Nojoto: Largest Storytelling Platform
shoheabalam6911
  • 1.2KStories
  • 1.6KFollowers
  • 12.6KLove
    43.1KViews

Shoheb alam shayar jaipuri

thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मेरे घर में तमाम रौनक हो
काश आए हवा मदीने की

मैं भी देखू वो गुंबदे खजरा
काश हाजरी हो वहा कमीने की

तब यकीनन शिफा मिलेगी मुझे
काश मिले मुझको दवा मदीने की

मेरे आका करम इधर भी हो
मैं भी देखूं फिज़ा मदीने की

मैं हु बीमार एक मुद्दत से
मुझको देदो शिफा मदीने की

मैं भी महकू तमाम आलम में
खुशबू देदो ज़रा पसीने की

©Shoheb alam shayar jaipuri #eid_mubarak  शायरी

#eid_mubarak शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White उन दिनों जब मोहब्बत का साथ हुआ करता था
तमाम गजलें तेरे रुखसार पर कहा करता था

वैसे तो बहुत लुकनत थी मेरी जुबान में
पर तेरा नाम बे झिझक लिया करता था

किसिकी झूठी मोहब्बत में शायद तू भूल गई
तुझको पाने का मेरा भी एक ख्वाब हुआ करता था

मोहब्बत के वो हसीन लम्हे याद कर
मैं तेरे लिए कितना बेकरार हुआ करता था

घर के दरों दीवार और दरवाजों से पूछ लो
बस रात दिन तेरा ही इंतजार हुआ करता था

सामने तेरी तस्वीर रख कर तेरी कसम
बस यूं ही हर रोज़ तेरा दीदार हुआ करता था

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #love_qoutes  लव शायरी

#love_qoutes लव शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White ज़रा शौक़ से मेरे जायके को अगर चखा होता
मेरा यकीन कर मैं तेरी ज़ुबान से नही जाता

हमेशा हामेश रहता मैं तेरे दिल के अंदर
मैं कभी तेरे दिल के मकान से नही जाता

फूल बन कर मैं तेरे आस पास ही रहता
मैं चाह कर भी तेरे गुलदान से नही जाता

मुस्कुरा कर अगर जंग में जाने की इज़ाजत दी होती
मेरा वादा था मैं जान से नही जाता

फायदे मंद अगर नही होती तेरे जिस्म के लिए
मैं धूप बन कर कभी आसमान से नही आता

मैंने रट लिया है तुम्हे एक गज़ल की तरहां 
अब तेरा नाम मेरी ज़ुबान से नही जाता

मेरे ज़हन में तुम इस तरहां छा गई हो
अब तेरा ध्यान भी मेरे ध्यान से नही जाता

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #Sad_Status  शेरो शायरी

#Sad_Status शेरो शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मोहब्बत भी मेरे दिल की दहलीज़ पर तब आई
कदर मेरी मोहब्बत की उसकी नजरों में जब कोई नंही 

देने वाले अब मुझको जीने की सलाह देते है
मेरी गुमनाम जिंदगी में जब कोई नहीं

देखने वालो मेरी तनहाई की इंतहा देखो
मेरी तस्वीर में भी मेरे साथ अब कोई नही

जुदा होते हुए जब तक वो मुझे दिखती रही
अफसोस मेरी आंख क्यूं तब तक रोई नही

मोहब्बत के दुश्मनों को सुकून तब तक न मिला
मेरी कीमती मोहब्बत जब तक खोई नही

ख्वाब उसके मेरी आंखों में तब तक आते रहे
हमेशा हमेशा के लिए मेरी आंख जब तक सोई नहीं

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #Sad_shayri  'दर्द भरी शायरी'

#Sad_shayri 'दर्द भरी शायरी'

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White सारा जहांन ढूंढ के बैठा हूं थक के आज
मिलते नही है मुझको तेरे मिजाज़ के

मेरा कही भी नाम लिख्खा नही मिला 
पन्ने उलट के देख लिए तेरी किताब के

आंखों से कत्ल ए आम होता है आज भी
क्या फायदा हुआ बता तेरे हिजाब से

हर सिम्त खुशबुओं से महकती रहोगी तुम
लाया हूं चुन के फूल तेरे हिसाब के

दुपट्टा हवा से उड़ के पेड़ो से क्या लगा
आने लगी है खुशबू तेरी गुलाब से

हर रंगों रूप में मैं दिखता हु लजवाब
मैंने लिए है रंग तेरे शबाब से

हमको बताओ दोस्त ये माजरा है क्या
सूखे फूल निकले है तेरी किताब से

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #love_shayari  शायरी लव

#love_shayari शायरी लव

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तेरे होंटो कि जानम हंसी के लिए
कुछ भी करजाऊंगा इस खुशी के लिए

तू मुझे देख कर मुस्कुराती रहे
इतना काफ़ी है मेरी खुशी के लिए

याद करके तुझे जितना तड़पा हूं मैं
इतना तड़पा नही मैं किसीके लिए

तेरा हंसना भी हो मुस्कुराना भी हो
तेरी खुशियों का कोई ठिकाना न हो

तुझको सब चाहिए जिंदगी के लिए
इतना काफी है मेरी खुशी के लिए

तेरे चेहरे पे रौनक सदा के लिए
चांद तारे भी दूंगा वफा के लिए

फूल भी लाऊंगा सब महकते हुए
तुझको सब दूंगा मैं जिंदगी के लिए

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #love_shayari  शेरो शायरी

#love_shayari शेरो शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मैं इंकलाब अपने खून से लिखूंगा 
मैं इस तरहां वतन से मोहब्बत करूंगा

भारत वतन मुझे जान से ज्यादा अज़ीज़ है
मैं अपने वतन के लिए कुछ भी करूंगा

हमारे पुरखों का खून इसी मिट्टी में है
मैं भी मरकर इसी मिट्टी में मिलूंगा

कभी देखना हो तो चीर कर देखना तुम
मैं भारत कि मोहब्बत हमेशा अपने दिल में रखूंगा

कभी लड़ना पड़ा अपने वतन के लिए
मैं जान हतेली पे रख कर लड़ूंगा 

ये चमन मुझे जान से भी प्यारा है
मैं हमेशा इस चमन में रहूंगा

वतन की मोहब्बत मेरे जिस्म के साथ जाएंगी 
मै कफ़न पर पहले से तिरंगा लिखूंगा

©Shoheb alam shayar jaipuri #happy_independence_day  '15 अगस्त पर शायरी'

#happy_independence_day '15 अगस्त पर शायरी'

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White पहले जैसी तेरे मेरे दरमिया मुलाक़ात नही है
जैसी पहले हुआ करती थी वैसी अब बात नही है

मुझसे मिलने के लिए तुम यहां आ न सको
हमारे शहर में अब इतनी भी बरसात नही है

जिसे सुन कर लोगो के आंसू बहा करते थे
वो कहानी मुझे अब याद नहीं है

वो मुझे भूल जाए और खुश भी रहे
इतनी भी उसकी औकात नही है

अमीर ए शहर के कानो तलक क्यू नहीं जाती 
क्या गरीबों की शिद्दत भरी फ़रियाद नही है

उसको मेरी मोहब्बत का अहसास क्यूं नही होता
क्या मेरा दिल उसके लिए बेताब नही है 

रात के किसी पहर में तुमको याद न किया हो
एक भी मेरी जिंदगी में ऐसी रात नही है

हा तुम चाहो तो ये भी कह सकती
आलम अब तुम्मे पहले जैसी बात नही है

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #sad_shayari
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White 
मोहब्बत भी एक इबादत की तरहां है
मोहब्बत हुई समझो इबादत हो गई

तेरी नज़रों ने मुझे जी भर के देख लिया
मैं भी खुश हुआ तेरी भी मुकम्मल जियारत हो गई

मुझे जब पता चला बिछड़ना लिखा है किस्मत में
ऐन उसी वक्त तुमसे मोहब्बत हो गई

ज़रूरत ए छोड़ने को तब कहा लोगो ने
जब तुम मेरी ज़रूरत हो गई

जब चाहती हो मेरा दिल तोड़ देती हो 
नजाने क्या तुमको मुझसे शिकायत हो है

तुमने कहा था कभी शायद हमे बिछड़ना है
तुम्हारी ये बात भी अब हक़ीक़त हो गई

खौफ बिछने का जब से इस दिल में आया है
तभी से नासाज मेरी तबियत हो गई

तेरी छुअन से चलती है सांसे मेरी
इन सांसों को तेरे जिस्म कि आदत हो गई

अब कहा ढूढने जाए उस अजनबी को
आलम को जिस अजनबी से मोहब्बत हो गई

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #love_shayari
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तुम्हे देखने को मेरे दिल में अरमां जगा है
लेकिन आज फिर तेरे घर की खिड़की में पर्दा लगा है

काश फिर वो अचानक कही से आजाए 
आज फिर मेरे गांव में मेला लगा है

मुझसे बिना मिले वो अचानक चली गई
आज फिर मेरे दिल को धक्का लगा है

पुराने दोस्त से मेरी मुलाक़ात हो गई
आज सारा दिन मुझे अच्छा लगा है

चखा तो कई बार मैने लेकिन
सब्र का फल आज मुझे मीठा लगा है

मेरे दिल को आज पूरा छलनी कर गया
जो लफ्ज़ अपनी जुबां से तुमने कहा है

इतना तो किसी को मैने चाहा ही नही
प्यार जितना मैंने तुमसे किया है

मैं अंदर से फिर उदास हो गया
आज फिर आलम मुझे सदमा लगा है

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #rainy_season
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile