Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2868538402
  • 13Stories
  • 25Followers
  • 78Love
    9Views

बेज़ार परिंदा

19 years, Physics student (it's my life), writing isn't just a hobby, it's a mirror of your inner self, मुझे शायर कहलाने की कोई चाह नहीं, बस उस मेरा संदेस पहुँच जाये यही काफ़ी है। Music lover (flute player)

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

जब छोटे थे तब सिर्फ़ गोरा रंग भाता था, 

जैसे जैसे बड़े हुए साँवले रंग से इश्क़ हो गया......
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

जब छोटे थे तब सिर्फ़ गोरा रंग भाता था, 

जैसे जैसे बड़े हुए साँवले रंग से इश्क़ हो गया......
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

#tereliye
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

खामोशी से सब कुछ कहना चाहता हूँ सुनने तो आओ कभी, 

सारी खुशियाँ आ जायेंगी सामने चुनने तो आओ कभी, 

मेरी तो ख्वाबों की रियासत लूट चुकी दो बरसात पहले........ 

खुदके अंधेरे में फँसा हूँ कबसे हाथ पकड़ने तो आओ कभी...

cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

आज बैठेंगे कुछ बातें करेंगे खुद से, 
 कितने सच बताए और कितने झूठ छुपाएँ हैं तुझसे, 
 कुछ राज़ो की  पोटली  बांधी थी तुम्हें देने को, 
 कहीं रह तो नहीं गई यादों की  कोठरी में भूल से, 
 पूछने है कुछ सवाल जो बकाए थे बहुत वक्त से, 
 खुद से अगर नहीं मिले तो फिर पूछेंगे तुझसे,
 कि जो ये निश्छल अडीग  रिश्ता है हमारा, 
 टूटेगा तो नहीं अगर कुछ पूछ लूंगा तुझसे? 
 हां माना कि मोहब्बत बहुत है तेरी रूह से, 
 अगर जिस्म की बात की तो रुठ तो नहीं जाओगी मुझसे? 
 कि जो ये कोमल पंखुड़ी सरीख  होठ है तेरे, 
 उन पर पड़ी ओंस की बूंदों का जाम मिल सकता है तुझ से? 
 कि जो वो सवालों के दाग लगाएं हैं लोगों ने तुझ पर, 
 उन्हें मिटाने को फिर एक बार मिल सकते हो मुझसे? 
 कि जो वह कुछ  जवाब  फसा दिए थे बालों में तुम ने, 
 उन्हें सुलझाने  की इजाज़त मिल सकती है क्या तुमसे? 
 मरने मारने की बात तो बहुतों ने की होगी तुमसे, 
 पर एक दूसरे के लिए जीने का वादा कर सकती हो मुझसे?
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

यूँ तो कोई बुराई नहीं दोबारा मुहब्बत करने में, 

पर अर्थी जल जाने पर राख जलाने का का फ़ायदा.........
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

हर सवेरे मुझमें तुम जागती हो, 
फिर दिन भर मेरे साथ भागती हो, 
कभी भूख बनके आधी रात को जगाती हो, 
कभी नींद बनके भरी दोपहर में सुलाती हो, 
दुख में मेरे साथ बैठ रोने लगती हो, 
ख़ुशी में गुदगुदा कर और हॅसाती हो, 
हम सिर्फ़ कहने को दूर हैं।

कभी लट बनकर परेशान करती हो, 
कभी उंगली बनकर शांत भी करती हो, 
हाँ गुस्से से कभी-2 बौखलाती भी हो, 
लेकिन कूछ मीठा खाने की ज़िद्द भी करती हो, 
हर जाड़े में जुकाम बन बड़ा सताती हो, 
फिर काढा बनके ठीक भी तुम ही करती हो, 
हम सिर्फ़ कहने को दूर हैं। 

वादा करो की मेरे साथ जगोगी मेरे साथ थकोगी, 
वादा करो कि मेरे साथ पिटोगी मेरे साथ हसोगी, 
ये दूरियाँ तो बस जिस्मानी है मेरे लिेये, 
वादा करो कि मुझमें ही जियोगी मेरे साथ मरोगी।
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

अजीब कहानी है आजकल के इश्क़ की, 
बातों से शुरू हो जाती है, 
और बिस्तर पर ख़तम हो जाती है। #nojoto     #modernlove
#lustorlove    #adultquotes
#purestlove
cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

Love and Hate आओ आज ज़रा कुछ सौदे की बात करतें हैं, 
इस बार तुम मुहब्बत करना हम नफ़रत करतें हैं,

cf10bcc989ec52b1893b4a8446e23a84

बेज़ार परिंदा

मिले अगर ख़ुदा तो बस इक सवाल करना है, 

मुहब्बत करने का चालान अभी और कब तक भरना है। #nojoto     #hindilove
#urdu_shayari   
#twoliners     #sufi_ishq
#onesidedlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile