Nojoto: Largest Storytelling Platform
shoheabalam6911
  • 1.2KStories
  • 1.6KFollowers
  • 12.7KLove
    43.1KViews

Shoheb alam shayar jaipuri

thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White ज़हन उलझनों में था आप फिरभी याद आ गए
जब याद आए तो आंसू भी बेहिसाब आ गए

अचानक तेरी तस्वीर देख कर
दोस्त तेरे अहसान सभी याद आ गए

राजस्थान की सभी यादों को छोड़ कर
हमने सुना है आप अभी हैदराबाद आ गए

अब यक़ीनन आएगी खुशबू मेरे हाथों में
अब हाथों में मेरे भी गुलाब आ गए

अब खुशबुओं से महकते हांथ मिलाऊं किस्से
दोस्त सारे किस्मत में अभी खराब आ गए

खुदा कि रहमते घर में क्यूं न हो 
घर में मेहमान सभी लाजवाब आ गए

तबियत उसी दिन मेरी ठीक हो जानी है
जिस दिन वो सामने मेरे बेनक़ाब आ गए

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  दोस्ती शायरी

#love_shayari दोस्ती शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White एतबार मोहब्बत का जिस पर भी किया
मोहब्बत उसकी ही बे असर निकली

उसकी याद इस्क़दर ज़हन पर भारी थी
नींद की गोली भी बे असर निकली

बड़ी मुश्किल से वफ़ा दार लड़की मिली थी मुझे
हाए अफसोस जिंदगी उसकी भी मुख्तसर निकली

देखते रह गए सब उसकी आंखों को
नक़ाब ओढ़े हुए वो लड़की जिधर जिधर निकली

देखना था ताज महल जिस शहजादी को
अफसोस हयात उसकी भी मुख्तसर निकली

खुशबुएं फैल गई हवाओं में
ज़ुल्फ़ लहराए हुए वो जिधर निकली

लोग कहते थे जिसे साथ छोड़ जाएगी 
मगर वो लड़की तो अच्छी हमसफर निकली

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शेरो शायरी

#love_shayari शेरो शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मोहब्बत की राह में वफ़ा चाहिए थी
यानी तुम्हारे दिल में जगहा चाहिए थी

कही मिलती हो तो बता दो मुझे
उदासीयों की मुझको दवा चाहिए थी

मुझे रहना है तुम्हारी आंखों में हमेशा कैद
इस लिए उम्र भर की मुझको सज़ा चाहिए थी

जिंदगी तुम्पर वारने के लिए हाज़िर हु
तुम कहो मेरी जान तुमको कब और कहां चाहिए थी

मेरी बेचैन तबियत के सुकून के लिए बस
तेरे दामन की ठंडी हवा चाहिए थी

तेरी इज्जत मेरी नजरों में हमेशा बनी रहे
आलम को बस इतनी वफ़ा चाहिए थी

बाकी तो सब खैरियत है दोस्त 
बस आपकी थोड़ी दुआ चाहिए थी

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes  दोस्त शायरी

#sad_quotes दोस्त शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White दिल के तमाम ज़ख्म हथेली पर आ गए
अब देख कर बता कौन सा तूने दिया मुझे

हर ज़ख्म पर है नाम तेरा लिखा हुआ
कैसे कहूं मैं कौन सा तूने दिया मुझे

आए कई मगर ये हक़ किसीको नहीं दिया
अहसान मान खुदको छूने दिया तुझे

सबके दिलों को यूंही तू तोड़ती रहे
ये हक़ ऐ बेवफ़ा किसने दिया तुझे

जिंदगी के किसी मोड़ पर कोई तुझको भी रुलाए
इस वास्ते भी जिंदा रहने दिया तुझे

कैसा तेरा किरदार है ये देखले सभी
इस वास्ते भी गलत सलत कहने दिया तुझे

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White बिना मां के मुझे जीना कहां आसान लगता है
बिना मां के ये घर मुझको बहुत वीरान लगता है

मेरी मां से मेरे घर में उजाला ही उजाला था
हजारों रौनक़े घर में समा पुरनूर वाला था

मुझे है याद बचपन में मुझे मां चांद कहती थी
मेरी मां देख तेरा चांद अब वीरान लगता है

तेरे चेहरे की ज़ियारत मां मुझे आराम देती थी
दुआएं हर मुसीबत में हमारे काम देती थी

मेरे सर पे दुआओं का तेरे जब हाथ रहता है
 मां तेरे हाथों की बरकत से हमारा काम बनता है

बिना मां के मुझे जीना कहां आसान लगता है
बिना मां के ये घर मुझको बहुत वीरान लगता है

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_shayari  शायरी

#sad_shayari शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

लिखने का शौक़ था सो लिख रहे है हम
एक दोस्त को अपनी वफ़ा लिख रहे है हम

सिगरट के कश मे मज़ा दोस्तो से था
अब दोस्त नहीं तो सिगरट भी कहा पी रहे हम

दोस्त तेरे बिना तो सांस भी चलती नहीं है अब
बस देखने को लग रहा है हां जी रहे हम

चाय में चाहत दोस्त तेरी दोस्ती से थी
अब देख चाहत के बिना चाय कहां पी रहे है हम

ऐ यार तुमने यार की ख़बर तक भी नहीं ली
तन्हाई की ज़द में यार कहा जी रहे है हम

तसल्ली को मेरे दोस्त तेरा हाथ भी नहीं
अब खुद ही अपने ज़ख्म यहां सी रहे है हम

अब क्या सुनाए हाल ऐ दोस्त आपको
आपके बग़ैर दोस्त बस जी रहे है हम

©Shoheb alam shayar jaipuri  दोस्ती शायरी

दोस्ती शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तेरे दीदार की हसरत लिए हम आज आए है
तुम्हे कुछ प्यार के नगमे सुनाने आज आए है

हमे मालूम है तुमको मोहब्बत अब नही मुझसे
मगर वो प्यार के किस्से सुनाने आज आए है

ज़रा इन पर नज़र डालो तुम्हारे ही लिखे है ये
इन्हे पड़ लो ये खत सारे हम अपने साथ लाए है

अभी क्या याद है तुमको वो कॉलेज के जमाने भी
मोहब्बत प्यार की बाते वो दिन अपने पुराने भी

इधर देखो किताबो पर तुम्हारा नाम लिख्खा है
ये मोहब्बत की सभी यादें हम अपने साथ लाए है

अगर मुझसे मोहब्बत थी तो मुझको छोड़ क्यूं डाला
मेरे नाज़ुक से दिल को तुमने तोड़ क्यूं डाला

इसी टूटे हुए दिल का लहू तुमको दिखाना था
इसी दिल के सभी टुकड़े हम अपने साथ लाए है

मेरे दिल को दुखाने का नतीजा क्या मिला तुमको
मुझे इतना रुलाने का सिला अब क्या मिला तुमको

मेरी ये जिंदगी में अंधेरा कर के क्या तुमने
बताओ क्या तुम्हारे भी सितारे जगमगाए है

तेरे दीदार की हसरत लिए हम आज आए है
तुम्हे कुछ प्यार के नगमे सुनाने आज आए है

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White 
सफर मोहब्बत का नाकाम हो गया
इस दिल का बहुत नुकसान हो गया 

अब किसी चीज़ की मेरे पास कोई कमी नहीं
मेरे उदास रहने का बहुत सामान हो गया

अब किस्से तज़कीरा करे ईमानदारी का
यहां तो सार शहर बईमान हो गया

उसी ने फायदा उठाया मेरी बेबसी का
जो मेरा कभी हमराज हो गया 

उसने कभी भी पलट कर मनाया ही नही
मैं कभी जिससे भी नाराज़ हो गया

मैं अपनी हिम्मत से उठ कर बैठ क्या गया
लोग समझने लगे तबियत में आराम हो गया

आप का इस तरहां का रवैया देख कर
मैं सच में बहुत हैरान हो गया

ये सिर्फ तसल्ली देने के लिए काफी नही
जो होना था वो नुकसान हो गया

आप को इस बात से क्या गरज 
मेरा मोहब्बत में नुक्सान हो गया

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes  शायरी दर्द

#sad_quotes शायरी दर्द

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White ऐ जिंदगी तूभी मज़ाक करती है
मज़ा जीने का मेरे खराब करती है

कभी मोहब्बत में मुब्तिला करती है मुझे
कभी मोहब्बत को मेरे लिए अजाब करती है

नजाने क्या चाहती है ये जिंदगी मुझसे
नजाने कौन सा मुझसे हिसाब करती है

कभी रुलाती है बेपनाह मुझे ये जिंदगी
कभी हंसा कर उदास करती है

कभी लगाती है लत गुनाहों की 
फिर जिंदगी बे नक़ाब करती है

ऐ जीने वालों जरा होशियार रहो
ये जिंदगी जीना हराम करती है

सांसे तो देती है ये जिंदगी मुझको
फिर उन्हीं सांसों को बेकरार करती है

कभी मिलेगी तो पूछूंगा उससे
ऐ जिंदगी तू क्यूं मज़ाक करती है

©Shoheb alam shayar jaipuri #GoodNight  शेरो शायरी

#GoodNight शेरो शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White आंखों से ख्वाब के रिश्ते नही रहे
यानी के मेरा ख़्वाब अधूरा ही रह गया

रिश्तों को उम्र भर जो सदा तोड़ता रहा
अंजाम ये हुआ के वो अकेला ही रह गया

आंखो का मेरी कोई तो अब तजकिरा करो
आंखों का मेरे इश्क अधुरा ही रह गया

ऐसा नहीं के खत मैं कभी लिख नही सका
इंकार जब मिला तो खत अधूरा ही रह गया

अंजाम मेरी मोहब्बत का अब देखिए जनाब
किताबो में मेरी फूल बस सूखा ही रह गया

तोहमत अब उसको दे के भी फायदा है क्या
किस्मत का तारा जब मेरी डूबा ही रह गया

मोहब्बत का रंग मेरी चढ़ता भी क्यूं भला
हर रंग मेरी मोहब्बत जब फीका ही रह गया

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile