Nojoto: Largest Storytelling Platform
travelingpoet5929
  • 642Stories
  • 4.0KFollowers
  • 11.8KLove
    3.6LacViews

Traveling poet 🎠

मेरे गीत मेरी पहचान हैं... ig traveling_poet_sandeep_sati

https://www.youtube.com/channel/UCp4Jpw-JGQ_daFIF40w0uGg

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

तू ही जाने कब क्यों कैसे
बातें तो बनती हैं,

वो दर्द नहीं थे ऐसे वैसे
बातें तो बनती हैं

आवारा, नाकारा, मनहूस, बेचारा
बातें तो बनती हैं

जो हुआ था, हुआ वो क्यों
या जाने शिव या जाने तू
बातें तो बनती हैं

चीख चीख कर किस को बुलाये?
चीर के दिल किस किस को दिखाए
बातें तो बनती हैं

©Traveling poet 🎠
  #boat
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

धूल नहीं हूँ उड़ जाऊँगा जो
बस यूँ ही घिरते तूफ़ानों में
एक दिन ऐसा भी आएगा
जब लिखेंगे सब अफसानों में

चोर नहीं हूँ जिसने सब लूटा
हूँ थोड़ा किस्मत का कूटा
जो दूर खड़े, जो अपने दूरी रखते हैं 
वो सब कहेंगे अपना अपना 
आजाऊंगा उनकी पहचानों में
धूल नहीं हूँ उड़ जाऊँगा जो
बस यूँ ही घिरते तूफ़ानों में

©Traveling poet 🎠
  #boat
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

जिसकी समझ जितनी वो उतना ही कहता है
लड़ना क्यों?

ईश्वर अल्लाह गुरु भगवान जो हैं वो हैं, नहीं हैं?
लड़ना क्यों?

उसने कह दिया जो वो सच तो नहीं था, या था?
लड़ना क्यों?

पूर्वजों के संस्कार हैं जिसको जितने मिले, ना मिले?
लड़ना क्यों?

तुम उसकी शरण में हो या वो तुम्हारी, तुम हो?
लड़ना क्यों?

वो खुद को नहीं बचा सकता, सकता है?
लड़ना क्यों?

©Traveling poet 🎠 #दोटूक 

#IFPWriting
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

जो राज नहीं भी है वो खोलेगी
ये दुनिया है, बहुत कुछ बोलेगी

पीठ पीछे इनकी हिम्मत अलग है
सामने आते ही पैरों में डोलेगी
ये दुनिया है, बहुत कुछ बोलेगी

खुद की गलतियों को नकाब से ढक
तेरी रोशनीयों में अंधेरा टटोलेगी
ये दुनिया है, बहुत कुछ बोलेगी

जो सोचोगे ज्यादा इनको 'सती'
खुशियों में ज़हर भर भर के घोलेगी
ये दुनिया है, बहुत कुछ बोलेगी

©Traveling poet 🎠 #दोटूक 

#Sky
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

रिश्ते बदल गए,सपने बदल गए
कुछ दूर संग चले, गिरे तो अपने बदल गए

जितने भी पल मिले, उनसे नहीं गिले 
खत जिंदगी को लिखते थे वो सारे जल गए

©Traveling poet 🎠 #दोटूक 

#SunSet
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

जो जल के बिका बस वो ही सोना था
जो जल में बहा उसको तो खोना था 
जो हो गया उसको तो होना था
जो फिर भी चले मंजिल को पाएंगे

राहों में कांटे भी आयेंगे

|iii|

है तुझको कसम तेरे ही सपनों की
जो तुझसे जुड़े हैं उन तेरे अपनों की
रुकना नहीं डरना नहीं थकना नहीं
देखना फिर शिव तेरे बिगड़े काम बनाएंगे


राहों में कांटे भी आयेंगे

|iv|

©Traveling poet 🎠 #motivate #दोटूक 

#baarish
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

राहों में कांटे भी आयेंगे,
जो हारे छांटे भी जायेंगे,
जिस मंजिल की ओर चला है तू
बोते बोते बीज जला है तू 
फल मेहनत के काटे भी जाएंगे 

राहों में कांटे भी आयेंगे

|i|

इम्तहान लेना उसकी आदत
है उसके आगे जीत की दावत
जो कांटों से पार पाएंगे 
दावत जीत की वो ही खायेंगे

राहों में कांटे भी आयेंगे

|ii|

©Traveling poet 🎠 #motivate #दोटूक 

#baarish
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

सुना सुना था सूना सूना
न महसूस किया था सूनापन 
जब तक तू थी सब खिला खिला था
अब बंजर बंजर है उपवन

©Traveling poet 🎠 #alone #दोटूक 

#evening
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

मेरी कहानी उसकी तरह ही थी
जाना तय था चले गए

थोड़ा मन तो था रुकने का अभी
जाना तय था चले गए

©Traveling poet 🎠 #दोटूक 


#RIP_KK
cdce4b6feab40f476a20bb8e1502b70b

Traveling poet 🎠

ऐसा नहीं है कि दिल को चाहत नहीं है
खुद को गिरा लें, बस वो आदत नहीं है

हदों से भी ज्यादा, ना कोई हद है होती
ये बात सच है, कोई बगावत नहीं है 
खुद को गिरा लें, बस वो आदत नहीं है

फैसला जो सुना दे तुझे तेरी हदों का
बड़ी इतनी कोई अदालत नहीं है
खुद को गिरा लें, बस वो आदत नहीं है

उनकी जितनी समझ है वो उतना ही समझे
उनसे दिल को कोई शिकायत नहीं है
खुद को गिरा लें, बस वो आदत नहीं है

©Traveling poet 🎠 #दोटूक 

#Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile