Nojoto: Largest Storytelling Platform
shishpalchauhan2058
  • 389Stories
  • 46Followers
  • 5.5KLove
    28.5KViews

Shishpal Chauhan

# 👌💥संघर्ष ही जीवनहै ♥️✍️#

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White उम्मीद लगाए खड़े हैं,
इस दुनिया में बेदर्द लोग बड़े हैं।
क्या होगा इस रात के अंधेरे में 
किसी को पता नहीं है,
धक धक हो रही सीने में 
ऐसे लगता है जैसे जान शरीर में नहीं है।
आंखें तक रही है
इक रोशनी के लिए,
जान शरीर से निकली जा रही है 
 दीदार उनका बिना किए।
वो अपनी जिद पर अड़े हैं,
अरमान हजारों दिल में दबे पड़े हैं।
आ जाओ अब और ना सताओ
वरना हम दुनिया छोड़ कर चले हैं,
झलक एक बार दिखाओ
हम दिल तुम पर वार चुके हैं।।

©Shishpal Chauhan #हारा हुआ दिल

#हारा हुआ दिल #कविता

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White "गोवर्धन पूजा और दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं "
भगवान श्री कृष्ण की कृपा सब पर बनी रहे,
अन्याय कोई भी न सहे।
सबका सम्मान करें,
चरणों में श्री कृष्णा के ध्यान धरें।
सभी धर्मों का सम्मान हो,
ना किसी का अपमान हो।

©Shishpal Chauhan #happy_diwali
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

आजकल का बेटा नशे का आदी,
ऐसे में बच्चों की कैसे  होगी शादी।
नशा है घर की बर्बादी, शादी नहीं तो कैसे बढ़ेगी आबादी।
ले बैठा आदमी को चिट्टा, घर-परिवार को रहती हरदम चिंता।
कैसे आगे वंश बढ़ पाएगा,
उम्र से पहले ही मौत को गले लगाएगा।
मातम फिर घर में पसर जाएगा,
पिता कैसे अकाल मृत्यु को भूल पाएगा।
आजकल की युवा पीढ़ी, जिसने पकड़ ली है गलत सीढ़ी।
मरने के लिए है उतारू, पीते हैं चाहे ढोला हो या मारू।
गलियों की खाक छानते फिरते, लाज-शर्म से वे नहीं डरते।
रिश्ते-नाते सब भूल जाता है, 
गलत कृत्य करने से भी डरता है।
स्मैक हो या अम्ल, अभी शुरू कर दो उस पर अमल।
वरना असमय मृत्यु के मुंह में चले जाओगे,
हीरा-सा जीवन गंवाओगे ।
इसलिए चौहान सर करते हैं सबसे  अनुरोध,
इस्तेमाल करो अपना बोध।
नशा दूर भगाना है, जीवन को बचाना है।
खुशियां लेकर आना है, अपना जीवन सफल बनाना है।
मानव जीवन दुबारा न पाओगे, 
वादा करें अपने माता-पिता का दिल नहीं दिखाओगे।

©Shishpal Chauhan "नशा"

"नशा" #कविता

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White अ दिल दुनिया बड़ी खराब है 
किसकी तलाश है,
यहां कोई नहीं अपना
ये जमाना बड़ा बदमाश है।
अ दिल कोई नहीं है
आंसू देखने वाला,
मत अश्रु बहा
पी जा अमृत का प्याला बनाकर 
कोई नहीं आंसू पोंछने वाला।

©Shishpal Chauhan #love_shayari
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White सबके अन्न धन से भंडार भरे रहे,
मां लक्ष्मी की अपार कृपा सब पर बनी रहे।
सब लोग सुखी रहे,
दुखी कोई न रहे।
सच्चे मन से ईश्वर का ध्यान धरें,
बुरे कर्म करने से डरें।
सुख शांति का आह्वान करें,
अपनी वाणी से ना किसी को आहत करें।
वैर भाव और झगड़ों से दूर रहें,
लाचार और गरीबों को दान करें।

"सभी को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं"
"खुशियों के दीप जलाएं "

©Shishpal Chauhan #Dhanteras
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White ये काली अंधेरी रातें,
याद आती हैं वो बातें।
ये अकेलापन और तन्हाई,
दुखता दिल और उनकी जुदाई।
बड़ा तड़फाती है।।
ये सुनसान-सा वीराना,
आओ छेड़े कोई नया तराना।
बड़ा ये बेदर्द जमाना,
अब तो आ जाओ मत बनाओ बहाना।
छुप-छुपकर आंसू बहाना,
करवटें बदलते-बदलते रात बीत जाना।
बड़ा तड़फाती है।।

©Shishpal Chauhan #तन्हा दिल
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है,
आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है।
आओ अपने अंदर छुपी बुराई का अंत करें,
समाज में एक नया आयाम स्थापित करें।
अपने अंदर की बुराइयों का दहन करें,
जीवन में सफलताओं को ग्रहण करें।

©Shishpal Chauhan #Dussehra
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

जय मां शेरों वाली,
सबके दुख हरने वाली।
जीवन सबको देने वाली,
करती सबकी रखवाली।
तेरा वार न जाए कभी खाली,
सुधा रस बरसाने वाली।
तेरी लीला अजब निराली,
तू चाहे तो सबकी मन जाए दीवाली।
अन्न धन का भंडार भरने वाली,
तेरे दर से न जाए कोई खाली।

🙏🏻🙏🏻💌💌🌼🌻

©Shishpal Chauhan #navratri
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White "लाल बहादुर शास्त्री 
और 
गांधी जयंती 
की ढेर सारी शुभकामनाएं।।"

©Shishpal Chauhan #लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti

#लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti #विचार

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White जीवन बड़ा अनमोल है,
माना कि धरती गोल है।
परिवार में आपका अहम रोल है,
अमूल्य मानव के बोल है।
जिंदगी से यूं हारा नहीं करते,
रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते।
रास्ता बड़ा कठिन है 
यूं तूफानों से डरा नहीं करते,
रात के बाद दिन है
यूं अंधेरों से डरा नहीं करते।
जो हारकर बैठ जाए
वे मानव कहलाया नहीं करते,
दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए
वे इंसान कहलाया नहीं करते।

©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते

#यूं हार माना नहीं करते #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile