Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindtanwar3142
  • 86Stories
  • 16Followers
  • 833Love
    95.0KViews

Stoic Arvind

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

आने वाले बदलाव की कल्पना मात्र से ही                               
                           जो दुःख दर्द हमारे मन के अंदर पनप रहे हैं 
कल्पना के इस दुष्प्रभाव से बचने का एकमात्र एक ही उपाए है 
   
हरी चिन्तन के साथ अपने कर्मों में लगे रहना 
   हमें अंदाजा भी नहीं लगेगा और हम बदलाव में ढल चुके होंगे

©Stoic Arvind #Krishna
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

White हमारी अपनी खुद के प्रति क्या जिम्मेदारी है    
ये अक्सर हम तब भूलते हैं जब ऊपर वाला हमें बहुत सी      
                            ज़िम्मेदारियां निभाने के काबिल बना देता है 
बस यही भूल हमारे सुकुन चित्त शान्ति को भंग कर देती है         
                   और हमें लगता है कि ये दूसरों की वजह से हो रहा है 
परंतु गलती हमारी खुद की है कि हमने खुद पर ध्यान देना छोड़ दिया

©Stoic Arvind
  #engineers_day
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

जिम्मेदारियों को बोझ समझकर टेंशन में नहीं जीने का 

क्योंकि ऐसे बहुतों के अंतिम संस्कार में शामिल हो चूके हैं 
जिनको लगता था कि उनके बाद उनके परिवार का क्या होगा 
और कुछ की तो खुद अपने हाथों से कपाल क्रिया कर चूके हैं 

सब हो रहा है , क्योंकि ऊपरवाले ने जिसे धरती पर जन्म दिया है 
उसके लिए  वयवस्था करवाना भी उसका ही काम है 
              इसलिए चिंता नहीं चिन्तन करो ऊपरवाले का

©Stoic Arvind
  #BoneFire
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

Black     जब भी तुम्हारे जीवन में कोई नया परिवर्तन आना होगा
              पहले तुम्हारा खुद की ही पुरानी जीवनशैली से मोह टूटेगा 
फिर जैसे ही तुम मोह टूटने का दर्द महसूस करोगे तो
                               तुम दर्द की दवा की खोज में निकल जाओगे
       और वही से जीवन में एक नया परिवर्तन आ जायेगा

©Stoic Arvind
  #Thinking
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

शिवजी भी सोचते होंगे कैसी कलयुग लीला है नारायण की      
                ये लोग पहाड़ों पर भी शांति से ध्यान नहीं करने देते 

पहले लोग मेरा ध्यान करके मुझसे कुछ पाना चाहते थे      
            और आज ये मेरा ध्यान भंग करने में कोई कमी नहीं छोड़ते

©Stoic Arvind
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

White                  PEACE OF MIND / SILENCE 
लोग ही लोग हैं चारों ओर
Contacts भरे पड़े हैं फोन में
किसी से फालतू बात करने का मन करता ही नहीं 
मनोरंजन के साधनों की कोई कमी नहीं
पंरतु मेरा दिल है कि कहीं लगता ही नहीं
झूठी ' हवा हवाई बातें' अब मन को नहीं भाती
नशे पते से भी मन अब ऊब गया 
ऊपरवाले के ध्यान के अलावा
मुझे कुछ अच्छा लगता नहीं

©Stoic Arvind #Hope
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

मांगी है गर तूने मिन्नतें बजरंगी से यहां तक आने के लिए
                        तो क्यों सोचता है कि जीवन में संघर्ष ज्यादा है।
गर थमा ही दी है डोर जीवन की उसके हाथ में             
                         तो क्यों सोचता है कि जीवन में संघर्ष ज्यादा है।।

©Stoic Arvind #Hanuman
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

जय श्री राम

जय श्री राम #wishes

cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

कुछ हासिल करने की राह में चलता हर इंसान                                 
                                     अपनी खुद की कहानी में संघर्ष से लड़ रहा है
गर ऐसों लोगों में आपसी नोक झोंक हो भी जाए तो                         
                                वो ignore करके आगे जीवन में आगे बढ़ जाते हैं 
 क्योंकि आपस में एक दूजे को प्रतिद्वंदी मान लड़ना शुरू कर दिया तो   
         खुद से खुद की जंग बंद हो जाएगी, भटकाव आ जाएगा

©Stoic Arvind
  #longdrive
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

जब रास्ते की परिस्थितियां विपरीत हों तो                                        
                                धैर्य और सहनशीलता ही एकमात्र साधन हैं जो
राहगीर को फिजूल के झगडों और                                                   
                                             resources की बर्बादी से बचा सकते हैं 

( विचार लागू सिर्फ उनपर है जो राहगीर हैं, जिन्होंने उन परिस्थितियों को
  अपनी lifestyle समझ लिया उनके लिए तो वही युद्धभूमि है,
                  साम-दाम-दण्ड-भेद से लाभ लेना ही उनके लिए सर्वोपरि है )

©Stoic Arvind
  #retro
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile