Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravkumar0799
  • 26Stories
  • 4.8KFollowers
  • 179Love
    0Views

Gaurav Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

वापस जाना है!!
कैसी कहानि, कौनसा फसाना, क्या है? जो तुमको बताना है,
लड़ रहा हूँ एक मूद्दत से अब थक गया हूँ,
अब वापस जाना है।
मां के हाथों से कुछ निवाले,
पापा के पास बैठकर कुछ पल बतियाना है, 
इस शहर में बेजान शोर मचा है, 
कि अब वापस जाना है। 
वो खेत, वो बाग, वो तालाब
सबसे मिलकर थोड़ा सुकून पाना है,
इस पत्थर शहर कि तंग गलियों में फंसा हूँ, 
कि अब वापस जाना है। #CannotLeave
d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

तु खुद में ही समशीर है,
ठहरे नहीं वो नीर है,
रस्ते तेरे तु खुद बना,
रूकना नहीं ये जान जा,
गर कोई तेरे साथ ना हो,
थामे तुझे वो हाथ ना हो,
जो सीप में रहकर भी सच्चा,
तु खुद को मोती बना,
दे खुद को थोड़ा वक्त तु.......
d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

दे खुद को थोड़ा वक्त तु,
कुछ संभल कर कर रक्स तु,
हर चोट पर तु उठ जरा,
तेरा हूनर क्या दिखा जरा,
वक्त से नजर मिला जरा,
मुश्किल है दौर मैं जानता हूं,
कुछ हौसलों को जगा जरा,
गर हार कर तु बिखरे कहीं,
रोशनी चमके वहीं,
ऐसा कुंदन बन जा जरा।
d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

धर्म सत्ता में बंट गये हम इन राजनितिक गलयारों में, 
मानवता कहीं छुट गयी है विकट - विषम अंधियारों में।
आंख मूंद कर बैठै हम हैं, क्षणिक मुग्धता के आभास में,
गिध हमारे ह्दय नोच रहे धर्म गुरुओं की पोशाक में।
कभी तवरेज, कभी अमन बस नाम बदल रहे हैं प्यारों,
इन्सानियत तो कब मर गई पाखंड धर्म - मजहब कि दिवारों में।
क्या छोड़ कर जा रहे हम अपने नौनिहालों में, खाने में भी अलग
कर दिया बंगाल के सत्ताधारो ने।
150 तो अभी मारे हैं बिहार और केंद्र सरकारों ने, 
फिर भी हम चेत ना रहे लगे हैं बिष भरमाने में।
छोटी - छोटी बेटीयां के भी हम श्मशान बना रहे हैं,
इस जहर को घोल - घोल कर ऐसे हैवान बना रहे हैं।
मिलकर रहना, साथ में जीना यही हर धर्म ने सिखलाया है, 
बिना अपराध किसी को मारो यह ज्ञान कहां से आया है। 
उम्मीदें कम हैं फिर भी एक छोटी सी लो जला रहा हूँ,
कुछ इन्सान बनकर भी सोचो इसलिए बतला रहा हूँ।
गर बच गयी हो कुछ शर्म - हया, तो अब ये काम न करना,
अपने धर्म - मजहब को यारों अब बदनाम ना करना। एक कोशिश

एक कोशिश

d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

 हवा खराब करती तेरे शहर की दिवारे ए दिल्ली, बदनाम तु गांव के किसानों को करती है।

हवा खराब करती तेरे शहर की दिवारे ए दिल्ली, बदनाम तु गांव के किसानों को करती है।

d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

हमे मालुम है कि वो अब किसी और के है,
पर उल्फते - इश्क को आज भी उसका इन्तजार है।
जानते हैं नहीं आना अब इन राहों पर उनको,
पर फिर भी दिल बेकरार है शायद यही सच्चा प्यार है।

Kumar इश्क और दिल

इश्क और दिल

d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

किसी ने हमसे पूछा कि-
 "सोचिए तो रो कर रुला कर क्या मिला, दास्ताने - दिल सुना कर क्या मिला" 


जबाब कुछ ऐसा आया - 
"शमा की चाह में जुगनू कि तरह खुद को जला बैठे , उसको यकीं है हमपर ये भरम था हमको, बस इसलिए हाल - ए - सुना बैठे।" इश्क और दिल

इश्क और दिल

d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

22 दिन ! 16 लाख रुपये का बिल ! फोर्टिस  अस्पताल गुरुगांव ! 83 डाक्टर की टीम ! आठ साल का बच्चा जिसको डेंगू था ! फिर भी बच्चे की म्रत्यु हो गई !
अब मेरे दो सवाल है..... 
भारतीय सरकारों को क्या सिर्फ टैक्स और सब्सिडी छुड़ाने से मतलब है (सब्सिडी केवल जनता छोड़ती है, नेता नहीं) या जनता के मूलभूत सुविधाओं के दो क्षेत्र
 1.ईलाज 2. शिक्षा
 दोनों के इस अंध व्यवसायिकरण  का कुछ उपाय है? 
सारे देश ने बंगाल में हुई डॉक्टर के साथ हिंसा का उनके साथ मिलकर विरोध किया जो सरहानीय है और मैं किसी भी तरह से उस हिंसा के साथ नहीं हूँ।
परन्तु क्या अब डॉक्टर इन माता-पिता का साथ देंगे जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया है?
और यह सरकारी अफसरों तथा सरकार के लिए कि अगर आपको उपाय ना सूझे तो मुझसे या किसी भी सामान्य नागरिक से पूछ लिजिएगा क्योंकि इसके उपाय बहूत आसान है। 😡😡😡 #एक सवाल

अगर आप लगे कि सवाल जायज है तो अपने - अपने तरीको से सबसे पूछना।

#एक सवाल अगर आप लगे कि सवाल जायज है तो अपने - अपने तरीको से सबसे पूछना।

d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

जिस लगन से संसद में'' जय श्रीराम " और "अल्लाह हु अकबर "कहा गया गर उसके आधी लगन भी मुजफ्फरपुर में लगी होती तो शायद वो 145 बच्चे जीवित होते..... 😞😡😡😞😡😡 #BiharMedicalApathy #BiharEncephalitisDeaths #PMModi
d0d31b627b8589a24f27ed785c9bed6f

Gaurav Kumar

आपका क्रोध जायजा है परन्तु मैं आपकी एक बात से सहमत नहीं हूं के हम इसे भूल जाएं। क्या यह गलति केवल सरकार की ही है क्या प्रशासकीय अधिकारियों की ये जिम्मेदारी नहीं थी कि इसे सज्ञान में लेः। 
और क्या यह देश चुप रहेगा? #NarendraModi #PMModi #BiharMedicalApathy
#एक सवाल

आपका क्रोध जायजा है परन्तु मैं आपकी एक बात से सहमत नहीं हूं के हम इसे भूल जाएं। क्या यह गलति केवल सरकार की ही है क्या प्रशासकीय अधिकारियों की ये जिम्मेदारी नहीं थी कि इसे सज्ञान में लेः। और क्या यह देश चुप रहेगा? #NarendraModi #pmmodi #BiharMedicalApathy #एक सवाल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile