपनी नोक.. 
 हर छालो के दर्द को भी अब, मरहम बनाना सीख लिया  !
 #पंडित

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #SAD
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

लोग आयेंगे, जायेंगे.... आप को पद दिलाने वाले भी हटेंगे.. और दायित्व मिटाने वाले भी नपेंगे.... लेकिन जो आपके जीवन पर्यंत रहेगा वो है आपका "ज्ञान, मेहनत, प्रतिभा "      इसीलिए वक्त को हाथ मे रहते हुए अपने आप को बेहतरीन करिये !
खुद पर मेहनत करते हुए हर दिन कुछ नया सीखिए, कुछ ऐसा जो आपकी छोटी छोटी बातो मे सुधार करे, 
आज की चमक धमक मे आने वाले कल के उज्ज्वल भविष्य को गर्त मे ना डाले क्युकी ये चमक दीपावली मे फुट रहे 3 रुपये वाले पटाखे की तरह है जो बस अपने एक निश्चित दायरे तक ही सीमित है  , और सायद खुद के ही कानों तक इनकी आवाज रहती है  ... 
अब हमारे चुनाव पर निर्भर करता है कि हमे 3 रुपये का छुरछुरी या हाईड्रोजन बम बनना है जो आने वाले भविष्य को एक मजबुत परिपाटी पर स्थिर कर सके
 
मजबुती से स्थापित कीजिए खुद को 
राजनीति खुद बाहे पसारे स्वागत करेगी

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #Books
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

सपने तो अपने होते है  !! 
कुछ हकीकत तो कुछ वक्त के पहलु मे हम खो देते है  !! 
बिजली के जैसे उमडती जवानी मे ख्वाबो पर हमारा हक पुरा है  !! 
सफलता की पहली परिपाटी है ये, बिना इसके सब अधुरा है!! 
ख्वाब ही तो है जो हकीकत के ताने बाने बुनते है  ! 
मजबुरियों को झुटलाकर, जो उम्मीद के सुनहरे रंग चुनते है  !! 
किसी सड़क के धुल मे सने बच्चे को ख्वाब  दिल खोल कर प्यार देते है  ! 
देश को चला सकने का ख्वाब पाले, सपने ये पुरा अधिकार देते है  !! 
ख्वाब शोर करते है, इंतिज़ार करते है खुद के हकीकत हो जाने का  ! 
उन्हे संजो कर, उनके पर लगा कर खुद को इतिहास बनाने का
तब खुद से आँखे चार कर  ! 
अपने से ज्यादा नायाब ख्याबो को प्यार कर  !! 
सपने बोलेंगे कि तुम अपने हो, चलो एक बात बताता हु  ! 
कैसे बनोगे भोर के सितारा, वो तुम्हे आसमा बनाता हु!! 
तुम लोगो कि नही, मेरी जुबानी सुनो  ! 
कैसे बना हु मै, मुझसे मेरी कहानी सुनो!! 
लोग गुमराह है, क्यों मुझे समझ पाते नही है  !
लोग पता नही क्यों, मुझे टुकड़ो मे तोड़ पाते नही है!! 
छोटी छोटी बातो का जरा सुधार तो करो  ! 
सब भुला कर अपनी कमियों से प्यार तो करो  !! 
फिर मुड़ो, दुनिया राह देखेगी  ! 
ख्वाब हु मै, मुझे पाने पर तब जनता सलाम ठोकेगी!!

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #Books
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

मुश्किलो के भाल पर, उम्मीद का दीपक जलाते थे! 
काल के हर गाल पर, रंग खुशियों के लगाते  थे  !! 
राष्ट्र गौरव का एक अमिट गान थे   !! 
हे अजातशत्रु ! हे अटल
आप हिंद के पहचान थे  !! 

"अमर, माँ भारती के गौरव पुर्व प्रधानमंत्री श्रदेय श्री अटल बिहारी जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  !!! "

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #Morningvibes
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

जब हम कविताए लिखते या पढ़ते नही है तब 
" कविताए " हमारी जिंदगी मे घट रही 
होती है  !!!

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #coldnights
cbc46c35b332ce34d8fb421a64b90926

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

"कुर्सी है,तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है 
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते...!!"

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) #lookingforhope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile